Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»[Best 51] Wife Birthday Status in Hindi-Romantic Wishes
    Wife Birthday Status

    [Best 51] Wife Birthday Status in Hindi-Romantic Wishes

    0
    By Ravi Kumar on Jan 20, 2023 Birthday

    कितना ख्याल और कितना प्यार करती है हम सबकी better half, उसकी कोई कीमत नहीं। पर हम कितना उसके dedication को value देते है, उसे जरूर जता सकते है और ये सब करने के लिए जन्मदिन से बढ़िया दिन नहीं हो सकता है। तो जल्दी से wife birthday status लगाइए और शाम को शानदार party throw करे-

    Wife Birthday StatusWife Birthday Status

    #कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते कभी
    चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते
    कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये
    कितने हँसी थे वो लम्हें मुझे नाज हैं तुम पर!!!

    #मैंने तुम्हे अपनी पत्नी के रूप में चुना और
    ये फैसला मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था!!!

    #मैं दुनियाँ के अमीर आदमी में से एक हूँ
    क्योंकि मेरे पास मेरी Sweet पत्नी हैं!!!

    • [Best 51] Happy Birthday Bhabhi Status in Hindi-Wishes

    #मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा हैं
    तुम पर अपना सब समप्रित करता हूँ
    खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में बस यही
    हर वक्त फरियाद करता हूँ!!!

    #कभी न टूटे हमारा रिश्ता बना रहे हमारा प्यार
    जन्मदिन की बधाई हो सात जन्मो तक हैं हमारा करार!!!

    #तुम भी खास हो ये दिन भी ये दुआ बस
    रब से हैं तुम रहो कभी न उदास!!!
    #जिंदगी तभी खुबसुरत होती हैं जब जिंदगी को
    खुबसूरत बनाने वाला साथ हो इस खुबसूरत लम्हे
    में साथ होने के लिए तेह दिल से शुक्रिया!!!

    #हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ हम और तुम
    मिलकर होंगे कभी ना जुदा जीवनभर साथ देंगे अपना हैं
    ये वादा तुझपर अपनी जान भी देंगे अपना हैं ये इरादा!!!

    #तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं आज के दिन
    के लिए मैं शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हे
    इस जमीन पर लाया था!!!

    #एक प्यारा सा एहसास हो आप हमारे दिल के बेहद
    पास हो आप आपको मिले इस जहाँ की सारी खुशियाँ
    क्यों की हमारे लिए सबसे खास हो आप!!!

    #ये दिन भी खास हो तुम भी खास ये दुआ
    बस रब से हैं तुम रहो कभी न उदास!!!

    #कभी ना टूटे हमारी जोड़ी बना रहे यह अद्दितीय प्यार
    जन्मदिन की बधाई हो प्रिय सैट जन्मो का हैं हमारा करार!!!

    #तुम मेरी जिंदगी की रौशनी हो और तुम्ही
    से मेरा हर दिन खास होता हैं जैसे जैसे समय
    गुजर रहा हैं मैं तुमसे और प्यार करने जा रहा हूँ!!!

    • [Best 51] Happy Birthday Bhai Status in Hindi-Whatsapp

    #हम आप के दिल में रहते हैं इसलिए हर दर्द सहते हैं
    कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको इसलिए एंडवांस
    में हैप्पी बर्थडे कहते हैं!!!

    #तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं आज के
    दिन के के लिए मैं शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का जो
    मेरे लिए तुम्हे इस जमीन पर लाया था!!!

    #मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं सांसो में छुपी ये
    साँस तेरी हैं दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
    धडकनों की धडकती हर आवाज तेरी हैं!!!

    #न दौलत की हसरत न शौहरत का प्यासा हर जन्म
    में तुम मेरी राहों बस यही हैं उस खुदा से आशा!!!

    #यही दुआ करत हूँ खुदा से आपकी जिंदगी में कोई गम न हो
    जन्मदिन पर मिले हजारो खुशियाँ चाहे उनमे शामिल हम न हो!!!

    • [Best 51] Birthday Shayari For Wife in Hindi & Romantic

    #दुआ हैं इतनी की जिंदगी में तेरी कोई गम न हो
    खुशियों की बरसात यूँ ही बनी रहे कभी कम न हो
    जन्मदिन पर मिले इतनी दुआए तुझे मांगता हूँ
    रब से भले ही उन दुआओं में शामिल हम न हो!!!

    #मेरे जीवन को स्वर्ग बनाने वाली मेरी प्यारी
    सी वाइफ को ढेर सारी जन्मदिन की बधाई!!!

    #आप दोस्तों को चुन सकते हैं लेकिन अपने परिवार को नहीं
    तुम ही मेरा परिवार और दोस्त दोनों हो मेरी जान जन्मदिन
    मुबारक हो प्रिय पत्नी के रूप मैं तुम्हे पाना मेरा सौभाग्य हैं!!!

    #तुम्हारे साथ गुजारा जिंदगी का हर लम्हा हमेशा
    मेरी यादो में रहेगा तुम्हारे साथ बिताया गया हर
    पल न जाने कितनी प्यार भरी यादों की सौगात दे
    गया आओ हम इस खास पल को जी भर के जिए
    क्योंकि क्या पता ये पल कल हो न हो!!!

    #जन्मदिन हैं आपका सोचता हु तोहफा क्या दूँ सोचता हूँ
    इस साल नया ख़िताब क्या दूँ गुलाब से बढ़कर कोई फुल
    होता तो देता जरुर मगर जो खुद गुलाब हैं उसे गुलाब क्या दूँ!!!

    #मुझे नहीं पता की मैं किन शब्दों में तुम्हारा
    शुक्रिया अदा करूँ मेरी बेरंग जिंदगी में रंगीन
    यादों को भरने का श्रेय केवल तुम्हे जाता हैं!!!

    #बड़ी जबरदस्त थी वह रूप की धनी सो बना लिया
    हमने उसे जीवन संगिनी फिर पता चला रूप का कारण
    था मेकअप और मेकअप में खर्च हो गया हमारा सारा मनी!!!

    #अपने हाथो से खुद केक बनायेंगे तुम्हारे लिए ख़ुशी
    में गाने भी गायेंगे बनाये रखना अपने चेहरे पर चाँद
    सी हंसी आज मिलकर तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे!!!

    #दिल से मेरी दुआ हैं की खुश रहो तुम मिले न कोई
    गम जहाँ भी रहो तुम समन्दर की तरह दिल हैं गहरा
    तुम्हारा सदा खुशीयों से भरा रहे दामन तुम्हारा!!!

    #चाँद तेरी बाहों में हो जो तू चाहें वो तेरी राहों
    में हो हर ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो!!!

    #तेरे जैसी वाइफ दुनियां में होती बहुत कम मेरे
    इस दिल में रहती तुम्हारे लिए हरदम मांगता हु
    दुआ मैं अपने रब से मिले खुशियाँ हजार!!!

    #मेरी दोस्त, मेरी मोहब्बत, मेरी रूह हो तुम
    तुम अर्धागिनी हो मेरी, मेरी दुनियां हो तुम मेरे
    हर सुख दुःख की भागीदार हो तुम मैं खुशकिस्मत
    हूँ की मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली
    ये खुबसूरत दिन तुम्हे बहुत मुबारक हो!!!

    #आज तुम्हारा हैप्पी बर्थडे हैं गिफ्ट तुम्हे क्या
    लाकर दूँ सोच रहा हूँ आज फिर दिल ही दे दूँ!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.