10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
आज Big Boss 11 Finale Day है। जिसमें हीना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच टक्कर है। सोश्ल साइट ट्विटर की माने तो फैंस भाभी जी घर पर है की पूर्व फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को बिग बॉस 11 का विजेता के रूप में देखना चाहते है।
लेकिन विकास गुप्ता को बिग बॉस 10 के विजेता मानवीर गुर्जर का सपोर्ट मिल रहा है। वे ट्वित्तर पर उनका खुलकर सपोर्ट कर रहे है।
खैर बिग बॉस 11 का विजेता कौन होगा, वो आज सुपर संडे के शाम को पता चल जाएगा।
इससे पहले जानते है Vikas Gupta के बारे में
- Big Boss 11 टीवी की ये सन्नी लियोनी जीत सकती है
- बिग बॉस 11 की जीत की प्रबल उम्मीदवार है ये ब्युटि क्वीन
Vikas Gupta Biography
About Vikas Gupta
विकास गुप्ता का जन्म 7 मई 1987 को देहारादून, उत्तराखंड में हुआ था। उनकी माँ शारदा गुप्ता है और इनके बड़े भाई का नाम सिद्धार्थ गुप्ता है, जो बॉलीवुड एक्टर है। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा उत्तराखंड में की और कॉलेज की पढ़ाई राज यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद में किया।
Career
विकास गुप्ता एक मल्टी टेलेंटिड व्यक्ति है। वे प्रोड्यूसिंग, डिरेक्टरिंग, स्क्रीनराइटिंग, एक्टिंग, सिंगर, एंकरिंग कर सकते है।
उन्होंने भारतीय टेलिविजन में अपनी करीर की शुरुआत प्रोड्यूसर के रूप में की थी। उन्होने गुमराह: End of Innocence सीरियल को प्रोड्यूस कर शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने मुझे मेरी फैमिली से बचायों की स्क्रीनराइटिंग की।
इसके बाद वो एकता कपूर की बालाजी टेलेफ़िल्म्स में क्रिएटिव हेड के रूप में वर्क करने लगे। जिसे दौरान उन्होंने महाभारत, क्यूंकी सास भी कभी बहू थी और कसी देश में है मेरा दिल जैसे सीरियल के लिए काम किए।
बाद में उन्होंने अपनी प्रॉडक्शन स्टुडियो स्टार्ट की। जिसका नाम Lost Boy Productions रखा। इस हाउस से भारतीय टेलिविजन की पोपुलर सीरियल Gumrah: End of Innocence, कैसी ये यारियाँ, V The Serial, Ye Hai Aashiqui और MTV Webbed को बनाया। साथ में विकास गुप्ता MTV India का प्रोग्राममिंग हेड का भी वर्क करते है।
फिलहाल बिगबॉस 11 के फ़िनले उम्मीदवार है।
Vikas Gupta Quick Fact
Date of Birth – May 7, 1987
Age – 30 (2018)
Height – 6’0”
Weight – 80 Kg
यदि आप इसे लाइक करते है तो Facebook, Twitter aur Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply