10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Prateik Babbar ने 22 जनवरी 2018, सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड Sanya Sagar के साथ सगाई कर लिये। दोनों की शादी कब होगी, अभी तय नहीं है।
सानया सागर पिछले आठ साल से बॉलीवुड के पूर्व एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर को डेट कर रही थी।
लेकिन दोनों अपनी कैरियर पर ध्यान फोकस करने के चक्कर में दोनों की लव स्टोरी की लेवल नहीं बढ़ रही थी।
फिर आखिरकार दोनों निर्णय लिया, कि वे अब सगाई करके ही रहेंगे, जिसे 22 जनवरी 2018 को आयोजित किया गया और सम्पन्न हुआ।
Sanya Sagar Wiki
Parents
सानया सागर बसपा नेता पवन सागर की बेटी है, पवन सागर यूपी की राजधानी लखनऊ के बसपा नेता है। सानया सागर जन्म मई, 1990 में पवन सागर की सम्पन्न परिवार में हुआ था।
Education
उनकी शुरुआत शिक्षा लखनऊ में ही हुई। आगे कॉलेज की पढ़ाई के लिये मुंबई चली गई, जहां वो National Institute of Fashion Technology में पढ़ाई की।
बचपन से उनकी रुचि फिल्मों में थी, इसलिए वो अपनी अरमान को पूरा करने के लिए लंदन चली गई, जहां सानया ने London Film Academy से फिल्म मेकिंग और डाइरेक्टिंग की शिक्षा ली और लंदन स्थित Goldsmith College से Diploma in Filmmaking की।
Career
सानया ने अपनी कैरियर की शुरुआत एक Assistant Producer के रूप में की। इस पद पर वो Rocliffe Ltd के लिए काम की।
सानया कई शॉर्ट फिल्म्स, फ़ैशन फिल्म और म्यूजिक वीडियो को बनाई और डाइरैक्ट की। उसमें एक एक फिल्म को बनाने की पूरी कला जैसे Development, Production Management, Delivery मौजूद है।
2017 से वो भारतीय पोपुलर सीरियल चैनल जी टीवी के लिए काम करने लगी है।
Personal Life
सानया को फिल्म प्रॉडक्शन के अलावा बिल्लियों से बहुत प्यार है। पिज्जा और शुशी खाना, बाबी ड्राईवर फिल्म देखना उन्हें बेहद है। उन्हें किताबें भी पढ़ना अच्छा लगता है, वो Murder Machine: A True Story of Murder, Madness, and the Mafia by Gene Mustain and Jerry Capeci जैसे किताबों को बड़े चाव से पढ़ती है।
उनकी लव लाइफ की बात की, जाए तो वो प्रतीक बब्बर से प्यार करती है और उनकी सगाई हो चुकी है। जल्द शादी भी हो सकती है।
Quick Fact
Date of birth – May 1990
Birth Place – Lucknow, UP
Father – Pawan Sagar
Boyfriend – Prateik Babber
Age- 27 year (2018)
- अमिताभ बच्चन की क्या लगती है, जो Hot Bikini Dance कर एक्ट्रेस की तरह पोपुलर हो चुकी है ?
क्या आप विराट कोहली की नयी गर्लफ्रेंड को जानते है ?
कौन है TV Queen ? जिसने गोवा में हॉट फोटो शूट कर तहलका मचा दी है।
यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो Facebook, Whatsapp, Twitter aur Google plus पर शेयर करे।
Leave a Reply