Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»[Best 51] Happy Birthday Shayari For Sister in Hindi
    Sister Birthday Shayari

    [Best 51] Happy Birthday Shayari For Sister in Hindi

    0
    By Ravi Kumar on Jan 17, 2023 Birthday

    वो पंखुड़ी सी, नन्ही सी, हमारे आँगन की चिड़ियाँ, पापा की परी, ना जाने कितने नामों से उन्हें पुकार लो, पर उनके बिना बसंत रहित मौसम, मुस्कान रहित चेहरे, कोमलता बिना ख्याल होगा। सचमुच उनके बिना जीवन अधूरा है। तब उनके जन्मदिन पर अपना प्यार उढ़ेलना बनता है। अपना प्यार जताना बनता है, चाहे हम अन्य दिनों में उन्हें कितने भी तंग और लड़ाइयाँ करते हो। इस प्यार उढेलने की प्रक्रिया की शुरुआत विश करने के साथ कर सकते है-

    अनुक्रम

    • Happy Birthday Sister Shayari
      • Heart Touching Birthday Wishes For Sister Shayari

    Happy Birthday Sister ShayariSister Birthday Shayari

    #खुदा हर मुश्किल पालो से बचाए आपको
    चाँद सितारों से सजाये आपको गम से वास्तव
    हो कभी आपका जिंदगी इतना हसाए आपको!!!

    #ख़ुशी की महफ़िल सदा सजती रहे खुबसूरत आपका
    हर पल रहे आप इतना खुश रहे जिंदगी में की ख़ुशी
    भी आपकी दीवानी हो जाये!!!

    #हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी और मिले
    खुशियों का जहाँ आपको जब कभी आप मांगे आसमान
    का एक तारा तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको!!!

    Heart Touching Birthday Wishes For Sister Shayari

    #चाहत करते हो आप जिन खुशियों की वो खुशियों
    आपके पैरों में हो प्रभु आपको वो सब हकीकत में दे
    जो सोचा आपने अपने सपनो में हो!!!

    #दीदी, आप मेरी सब कुछ हैं और इससे भी ज्यादा
    नुझे लगता हैं की मैं निश्चित रूप से सबसे भाग्यशाली
    में से एक हूँ जन्मदिन मुबारक!!!

    • Best 51 Brother Birthday Shayari in Hindi-Heart Touching

    #हर मुश्किल आसान हो हर पल में खुशियाँ हो
    हर दिन आपका खुबसूरत हो ऐसा ही आपका
    पूरा जीवन हो जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना!!!

    #बहन छोटी हो या बड़ी हमेशा अपने
    ‘भाई की Care करती हैं!!!

    #तुम मेरी बहन ही नहीं मेरी सबसे अच्छी
    दोस्त भी हो हैप्पी बर्थडे सिस्टर!!!

    #बहने जीवन बगियाँ की सुन्दर
    तितलियों की तरह होती हैं!!!

    #हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
    हर गम से बहना आप अंजान रहे
    जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी
    हमेशा आपके पास खुशियों का जहान रहे!!!

    #सितारों ने रौशनी फैलाई बहारो ने फुल बरसाए
    पंछियों ने गाना गाया और मेरी प्यारी बहना का
    जन्मदिन घर से खुशियाँ ही खुशियाँ लाया!!!

    • Best 41 Romantic Birthday Shayari For Husband in Hindi

    #ये लम्हा कुछ खास हैं बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं ओ
    बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हैं तेरे सुकून की खातिर
    मेरी बहना तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं भाई!!!

    #बहन मेरी का जन्मदिन आया दिल मेरा खुशियों
    से भर आया अब तो पार्टी दे दो बहना हैप्पी बर्थडे
    वाला हमने भी गाना गया!!!

    #तुम मेरा सहारा हो मेरी ताकत मेरी दोस्त और मार्गदर्शक
    भी हो इस दुनियां में मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं बस
    यही दुआ हैं ऊपर वाला तुम पर अपना प्यार लुटा दे जो
    चीज तुम दिल से चाहों उसको पाने में किस्मत तुम्हारा साथ दे!!!

    #आसमान में जितने भी तारे हैं उससे ज्यादा
    जिंदगी हो तेरी दुनिया की सारी खुशियाँ हो तेरी!!!

    #यूँ तो तुम उम्र में छोटी हो मगर
    समझदारी में मुझसे बड़ी हो!!!

    #मेरे बचपन की साथी हर गम में जिसने साथ दिया
    तुम खुश रहो हमेशा हर सौगात को मैंने तुम्हारे नाम हैं किया!!!

    #तुम मुस्कुराती रहो जिंदगी सारी ऐसी
    दिल से दुआ हैं हमारी जिंदगी सदा महकती
    रहे तुम्हारी रहे हर सुबह और शाम तुम्हारी!!!

    #मेरी सबसे अच्छी बहन को जन्मदिन की बधाई
    भले ही हम कभी कभी बहस करते हैं तुम हमेशा
    मेरी प्यारी छोटी बहन रहोगी और मैं हमेशा तुमसे
    प्यार करता रहूँगा!!!

    • [Best 51] Birthday Sad Shayari in Hindi & Dard Shayari

    #सूरज रौशनी ले के आया और चिडियों ने गाना गाया
    फुलोंने हंस हंस का बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया!!!

    #खुशी की महफिल सजती रहे खुबसूरत हर पल
    ख़ुशी रहे आप इतना खुश रहे जीवन में की ख़ुशी भी
    आपकी दीवानी रहे!!!

    #फूलों ने बोला खुशबु से खुशबु ने बोला बादल से
    बादल ने बोला लहरों से लहरों ने बोला साहिल से
    वाही हम खाते हैं दिल से Happy Birthday Di!!!

    #ख्वाहिशों के समुन्द्र के सब मोती तेरे नसीब हो
    तेरे चाहने वाले हम सफ़र तेरे हरदम करीब हो कुछ
    यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम की तेरिहार दुआ
    हर ख्वाहिश काबुल हो!!!

    #तुम्हारे चेहरे पर सदा प्यारी सी मुस्कान रहे गमो
    का तुम्हारे पास नामोनिशान ना रहे दुआ करता हूँ
    ऊपर वाले से आप अपनी जिंदगी में कभी परेशान ना रहे!!!

    #रब से बस इतनी दुआ हैं तेरे लिए की तेरी
    प्यारी सी मुस्कान कभी ख़त्म ना हो!!!

    #मेरी अदभुत बहन को जन्मदिन की बधाई
    मुझे उम्मीद हैं की आपके सभी सपने सच होंगे!!!

    #ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रहे
    फुलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहे!!!

    • Best 35 Lover Birthday Shayari in Hindi-Romantic Shayari

    #मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से मैं मनाऊँ
    जन्मदिन तुम्हारा फुल बहारों से ऐसी खूबसूरती दुनिया
    से होकर आऊ मैं के साडी महफ़िल सज जाये हँसी नजारों से!!!

    #हमें नहीं किसी के दिल में रहना जान से भी
    प्यारी हैं हमें हमारी बहना!!!

    #वो बचपन की शरारते वो झूलों पर झुलना
    वो माँ का डाँटना वो पापा का पुचकारना और
    भी बहुत हैं मेरी प्यारी बहाना के यादो का गहना!!!

    #अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे लेकिन एक
    बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती हैं!!!

    #तुम जहाँ भी जाओ तुम्हारे साथ खुदा हो
    तुम्हारा हर काम अच्छा हो जिंदगी में ख़ुशी
    बेइंतहा मिले तुमको!!!

    #दोस्तों की शान हैं भाई की जान हैं
    मेरी प्यारी बहना सबसे खास हैं!!!

    • Best 35 Lover Birthday Shayari in Hindi-Romantic Shayari

    #कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे खुशियाँ तुम्हारे
    चारो और हो पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने
    के लिए अपने भाई को कुछ तो घुस दो!!!

    #जो मुझको खूब हँसाती हैं हर मुश्किल में साथ
    निभाती हैं उस का जन्मदिन मैं खास मनाऊंगा
    जो बहन मेरा जन्मदिन खास बनती हैं!!!

    #खुशनसीब होते हैं वो भाई जिनको संभालने के
    लिए एक छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी बहना होती
    हैं वो नन्ही सी किसी परी से कम नहीं होती हैं!!!

    #ऐ अल्लाह मेरी दुआए जब भी कबुल हो मेरी बहन
    के चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट रहे दिल धडकता हैं तो
    धड़कने दो बहन के लिए दिल में प्यार पलने दो!!!

    #जिन्दगी में बहन का जब साथ हो जाता हैं
    रिश्ता खुशियों से भी अनमोल हो जाता हैं
    ज़माने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को
    उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख्वाब पूरा हो जाता हैं!!!

    #तुम्हारा भाई होना मेरे लिए सम्मान की बात हैं
    और इस बात पर मुझे हर रोज गर्व होता हैं!!!

    #मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं सांसों में छुपी
    ये साँस तेरी हैं दो पल भी नहीं रह सकते तेरे
    बिन धडकनों की धडकती हर आवाज तेरी हैं!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.