(रैपिंग स्टाइल में ) “अब तक… अब तक पढ ली आपने बहुतों के बारे में… अब जानो मुझे… मुझे…, मैं हूँ दिल्ली की गल्लियों का एक छोरा… नाम है Hridesh Singh But I don’t use. माँ ने दिया हनी और दोस्तों ने दिया Yo-Yo which I Like और बन गया Yo Yo Honey Singh… “ Friend, अब आप इस Hindi Biography द्वारा Indian Rapper Yo Yo Honey Singh को करीब से जानेंगे।
अनुक्रम
Yo Yo Honey Singh Hindi Biography (Wiki)
Yo Yo Honey Singh का Childhood और Education
हनी सिंह का जन्म पंजाब के होशियारपुर के एक मिडल क्लास फ़ैमिली में हुआ था। उनके पिता प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और माँ हाउसवाइफ़ थी। उनके जन्म के बाद पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया। जहाँ उन्होंने अपनी पढ़ाई गुरू नानक पब्लिक स्कूल से की।
बचपन से उन्हें में गाने-बजाने में अच्छा-खासा शौक था, जिनके गुणों को पहचानते हुए उनके पैरेंट्स ने उन्हें लंदन के म्यूजिक स्कूल “Trinity School” में एड्मिट करा दिया। जहाँ उन्होंने अपने म्यूजिक स्किल को हाइ लेवल तक ले गए।
Yo Yo Honey Singh का English Rapping Career
Britain म्यूजिक के लिए दुनियाभर में मशहूर है। वहाँ दुनियाँ के अलग-अलग कोने से, यहाँ तक की अमेरिकन लोग भी वहाँ अपना म्यूजिक बनवाने के लिए आते हैं। इसलिए वहाँ उन्हें कई देशों के जैसे पाकिस्तानी, अमेरिकन के कलाकारों के साथ पॉप सिंगिंग में काम करने का मौका मिला।
इस दौरान उनकी दोस्ती कुछ अमेरिकन-अफ्रीकी कलाकारों के साथ भी हो गई थी। वे लोग Your को केवल Yo Yo कहकर अपना काम चला लेते थे। जिसका अर्थ था “आपका अपना”। यह शब्द उन्हें बहुत अच्छा लगा। तभी से उन्होंने अपने नाम के आगे Yo-Yo लगा लिया। वैसे उन्हें हनी नाम उनके माता जी मिला था। यहाँ उन्होंने 9 वर्षों तक Music Field में काम किया।
(Quick Fact) Honey Singh born March 15, 1983 (DOB)
Yo Yo Honey Singh का Panjabi Rapping Career
उन्हें इंग्लिश से ज्यादा पंजाबी और हिन्दी भाषा में गाना गाना ज्यादा भाता था। एक दिन वे English Song गा रहे थे, तभी ऑडियन्स ने हिन्दी गाने का request किया। तब उन्होंने हिन्दी गाना गया। Audience से मिले अच्छे response से खुश, अपनी दिल की बात सुनते हुए वे इंडिया आ गए और DJ Vishal से DJ की स्किल को सीखा।
उनमें गजब का Pick Up Capacity था, जिसके कारण वे पहली बार में ही Dj Competition ‘War of Djs’ में सेकंड टोपर रहे। इसके बाद वे पंजाब चले गए। जहां उन्होंने म्यूजिक डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर बन कर नए कलाकारों को जमीन तैयार करने में हेल्प की। पर उनके साथ काम करने वाले लोग उनकी Singing Skill से अच्छी तरह से वाकिफ़ थे। इसलिए उन्होंने हनी को गाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसके बारे में वे खुद जिक्र करते है
मैं हमेशा-से बहुत लकी रहा हूँ। मेरे यार दोस्तों ने मेरी बहुत मदद की है।
उन्होंने 2005 में अपने गानों की सीरीज को “पेशी अल्बम” के नाम से लॉंच किया। पर लोगों का रिएक्शन फीका रहा। फिर 2006 में उन्होंने बैक टु बैक ‘The Beat’ और ‘Surma’ अल्बम्स को पेश किया। पर 2005 की तरह ही हश्र हुआ। पर उनका एक गाना ‘Glassy’ हिट हुआ, जिसे BBC Chart में No 1 की पोजीशन मिला। जिसके कारण उन्हें ETC Punjabi Award for Best Sound Design के लिए मिला।
इसी उत्साह से लबरेज उन्होंने अपने गानों को International Level Touch देने की कोशिश करने लगे, जिसे देखते हुए उनके कंपनी वालों ने पूछा,
हनी तुम इतने हाइ लेवल की songs क्यों बना रहे हो? इसे कहाँ चलाओगे?
तब उन्होंने कहा,
Youtube को जानते हैं ना ?, हम अपने गाने को वहीं अपलोड करेंगे और सभी लोग आसानी देख सकेंगे।
पर अब तक उन्हें कोई 2-3 लाख लोग ही सुनते थे। पर उन्हें अब भी उस धमाके का इंतजार था, जो उनकी मंजिल थी। वह धमाका हुआ 2011 में “International Villager एलबम” के “Agreji Beat” गाने से। इस पंजाबी गाने से ना केवल पंजाब ही झूमा, बल्कि पूरा इंडिया झूमा। इस अलबम का “Brown Rang” “Angreji Beat” से भी ज्यादा पोपुलर हुआ। इसे उनलोगों द्वारा भी सुना गया, जिन्हें पंजाबी भाषा दूर हिन्दी भी नहीं आती थी। वे जिक्र करते है,
जब मैं केरला, हैदरबाद गया तो मैंने अपने गानों पर लोगों को झूमते हुए देखा, मैं पूरी तरह से Surprised था।
इसी क्रम में उनका गाना Kudi 28 Da, को BBC Chart में No-1 की पोजीशन मिला।
(Quick Fact) Honey Singh Height & Weight – 5’8″ & 73 KG
आखिर Yo Yo Honey Singh अपना गाना कैसे बनाते है?
वे कहते है,
मैं मिडल क्लास फ़ैमिली में पला-बढ़ा हूँ। दिल्ली की गल्लियों में खेलने वाला एक साधारण-सा लड़का हूँ। इसलिए मैं अपने गानों के लिए ना Literature use करता हूँ, ना ही फिल्मी शब्द। मैं तो अपने मौहल्ले के आवाज से अपना गाना बनाता हूँ। जब मुझे नया गाना लिखना होता है, तो मैं केपरी पहनकर युवायों के बीच बैठ जाता हूँ। उनकी बातों को सुनता हूँ। तब मुझे आइडिया मिल जाता है। और मैं उनके शब्दों का use करते हुए अपना गाना बना लेता हूँ।
(Quick Fact) Honey Singh Age – 33 years in 2016
- Read Also:कैसे बना एक साधारण डांसर से हीरो ?
Yo Yo Honey Singh का Hindi Rapping Career
जवां दिलों के धड़कन बन चुके हनी के प्रभाव से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। उन्होंने बॉलीवुड में Singer के रूप में डेब्यु करते हुए “शक्ल पर मत” जा फिल्म के लिए गाना गया। इसके बाद उन्होंने “कोकटेल” फिल्म के लिए गाना गया, जिसके लिए उन्हें रिकॉर्डतोर्ड 70 लाख रुपये मिला, जो बॉलीवुड में किसी भी सिंगर की फीस से कई गुना अधिक था। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहां,
मेरे दोस्तों ने मुझे कहा था कि यार बॉलीवुड वाले बड़े पैसे वाले होते है। कभी गाने के लिए कहे तो मोटी रकम लेना। उन्हीं दिनों कोकटेल फिल्म के प्रोड्यूसर ने मुझे एक गाने के लिए कॉल किया, मैंने एक करोड़ मांगा। बाद में मेरे Management Team ने 70 लाख रुपये पर यह डील साइन किया
वे बॉलीवुड में पहले ऐसे सिंगर है, जिन्होंने फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया हो।
अब उनके गानों की पोपुलिरिटी चरम पर था। इस कारण कोई भी गायक गाना गा रहा हो, वे इसके बीच में गाने के छोटे से भाग को भी गा जाते और गाना सुपरहिट हो जाता था। उनके इस करिश्मे से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, बॉलीवुड के बॉस अक्षय कुमार और बॉलीवुड के बिग बॉस अमिताभ बच्चन भी बड़े दीवाने हुए। इस तरह उन्होंने शाहरुख खान की “Chennai Express” फिल्म के लिए “लूँगी डांस” गाना फ्री में गाया, जो युवायों से ज्यादा बच्चों में पोपुलर हुआ। अक्षय की “Boss” के लिए “Party All Night” गाना गया, जो इंडिया का No 1. पार्टी सॉन्ग बना। अमिताभ की “Bhootnath Returns” के लिए “Party With the Bhootnath” गाना गाया, जो बच्चों का पसंदीदा songs में से एक था। अब तक वे हिन्दी, पंजाबी , इंग्लिश गाने गा चुके थे। उनके महाराष्ट्र के कई दोस्त उन्हें कोई मराठी गाना गाने के लिए Request कर रहे थे। तब उन्होंने कहां,
भाई आप मुझे मराठी सीखा दो। मैं गा दूंगा
तभी उन्हें अजय की फिल्म “Singham Returns” के लिए मराठी गाना “आटा मांझी सटकली” गाना गाने के लिए प्रपोजल आया। जिसे स्वीकार किया और बड़े दिल से गाया। गाना बड़ा हिट हुआ।
(Quick Facts) Honey Singh House / Address – DLF City, Gurgaon, Haryana
Yo Yo Honey Singh का Movies Acting Debut
इस मल्टी टेलेंटिड रैपर ने 2012 में पंजाबी Movie मिर्जा- द अनटोल्ड स्टोरी में एक्टर के रूप में डेब्यु किया। फिल्म और उनका एक्टिंग एवरेज रहा। 2014 में The Xpose Movie से बॉलीवूड में एक्टिंग के लिए डेब्यु किया। पर सिंगिंग की तरह उन्हें एक्टिंग के रूप में पोपुलिरिटी नहीं मिला। वर्तमान में उन्होंने Zorawar नाम की पंजाबी फिल्म को बनाया है, जिसमें वे लीड रोल में है।
(Quick Fact) Honey Singh Original Name – Hridesh Singh
Yo Yo Honey Singh का Personal Life And Marriage
हनी सिंह की लाइफ़स्टाइल एक साधारण व्यक्ति की तरह है। पर वे रोजाना जिम जाना नहीं छोड़ते है। उन्हें पता है युवायों को लुभाना है तो डोले-शोले का होना बहुत जरूरी है। वे अपने फ़्रेंड्स सर्कल में सपोर्टिंग के लिए काफी जाने जाते है। इस कारण आज भी उनके बचपन के दोस्तों के साथ दोस्ती बरकरार है।
उनका माँ से बहुत लगाव है, इसलिए तो वे अपनी माँ के हर बात को सर-आँखों पर रखते है। वे अपनी माँ को सिंघम मानते है। वे कहते है
मेरी माँ किसी के दर्द को कम नहीं कर सकती है, पर अपनी खुशियाँ उसके साथ बाँट सकती है और जब मैं पीड़ा में होता हूँ तो वो किसी की भी नहीं सुनती है
वे शादी-शुदा है। शलिनी तलवार सिंह उनकी पत्नी है, जो टीवी एंकर हैं। दोनों पहली बार Indian TV Program Raw Star में मिले थे। जहां दोनों में हल्की तकरार भी हुआ था। पर शलिनी उन्हें मनाने में सफल हुई। तभी उन दोनों के बीच दूरिया घटने लगी और दोनों ने शादी कर ली।
(Quick Fact) Honey Singh Website – www.yoyohoneysingh.com
Yo Yo Honey Singh’s Awards
ETC Award & PTC Punjabi
BristAsia Best International Act 2012
UK Asian Music Award
MTV EMA Awards
Big Star Entertainment Awards
Global Indian Music Awards
Zee Cine Awards
कुछ सवाल-जवाब
Favorite Actress – Priyanka Chopra Chitrangada Singh
Favorite Actor – Shahrukh Khan
क्या वे स्मोक करते हैं ? – नहीं
क्या वे एल्कोहोल लेते हैं ? – हाँ
कुछ चटपटी बातें
1। वैसे तो वे एक रैपर है। पर फिर भी एक कुशल तरीके से तबला बजा सकते है, जबकि तबला का कनेक्शन शास्त्रीय संगीत से माना जाता है। हैं ना स्ट्रेंज बात !!
2। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि वे पैसा कमाने के लिए गाना नहीं गाते है। जिनसे उनकी पटरी बैठ जाती है, उनके लिए फ्री में ही गाना गा देते है।
- Read Also :एक शर्मीले और English ना जानने वाले लड़के ने बनाया Indian Cricket Team से जुड़ने वाला कंपनी
(रैपिंग स्टाइल में ) Hey Bro, किंदा लग्यो My bio, टाइम वेस्ट ना कर, दे कमेन्ट और शेयर. यो यो हनी सिंह…
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद !