10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्यार और मोहब्बत के त्यौहार का सातवा दिन Valentine Day 14 फरवरी को मनाया जाता है। दुनिया के ज्यादातर देशों में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसको लेकर कई बार कुछ अलग नजरिए भी सामने आते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों… खासकर युवाओं को इस दिन या कहें इस पूरे हफ्ते का इंतजार रहता है।
इस दिन यानी Valentine’s Day के साथ यह हफ्ता 14 फरवरी को समाप्त होता है। आमतौर पर कपल इस दिन अपने शेड्यूल में से वक्त निकालकर ज्यादा से ज्यादा साथ रहने की कोशिश करते हैं। सभी लोगो के लिए ये दिन काफी अनमोल है। इस दिन कोई-न-कोई किसी-न-किसी से उससे अपने प्यार का इज़हार करता है।
Valentine Day Quotes 2019
इस आर्टिकल में मैं आपके साथ Happy valentine Day Quotes Share कर रहा हूँ, जिसे आप अपने boyfriend & girlfriend के लिए use कर सकते है। इनको आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपने बॉयफ्रेंड को बोलकर या social media पर Share करके उनको इम्प्रेस कर सकते है।
आज कल वो हमसे,
डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही,
ऑफलाइन हो जाते हैं!!!
Happy Valentine Day
उनकी चाल ही काफी थी,
इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से,
वो पाँव में पायल पहनने लगे!!!
गुजर गया आज का दिन भी,
पहले की तरह,
ना हमको फुर्सत मिली,
ना उन्हें ख्याल आया!!!
Happy Valentine Day
प्यार करना हर किसी की,
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिये अपनी ही,
खुशियां बर्बाद करने के लिए!!!
Happy Valentine Day
सुना हैं रात को देर तक जागते हो तुम
नींद के मारे हो या मोहब्बत के हारे हो!!!
Happy Valentine Day
ऐ खुदा ये कैसी तेरी खुदाई हैं,
तेरे ही दर पर तेरे ही सामने,
तेरे ही बन्दे रोते हैं किसी और के लिये!!!
Happy Valentine Day
खुद से मिलने की भी,
फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का,
इलज़ाम लगा रहे है!!!
Happy Valentine Day
न जाने क्या मासूमियत है,
तेरे चेहरे पर… तेरे सामने,
आने से ज़्यादा तुझे,
छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!
Happy Valentine Day
प्यार करना हर किसी के,
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही,
खुशियां बर्बाद करने के लिये!!!
Happy Valentine Day
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है!!!
Happy Valentine Day
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं!!!
Happy Valentine Day
लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे!!!
Happy Valentine Day
Valentine-Valentine करते रहे,
Valentine के दिन को तरसते रहे,
मोहब्बत का दिन आकर चला गया,
हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे!!!
Happy Valentines Day
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।
Leave a Reply