अपने सपने को पूरा करने के लिए कैसी और कब से तैयारी करनी चाहिए, ये आप Bollywood की Beauty Queen Urvashi Rautela से सीख सकते है।
उर्वशी से बेहद छोटे उम्र से अपने पैशन को फॉलो करने लगी थी, लेकिन जिंदगी के उस पल, जब सभी को अपनी फाइनल कैरियर चुनना होता है तो तब उर्वशी के साथ इंजीनियर बनने का मौका था।
लेकिन वो High Competition और Unstable Career को चुनना पसंद की और आज वो अपने सपने की मुकाम पर है। आइये जानते है Urvashi Rautela की full biography
अनुक्रम
Urvashi Rautela Wiki 
Name | Urvashi Rautela |
Date of Birth | Feb 25, 1994 |
Age | 27 |
Birth Place | Haridwar, Uttarakhand |
Boyfriend/Husband | NA |
Height | 5’10” |
Weight | 57 Kg |
Education | Graduate |
Parents & Childhood
उर्वशी रौतेला का जन्म हरिद्वार, उत्तराखंड में के सम्पन्न परिवार में 25 फरवरी 1994 को हुआ था। उनकी माँ मिरा रौतेला एक बिजनेसवुमेन है और पिता मानवर रौतेला भी एक बिजनेसमेन है।
परिवार उर्वशी का एक छोटा भी है, जिसका नाम यश रौतेला है।
Education
उर्वशी को बचपन से ही एक्टिंग, मॉडलिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। जिसे वो स्कूल के दिनों से ही फॉलो करने लगी थी।
उर्वशी की स्कूली शिक्षा उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित डीएवी स्कूल से हुई, जहां वो पढ़ाई करते हुए कई ब्युटि कॉम्पटिशन में भाग लेने लगी। जिसमें वो कई सफलता भी दर्ज की।
वह मात्र 15 साल की उम्र 2009 में Miss Teen India, 17 साल की उम्र में 2011 में Miss Asian Supermodel India, उसी साल Indian Princess, Miss Tourism Queen of the Year International World 2011 का खिताब जीती।
अबतक वो स्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और कॉलेज की पढ़ाई के लिए न्यू दिल्ली आ गई। यहाँ गार्गी कॉलेज से पढ़ाई करने लगी।
लेकिन वो अपने पैशन को फॉलो करना नहीं छोड़ी और 2012 में Miss India competition में भाग ली, लेकिन उम्र कम होने के वजह से कॉम्पटिशन से बाहर कर दिया गया।
पर वो रुकी नहीं और आने वाले तीसरे साल यानि 2015 में फिर Miss India Competition में भाग ली और Winner भी बनी।
Career
इसके बाद उर्वशी के लिए मॉडलिंग के दरवाजे खुल चुके थे। वो कई कंपनीज़ और प्रॉडक्ट के लिए मॉडलिंग और एडवर्टाइजिंग का हिस्सा बनी।
2013 में उर्वशी को सन्नी देयोल की बड़ी फिल्म Singh Saab the Great से डेब्यु की। फिल्म में उनकी काम बेहतर था, पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल ना दिखाने के कारण उनपर किसी डाइरेक्टर का नजर ही नहीं गया।
फिर अक्तूबर 2014 में यो यो हनी सिंह की इंटरनेशनल विडियो एल्बम Love Dose में आई। यह गाना बेहद पोपुलर हुआ, जिसका उर्वशी को बहुत फायदा हुआ।
2015 में उर्वशी को एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों का ऑफर मिला। वे फिल्में थी – Mr.Airavata (Kannada), Bhaag Johnny (Hindi) और Porobashinee (Bengali)।
ये फिल्मे अच्छा ना कर सकी, पर उर्वशी को अच्छा स्टार्ट दे दिया।
2016 में उर्वशी ने सनम रे और ग्रेट ग्रांड मस्ती की, दोनों ही फिल्मों सुपरहिट रही। 2017 में काबिल की, जो फीकी रही। 2018 में Hate Story 4 और Race 3 कर रही है।

Personal Life
ब्युटि क्वीन उर्वशी सच्चे प्यार पर यकीन करती है, इसलिए अभी उनका किसी साथ अफेयर के खबरे नहीं आई, पर यह बहुत ही रेयर है।
वो शिक्षा, स्वस्थ्य के क्षेत्र में हेल्प के लिए Urvashi Rautela Foundation भी चलाती है।
If you like it, please share on Facebook, Twitter, Google Plus & Whatsapp.
sanket Gavhane says
Urvashi rautela age 2022
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
Jagdish ray says
Nice information
Satyam Kumar says
This is really a good article of urvashi rautela biography hindi thank u sir
urvashi rautela biography says
Thanks for sharing valuable information.
sweksha says
thank you