यदि विश्वासघात का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम विश्वासघात के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको विश्वासघात का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Vishvasghat Ka Paryayvachi Shabd
विश्वासघात का पर्यायवाची शब्द –विश्वासघात, दगा, दगाबाजी, बददियानती, बेवफाई, अपघात, गद्दारी|
Vishvasghat Ka Paryayvachi Shabd –Vishvasghat, Daga, Dagabaji, Baddiyanati, Bevfayi, Apghat, Gaddari.
विश्वासघात के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 आजकल लोग अपना बनाकर धोखा देते हैं|
2 नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के लिए लालकृष्ण आडवाणी के विश्वासघात किया|
3 कोरोनाकाल में ओक्सीजन और हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए लोगो के साथ दगा किया|
4 वर्तमान समय में अधिकतर लोग प्यार में बेवफाई करते हैं|
5 मैंने दोस्त को बिजनेस में 1 लाख रूपये उधार दिए लेकिन अब वो पैसे न देकर मेरे ही साथ विश्वासघात किया|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में विश्वासघात का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, विश्वासघात के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े!!!