10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Election खत्म। अब UP CM कौन होगा? इस बात पर बहुत ही संस्पेंस बना हुआ था। इतने में Manoj Sinha का नाम उछला, लेकिन लोग अंदर ही Yogi Adityanath को अपना CM के रूप में देख रहे थे, क्योंकि वे एक हिन्दुत्वादी होने के साथ उन्हें जोरदार राजनीति समर्थन प्राप्त है।
आखिर BJP Central Summit ने भी इसे माना और Left Hand Kaishav Maury और Right Hand Dinesh Sharma के साथ उनके नाम पर मुहर लगा ही दिया।
19 साल की उम्र में घर-बार छोड़कर इतने बुलंदियों पर पहुँचना कभी easy ना था, फिर कैसे Yogi Adityanath ने ये सब पाया ?
अब आप इस Hindi Biography से Yogi Adityanath की कहानी जानेंगे
Yogi Adityanath (UP CM)Wiki
Parents
UP के नए CM Yogi Adityanath का जन्म उत्तराखंड के पूरी गढ़वाल जिले के पंचूर गाँव के गढ़वाली राजपूत फैमिली में हुआ था। उनका असली नाम अजय सिंह बिष्ट है।
उनके माँ गृहणी है और उनके पिता रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है।
Education & Childhood
उनकी स्कूली शिक्षा गाँव में ही हुई और गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मेथ्स में MSC किया।
सन्यासी रूप
बाद वे गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने के लिए गोरखपुर आ गए। यहाँ उन्हें महंत अवैद्यनाथ की सानिध्य में रहने का मौका मिला।
जिसके कारण उनपर हिन्दुत्ववादी विचारधारा का ज़ोर-दार असर पड़ा और वे मात्र 19 साल में घर को सदा के लिए छोड़ कर सन्यास गृहन कर लिया।
जिसके बाद उनका नामकरण किया गया और उन्हें योगी अदित्यानाथ नाम दिया गया।
अजय सिंह से बने योगी अदित्यानाथ ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए हिन्दू संरक्षण के लिए हिन्दू युवा वाहिनी संगठन बनाया। जिसके द्वारा उन्होंने धर्मपरिवर्तन और लव जिहाद के खिलाफ जोरदार मुहिम चलाई, जिसके चलते संगठन में उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा था।
Political Career
इसलिए उन्हें महंत अवैद्यनाथ ने अपना उतराधिकारी घोषित किया। योगी ने जल्द ही मात्र 26 साल की उम्र गोरखपुर से सांसद बनकर इस निर्णय को 100% सही साबित किया।
योगी अपने बेबाक और तेज तर्रार छबि के लिए जाने जाते है, लेकिन एक बार ऐसा भी समय आया। जब वे पुलिश के प्रताड़णा से संसद में रो पड़े थे। ये वाक्या 2007 में घटी थी।
इसी तरह 2008 में उनपर आजमगढ़ में जानलेवा हमला हुआ। लेकिन वे बच निकले।
पर योगी कभी रुके नहीं, पार्टी के अंदर अपने प्रभाव से अपना जगह बेहतर करते रहे। यहीं मुख्य कारण था कि 2017 में हुए UP चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली BJP पार्टी के CM उम्मीदवार शुरू से ही माने जा रहे थे।
और 18 मार्च 2017 को कुछ ऐसा ही जब BJP केंद्रीय समिति ने UP CM के रूप में उनके नाम पर मुहर लगा दिया।
Quick Fact
Name – Yogi Adityanath
Real Name – Ajay Singh Bisht
Date of Birth – 5 June 1972
Age – 44 years (2017)
Place of Birth – Garhwal, Uttarakhand
If you like it please share and comment.
Leave a Reply