हफ्ते भर में IPL, जो-जो हुआ, उसने लोगों के दिल जीत लिया है। चाहे out of form युवराज सिंह की पहली फिफ़्टी की बात हो या केरल बॉय Sanju Samson की। जिसने अपने पाँच साल आईपीएल कैरियर में 11 अप्रैल 2017 को पुणे के खिलाफ पहला शतक मारा, जो इस सीजन का पहला शतक भी है।
संजु ने इस पारी में जत्ता दिया कि वे लंबे रेस के घोड़े है और कभी भी बैट से ब्लास्ट कर सकते है।
एक पुलिस के बेटे ने ये सब किया, वो और पुलिस के बेटे शायद कर सके तो जानिए संजु की कहानी
अनुक्रम
Sanju Samson Wiki (Biography)

Parents
Sanju Samson का जन्म त्रिवेन्द्रम, केरल के मिडल क्लास फैमिली में हुआ था। संजु के पिता सैमसन विश्वनाथ एक दिल्ली पुलिस के रिटायर कांस्टेबल है।
Childhood & Cricket Love
और भारतीय बच्चे की तरह संजु भी क्रिकेट को बहुत पसंद करते थे और छोटी सी उम्र से ही क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया था। उनके पिता आम भारतीय पिता के उलट अपने बेटे के दिल्लीख्वाहिश अच्छी तरह से जानते थे। इसलिए कभी संजु को क्रिकेट खेलने से रोका नहीं और समय-समय पर साथ दिया।
जिससे संजु के खेल में दिन दुगनी और रात चौगानी की इजाफा हुआ था। इस दौरान दिल्ली में ही रोजरी सीनियर स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की।
जब पिता का रिटायरमेंट हुआ तो वे परिवार सहित केरल आ गए और यहाँ संजु सेंट जोसफ हायर सेकंडरी स्कूल से आगे की पढ़ाई करने लगे।
दिल्ली से केरलशिफ्ट होने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा, बल्कि अपने स्कूल में उम्दा पर्फ़ोमेंस के बदौलता मात्र 13 साल की उम्र में केरलटीम में शामिल कर लिए गए।
जहां उन्होंने केवल अच्छी बैटिंग ही नही, बल्कि पूरी टीम की अच्छी कप्तानी भी किया, जिससे संजु ने अपने अच्छे बटिंग, किपिंग और कप्तानी प्रदर्शन किया।
South Zone Under-13 Tournament के वर्तमान सीजन में संजु ने पाँच मैचों में 4 शतक शतक लगाए। इसी तरह बेहतरीन पेर्फ़ोमेंस करते हुए केरल की अंडर 16 और 19 के लिए खेला।
इस बीच 15 वर्षीय संजु ने विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ मात्र 138 बोलों पर 200 रन बनाकर केरल की अंडर-19 टीम के लिए टिकट कटा लिया।
इसी तरह 2012 में उन्हें अंडर-19 एशिया कप के लिए इंडिया टीम में शामिल कर लिया गया, पर उन्होंने इस कप के तीन मैच मात्र 14 रन बनाए, लेकिन अगले सीजन में फ़ाइनल में शतक ठोककर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीता दिलाई।
3 नवंबर 2011 को विद्वर्भ के खिलाफ केरल की टीम से रणजी मैचों में डेब्यु किया।
IPL Career
2012 में 17 वर्षीय Sanju Samson को आईपीएल के लवर शाहरुख खान की टीम केकेआर ने उन्हें खरीद लिया।
पर उन्हें उस आईपीएल सीजन में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।
2013 में राजस्थान रॉयल ने उन्हें खरीद लिया। इस सीजन के शुरुआती मैचों में बैंच पर अपना समय गुजराना पड़ा।
पर किंग्स 11 पंजाब के मैच से पहले रेगुलर विकेट कीपर दिशांत यागनिक चोटिल हो गए, जिससे वे 13 अप्रैल 2013 को डेब्यु किया।
उन्होंने इस मैच में एक शानदार कैच और एक रन आउट किया और बैटिंग में जब राजस्थान 126 रन के टार्गेट को पीछा करते हुए 79/4 पर स्ट्रगल कर रही थी, तब संजु ने अजिंक्या रहाने के साथ मिलकर बाकी रन बनाए और जीत दिलाया और अपने पहले मैच में छा गए।
इस तरह संजु ने राजस्थान रॉयल के लिए कई यादगार पारियाँ खेली, जैसे – 41 पर 63, 36 पर 40, 33 पर 47।
Sanju Samson ने ये कारनामे मात्र 18 साल में किए, इसलिए वे आईपीएल में फिफ़्टी बनाने वाले सबके कम उम्र के पहले खिलाड़ी हुआ और साथ साल उन्हें Best Young IPL Player की तरह चुना गया।
संजु का राजस्थान रॉयल के साथ 2015 तक और 2016 में दिल्ली ने उन्हें 4.2 करोड़ खरीद लिया और 2017 की आईपीएल सीजन में 11 अप्रैल 2017 को पुणे के खिलाफ 22 साल की उम्र में अपना पहला शतक बनाया, जो इस सीजन का पहला शतक है।
International Career
आईपीएल के अलावा उन्हें 5 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के दौरे के लिए इंडिया टीम में भी चुना गया था, पर धोनी के backup player तौर पर चुने गए, इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला।
लेकिन जुलाई 2015 में ज़िम्बाव्बे के खिलाफ टी-20 में डेब्यु करने का मौका मिला।
Quick Fact
Name –Sanju Samson
Full Name – Sanju Viswanath Samson
Date of birth – 11 November 1994
Age – 22 years (2017)
Place of birth – Keral
Height – 5’7″
Weight – 62 kg
Caste – Viswanath
Religion- Christian
Family
Father -Viswanath Samson
Mother – Lijy Viswanath
Brother – Saly Samson (Younger)
Girlfriend – NA