ढलता सूरज के कई मायने होते है, एक प्रेमी के लिए प्रेम के इंतजार में एक दिन की कमी, एक प्राकृत प्रेमी के लिए ढलते सूरज द्वारा उकेरा मनमोहक क्षितिज कलाकृति, एक कवि के लिए सुनहरे रंग औढ़े समास वाली पंक्तियाँ। आपके लिए क्या मायने होते है, जिसे शेयर करने के लिए Sunset Quotes use कर सकते है-
अनुक्रम
Sunset Quotes
#शाम का ये बहतरीन नज़ारा है!!
क्योंकि सूरज जो ढलने लगा है!!
तेरा इंतज़ार कर रहा हूं यार
पर ना जाने तू अब कहां है!!
#समंदर में समा जाता है
सूरज किनारे से देखो तो ऐसा
नजर आता है सूरज
#शाम हुई…उनका ख्याल आ गया,
वही जिन्दगी का सवाल आ गया।
#सूरज छुपने से हमको अब डर लगता है!!
बीते लम्हों को सोचने पर रोना आता है!!
जबसे हमने उनसे धोका खाया
अब फिर से दिल लगाने की बात से भी डर लगता है!!
#आज जवानी पर
इतरानेवाले कल पछताएँगे
चढ़ता सूरज
धीरे-धीर ढलता है ढल जाएगा
#अभी तो आसमान से उतरे चाँद से बादल रोशन हो गए,
और उसी रोशनी में आपके नाम एक खूबूरत शाम हो गए।
Sunset Shayari in Hindi
#शाम का ये खूबसूरत समा है,
सूरज भी अब छुपने लगा है,
अंधेरा हो चला है,
पर तू न जाने कहां घूम रहा है।
#तेरे दुर जाने का दर्द दिल को और तड़पाती है
तेरी याद लिए खिड़की पर देखता हूं तो शाम हो जाती है।
#तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है
#वादा किया है मिलने ज़रूर आयेंगे!!
सच्चा प्यार बनकर वादा निभाएंगे!!
आप है तो हमें किस बात का गम,
इस शाम को आपके नाम पर सजाएंगे!!
#डूबते हुए सूरज की तरह थी वो
नादानी मेरी उगता हुआ
सूरज समझ लिया
#थक गया है सूरज
अपने घर को चला जायेगा।
अब तू भी आजा मेरे प्रियतम,
कल से सूरज फिर आ जायेगा।
Sunset Caption for Instagram in Hindi
#ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है
फिर धीरे-धीरे तेरे यादों का उग आता है।
#दुआ करता हूं आपके दिल से!!
हमको आज कुछ हुआ है फिर से!!
याद आती है आपकी शाम ढलते ही
लगता है आपसे प्यार हुआ आज फिर से!!
#पता नहीं शाम होते ही दिल उदास क्यों होता है!!
बिताए लम्हें के सिवा कुछ नहीं होता है!!
याद तो अब बहुत करते हैं आपको,
आप मेरे पास हो बस दुआ दिल हर बार करता है!!
# आखिर मुझे उसकी कमी क्यों खले
जब हर बार मिलने की उम्मीद दिये वो ढले।
#दूर कहीं क्षितिज पर सूरज ढल रहा है
फिर किसी दरिया का दिल जल रहा है।
#फुर्सत मिले तो किसी शाम बाहर की दुनियाँ देखो
हकीकत और भी खूबसूरत
और प्यारा लगता है।
ढलते सूरज पर शायरी
#आपकी यादों के साथ शाम आती है!!
आपकी ही सपनों में रात गुजरती है!!
हमें तो इन्तज़ार है बस उस शाम का
जब आए आपको अपने साथ लेकर!!
#सांझ का वक्त हो और साथ हो तुम्हारा
सर्दी वाले शाम हो और ये खूबसूरत नजारा
शाम का सूरज शायरी
#हर दिन उगता है
सूरज हर दिन डूबता है सूरज
फिर भी ना जाने
क्यों तन्हा रहता है सूरज
#ढलती हुई शाम या संध्या जैसी हसीन हो तुम
लेकिन शाम की ही तरह हमसे बहुत दुर हो तुम।
#ठहर कर कभी सूरज देखता ही नहीं
तभी तो रोज शाम सँवरती है उसके लिए
#होठों पर तेरे मुस्कान खिले,
नदी किनारे हम हर शाम मिले,
मेरे मैसेज को संभाल कर पढ़ना
वरना कहीं तेरे पास पापा खड़े ना मिले।
#सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है
आज फिर एक बार आपकी कमी-सी है
Sun Shayari in Hindi
#ढलते शाम का वही एहसास है,
इस दिल में तेरे लिए जगह कुछ खास है,
तुम नहीं हो यहां ये मालूम है मुझे
लेकिन मेरा दिल कहता है जैसे तू यहीं कहीं पास है।
#शाम में एक बात होती थी,
जब पंछी अपने घौसले में आते थे।
और आज के शाम में एक बात है
जब टीवी सीरियल हमारे घरो में आते हैं।
#उगते हुए सूरज को सलाम करने वालों
मैंने डूबते हुए सूरज के सजदे में सिर झुकाया हूँ।
#चेहरे पर सितारों सी चमक हो!!
और होटों पर मुस्कान,
दुख का कहीं नाम भी ना हो!!
दुआ है बस आप इसी तरह हंसती रहो,
सूरज ढलने का शाम ना हो!!
#मुखड़े पर तेरे मुस्कान खिले!!
दुआ करता हूं हम हर शाम मिले!!
मेरी इस शायरी को छुपाकर पढ़ना
कहीं ऐसा ना हो कि तेरे पापा खड़े तेरे पास मिले!!
Sunset Status in Hindi
#हर मजनू को ज़रूरत होती है प्यार की!!
हमें भी ज़रूरत है आपकी!!
अब तो इतने दिन हो गए पर हम आपसे नहीं मिल पाए
हमें अब भी इन्तज़ार है उस शाम की!!
#ढलता हुआ सुरज बताता है
ऐसा समय जीवन में आता है
समंदर में समा जाता है सूरज
किनारे से देखो तो ऐसा नजर आता है सूरज
#आँधी में भी दीये जला करते हैं,
कांटो में ही गुलाब खिला करते हैं,
खुश नसीब होती है वो शाम
जिसमें आप जैसे लोग मिला करते हैं।
#दिल कहता है ये शाम तेरे नाम कर दूं!!
दिल से दिल लगाकर ये रिश्ता जोड़ दूं!!
जब से आपको ही देखा है जानम
तबसे लगता है सारी दुनिया ही तेरे लिए छोड़ दूं!!
#एक सवेरा ऐसा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज मुस्कुराये बिना शाम हो जाती है।
Leave a Reply