Hindi-Biography.com

Meet New Hindi Biography Era...

  • Home
  • Valentine Week
  • Valentine Status
  • Valentine Quotes
  • Write for Us
  • Privacy Policy

Best 71 Valentine Day Status & Message 2021

By : Ravi Kumar

वैसे प्यार के लिए हर समय, हर दिन और हर साल खास होता है, लेकिन जब Valentine Week चल रहा हो तो दिल के किसी कौणे में पनपन रहे किसी के लिए प्यार को इजहार करने का इससे बेस्ट टाइम नहीं हो सकता है।

जिसकी शुरुआत आप Whatsapp Status /Message के साथ कर सकते है। इसलिए हम आपके लिए Best 50 Valentine’s Day Status पेश कर रहे है।

अनुक्रम

  • Valentine day Status/Message 2021
    • Read Also: Best 60 Valentine Day Wishes Shayari 2021
    • Valentine Day Status For Whatsapp
    • Read Also: Best 50 Valentine Day Quotes in Hindi 2021
    • Valentine Messages For Husband
    • Read Also: Best 30 Valentine Day Images 2021
    • Valentine Message For Wife
    • Read Also: Best Valentine Week Day List 2021 [Full Day Name Chart]
    • Valentine Messages For Boyfriend
    • Valentine Messages For Girlfriend
    • Valentine Message For Friends
    • Valentine Day Attitude Status

Valentine day Status/Message 2021valentine day

#1.बहुत खुबसूरत है आखे तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp
#2.हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए.
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…
whatsapp
#3.बहुत कम में गुज़ारा कर लेंगे हम इस वैलेंटाइन डे पर भी
एक स्टेटस हम भेज देंगे और एक तुम.
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentines Day
whatsapp
#4.नज़र से दिल में उतरना,
बड़ी बात नहीं,
जो रूह में उतरो,
तो कोई बात बने
whatsapp

valentine dayRead Also: Best 60 Valentine Day Wishes Shayari 2021

#5.तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है;
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है;
हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया;
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है
whatsapp

Valentine Day Status For Whatsapp

#6.सभी नगमें साज में गाये नहीं जाते;
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते;
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते;
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
whatsapp
#7.यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये.!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएँ.
whatsapp
#8.बस ऐसे ही होगी मुलाकात भी
तेरे साथ में रहू या न रहू,
तेरी यादों को हमेशा साथे ले कर चलेंगे
whatsapp

valentine dayRead Also: Best 50 Valentine Day Quotes in Hindi 2021

#9.मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो
कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…😘♥
whatsapp
#10.अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ
whatsapp

Valentine Messages For Husband

#11.एक फूल अक्सर बाग सज़ा देता है
एक ही सितारा संसार चमका देता है
जहाँ दुनिया भर के रिश्ते भी काम नही आते
वहीं एक प्यारा सा दोस्त ज़िंदगी बना देता है
whatsapp
#12.सूखे गुलाब की पत्तियों की तरह
हम शायद आहीस्ता आहीस्ता गिर रहे है
आप की किताबों से !
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp
#13.इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
whatsapp
#14.हमने पूछ लिया उनसे की वैलेंटाइन डे पर क्या चाहिए
और उस पागल ने हमें खिंच कर गले से लगा लिया
whatsapp

valentine dayRead Also: Best 30 Valentine Day Images 2021

#15.वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ? 😥
अब उन्हें कैसे बताये ?😢
उन्हीं से मोहब्बत 💘 हुई है…😊🙂
Happy Valentine Day Dears
whatsapp
#16.जो आसानी से मिले वो है धोखा;
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार;
और जो नसीब से मिले वो हैं आप
whatsapp
#17.अजीब सी कशिश है आप में,
कि हम आपके ख्यालों में ही खोए रहते हैं;
यह सोच कर कि आप ख़्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोया करते हैं
whatsapp
#18.हर दुआ कबूल नहीं होती;
हर आरज़ू पूरी नहीं होती;
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों;
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
whatsapp
#19.फासले मिटाकर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का यह रिश्ता हमेशा बरकराए रखना,
बिछुड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों में हमेशा हमारा इंतजार रखना.
whatsapp
#20.इस तरह वैलेंटाइन पर इज़हार कर जायेंगे
पुरे साल तुम इंतज़ार करोगी क कब अगला वैलेंटाइन डे आएगा
whatsapp

Valentine Message For Wife

#21.लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा है;
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ चाँद उसका एक टुकड़ा है.
whatsapp
#22.दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था;
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया;
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।
whatsapp
#23.उसके होंठों को चूमा तो
अहसास ये हुआ एक पानी ही
ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp

valentine dayRead Also: Best Valentine Week Day List 2021 [Full Day Name Chart]

#24.तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!
whatsapp
#25.वैलेंटाइन डे तो आता रहेगा हर साल
मगर तुम हमारे रहना सालों साल
whatsapp
#26.कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी 😘😘
whatsapp
#27.आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है
whatsapp
#28.मोहब्बत से प्यारी कोई मज़बूरी नहीं होती,
कमी अपनों की कभी पूरी नहीं होती,
दिल से जुदा हो जाना ये अलग बात है,
निगाहो से दूर हो जाना ये दुरी नहीं होती।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp
#29.मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम…!
whatsapp
#30.मेरा वैलेंटाइन मुझ से बहुत दूर है
मगर मजाल है की प्यार जरा सा भी कम हो
इन आँखों को जब तेरा दीदार😍 हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है💕
Happy Valentines Day
whatsapp

Valentine Messages For Boyfriend

#31.आना हमारा किसी को गवारा ना हुआ
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ
मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में
पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ
whatsapp
#32.आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी;
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी;
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत;
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
वैलेंटाइन डे मुबारक!
whatsapp
#33.आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे?
whatsapp
#34.एक दो दिन रहेंगी ये वैलेंटाइन की बातें
हमें तो तेरा प्यार हर दिन हर पल चाहिए
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच …
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली..? ? ?
whatsapp
#35.तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया.
ना जाने कियों तुम से प्यार हो गया.
कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए,
उस धड़कन पे मैं निस्सार हो गया
whatsapp
#36.यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे|
वैलेंटाइन डे मुबारक!
whatsapp
#37.बहुत खुबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मौहब्बत तुम्हारी।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp
#38.प्यार गुनाह है तो होने मत देना,
प्यार खुदा है तो खोने मत देना,
करते हो अगर किसी से प्यार सच्चा,
तो उस प्यार को कभी रोने मत देना.
वैलेंटाइन डे मुबारक मेरी जान.
whatsapp
#39.गुरुर इतना भी अच्छा नहीं
की इश्क़ सांस भी ना ले पाए
whatsapp
#40.शिकायतों 😡 की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
सनम गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया 😍😍😍
whatsapp

Valentine Messages For Girlfriend

#41.एक दोस्त मेरी ज़िंदगी में ऐसा है;
मोहब्बत की तरह है वफाओं जैसा है;
मेरी तलाश की हद उस पर ख़त्म हो जाए;
ज़मीं पर है वो मगर आसमां जैसा है
whatsapp
#42.आज से पावन वैलेंटाइन्स सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है,
सभी श्रद्धालु लड़के ग़ुलाब के फ़ूलो का,
सुंदर लड़कियो को चाकॅलेट के साथ दान दें,
कृपा आएगी!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp
#43.दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है;
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है!
whatsapp
#44.मेरी ज़िन्दगी के तालिबान हो तुम
बेमक़सद तबाही मचा रखी है
Happy Valentines Day
whatsapp
#45.दोस्त की कमी महसूस होती है
एक हसीन सुहाने पल की कमी महसूस होती है
जब तू साथ हो हर खुशी महसूस होती है
मेरी थमी हुई साँस-भी पूरी होती है
whatsapp
#46.दिल को धड़कन से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको 7 दिन पहले
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
whatsapp
#47.मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है.
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है..!
whatsapp
#48.सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की;
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ;
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की!
whatsapp
#49.TenSion ना ले पगली. .
DheEre DheEre से तेरी जिंदगी,
में नही आएँगे….DirEct ÐJ के साथ आएँगे.
whatsapp
#50.प्यार में कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp

Valentine Message For Friends

#51.कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार
whatsapp
#52.तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ
whatsapp
#53.लोग समझते हैं हमने उनको भुला रखा है;
वो क्या जाने कि दिल में छुपा रखा है;
देखे ना कोई उसे मेरी आँखों में;
इसलिए पलकों को हमने झुक रखा है
whatsapp
#54.फुलो सा खुबसुरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका!
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp
#55.मेरी प्यार की पहचान तुही तो है,
मेरे जीने का अरमान तुही तो है.
कैसे बयाँ करें आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तुही तो है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2021.
whatsapp
#56.बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..
whatsapp
#57.जबसे इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है;
एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है;
ना जाने ये प्यार का नशा है या तुम्हारे दीदार का;
हर जगह हमें आपका ही चेहरा नज़र आया है।
whatsapp
#58.तेरे दिल में रहेंगे मैसेज बनकर;
धड़कनों में बजेंगे रिंगटोन बनकर;
कभी अपने दिल से जुदा मत समझना;
हम तेरे साथ चलेंगे नेटवर्क बनकर।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
whatsapp
#59.यादों की बरसात लिए;
दुआयों की सौगात लिए;
दिल की गहराई से,
चाँद की रौशनी से;
फूलों के काग़ज़ पर,
आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़;
“I LOVE YOU”
कृप्या मेरी वैलेंटाइन बन जाइए
whatsapp
#60.न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है 😘😘…!!!
Happy Valentine’s Day😍 💕 😍
whatsapp

Valentine Day Attitude Status

#61.ये जरुरी नहीं कि बोल देने से ही प्यार होता है;
आँखों आँखों में भी प्यार का इज़हार होता है;
आप एक बार हमारी तरफ देख लीजिए;
फिर देखना कि आपको हर वक़्त हमारा ही दीदार होता है
whatsapp
#62.उस पगली ने‪ Propose‬ भी ऐसा किया की;
मैं उसे‪ ना ‬बोल ही नहीं पाया;
उसने कहा चल‪ ‎Toss ‬करते है;
Head‬ आया तो तू‪ मेरा‬ और ‪Tell ‬आया तो में‪ ‎तेरी‬‬‬‬‬‬
whatsapp
#63.सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती
whatsapp
#64.चाँद को तोड़ दूंगा,
सूरज को फोड़ दूंगा,
तु एक बार हाँ कर दे बस,
पहले वाली को छोड़ दूंगा!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
whatsapp
#65.किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे,
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे,
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे,
और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे|
whatsapp
#66.क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे…
और तुम गले लगा के कहो, “और भी कुछ?
whatsapp
#67.दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही.
कुछ खोने को भी प्यार कहते है
whatsapp
#68.रात गुमनाम होती है;
दिन किसी के नाम होता है;
अब हम जिंदगी कुछ इस तरह से जीते हैं;
कि हर लम्हां आपके नाम होता है;
हम तह दिल से चाहते हैं कि
आप हमारी ज़िन्दगी भर के लिए वैलेंटाइन बन जायें;
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
whatsapp
#69.दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है ||
whatsapp
#70.मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..! 😘♥😍
Happy Valentines Day
whatsapp
#71.फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम;
प्यार में छलकता जाम हो तुम;
सीने में छुपाये फिरते हैं हम याद तुम्हारी;
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम
whatsapp
Valentine का मौका है, जो साल में एक बार ही आता है, दिल में किसी के लिए प्यार है तो इसे पोस्ट को उनके Whatsapp, Facebook & Twitter profile पर शेयर कर इजहार करने से मत चुकिए।

Related Posts

  • valentine dayBest 50 Valentine Day Quotes in Hindi 2021
  • ValentinesDay19Best 30 Valentine Day Images 2021
  • Valentines-Day shayariBest 60 Valentine’s Day Wishes Shayari 2021
  • valentine dayBest Valentine Week Day List 2021 [Full Day’s Name Chart]

Filed Under: Valentine Day

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • अब मैं आज़ाद हूँ – अजित अंजुम की कहानी
  • Best 4 Basant Panchami Essay in Hindi 2021
  • Saraswati Vandana, Puja 2021 Mantra, Image in Hindi
  • Best 20 Basant Panchami Images & Wallpaper 2021
  • Best 42 Basant Panchami Wishes Quotes & Status

Categories

Copyright © 2021 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status