Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • Valentine Day Quotes
  • Vaentine Day Status
  • Valentine Day Shayari
  • Valentine Day Image
  • Valentine Week List

[Best 70] Rose Day Wishes Shayari in Hindi रोज डे शायरी 2023

By : Narendra Singh

Rose Day Shayari : फरवरी का महीना चालू हो गया हैं और यह महिना होता है प्यार का, क्योंकि इस महीने Valentine Week जो आता है,

इसलिए अपने दोस्तों या फिर प्रेमी और प्रेमिका को 7 फरवरी को रोज डे विश करने के लिए हमारे इस पोस्ट में कुछ बेहद ही दिल लुभाने वाली रोज डे शायरी हैं,

जिससे आप व्हाट्सप्प और फेसबुक पर सेंड कर सकते हैं। आप हमारे द्वारा शेयर्ड शायरियां अपनी Girlfriend, Boyfriend, Husband & Wife को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं।

अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि रोज डे कब मनाया जाता है। दोस्तों रोज़ डे 7 फरवरी को मनाया जाता है, जो की valentines week का पहला दिन होता है। आप सभी को हमारी तरफ से हैप्पी रोज डे, आइये देखिएं कुछ हैप्पी रोज डे शायरी।

अनुक्रम

  • Rose Day Shayari
    • Read Also: Best 41 Rose Day Message Status 2022
    • Rose Day SMS
    • Rose Day Wishes For Boyfriend
    • Read Also: Best 60 Rose Day Quotes in Hindi 2022
    • Rose Day Wishes For Husband
    • Rose Day Shayari for Best Friend
    • Read Also: Best 25 Happy Rose Day HD Image 2022
    • Rose Day Wishes For Girlfriend
    • Rose Day Shayari For Boyfriend
    • Rose Day Shayari For Girlfriend
    • Rose day Wishes For Wife
    • Rose Day Wishes For Friends

Rose Day Shayari Happy-Rose-Day-Shayari

#1.फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुराकर गम भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर  खुशियां मनाना भी जिंदगी!!
whatsapp
#2.टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई,
प्यार में जिंदगी दे जाता है!!
whatsapp
#3.अजीब खुवाहिस में हम खो जाये,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाये,
हमपे तुम एक अहसान तो कर दो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो!!
whatsapp

rose day imageRead Also: Best 41 Rose Day Message Status 2022

#4.मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सीवाय मुझ पर किसी का हक नहीं!!
whatsapp
#5.अगर कुछ बनना है तो,
गुलाब के फूल बनो क्योंकि ये फूल,
उसके हाथ मे भी खुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है!!
whatsapp

Rose Day SMS

#6.लफ्जो की तरह तुझे किताबो में मिलेंगे,
बन कर महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला ना समझना,
हम तुझे तेरे दिल मे या तेरे ही ख्यालो में मिलेंगे!!
whatsapp
#7.मैने कब कहा की मुझे गुलाब दे,
या अपनी मोहब्बत से नवाज दे,
आज बहुत उदास है दिल मेरा,
गैर बन कर ही सही तू मुझे आवाज दे!!
whatsapp
#8.दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की निंदो में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था!!
whatsapp
#9.प्यार के समुद्र में डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं!!
whatsapp
#10.मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये!!
whatsapp

Rose Day Wishes For Boyfriend

#11.आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे!!
whatsapp
#12.सालों बाद न जाने क्या समां होगा,
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में!!
whatsapp

rose day imageRead Also: Best 60 Rose Day Quotes in Hindi 2022

#13.सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था,
वो जो दिल मिला किसी काम का न था,
कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा,
मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था!!
whatsapp
#14.पत्ती-पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती!!
whatsapp
#15.एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया,
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया,
लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमने,
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया!!
whatsapp
#16.एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद….
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है
हैप्पी रोज डे
whatsapp

Rose Day Wishes For Husband

#17.जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुंदर-सा गुलाब हो तुम।
whatsapp
#18.बड़ी नाजुक से पली हो तुम,
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम,
जिससे मिलने को बेकरार है हम,
दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम।
whatsapp

Rose Day Shayari for Best Friend

#19.लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए,
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए,
पसंद आए तो बताना हमको
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए
Happy Rose Day Sweetheart
whatsapp
#20.फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको,
Happy Rose Day मेरी जान!!
whatsapp

rose-day-5Read Also: Best 25 Happy Rose Day HD Image 2022

#21.आज गुलाब दिवस है,
सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूँ लेकिन,
कैसे कहूँ कि तेरी अहमियत मेरी जिंदगी,
तो जैसे मेरा एक जीता-सा ख्वाब हो,
तेरी आवाज, तेरी बात और तेरी पहलू,
क्या कहूँ इतनी खूबसूरत की जैसे एक गुलाब हो,
अब गुलाब को कैसे गुलाब भेजूँ।
whatsapp
#22.चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
whatsapp
#23.तलाश करो कोई तुम्हें मिल जाएगा,
मगर हमारी तरह तुम्हें कौन चाहेगा,
जरूर कोई चाहत की नजर से तुम्हें देखेगा,
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा…
whatsapp

Rose Day Wishes For Girlfriend

#24.बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
Happy Rose Day
whatsapp
#25.फूल खिलता रहे जिंदगी की राहों में
हंसी चमकती रहें आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी ही बाहर आपको
दिल देता है ये दुआ भर भर आपको
हैप्पी रोज डे
whatsapp
#26.तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत-सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यार गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
whatsapp
#27.फूल मजार तक नहीं पहुंचा,
दामन-ए-यार तक नहीं पहुंचा,
हो गया वो कफन से आजाद,
फिर भी गुलजार तक नहीं पहुंचा।
whatsapp

Rose Day Shayari For Boyfriend

#28.ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है,
ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है,
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना,
गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है
Happy Rose Day My Love
whatsapp
#29.जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ख्यालों में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन और रात होती है
Happy Rose Day My Love!!
whatsapp
#30.होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का,
कि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए।
whatsapp
#31.पगली तू
गुलाब के फूल जैसी है…
जिसे में
तोड़ भी नही सकता और
छोड़ भी नही सकता
whatsapp
#32.गुलाब से पूछो कि
दर्द क्या होता है
देता है पैगाम मोहब्बत का
और खुद कांटो में रहता है
Happy Rose Day
whatsapp
#33.मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती
जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है
खुदा आपको हर ख़ुशी दे
क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है
हैप्पी रोज डे
whatsapp

Rose Day Shayari For Girlfriend

#34.गुलाब की खूबसूरती भी फीकी-सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुसकुराते रहना मेरे प्यार तूँ,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे-जी उठती है।
whatsapp
#35.रोज-रोज रोज डे आए,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आए।
whatsapp
#36.तलाश कर मेरी कमी को अपनी दिल में,
अगर दर्द हुआ तो समझ लेना मोहब्बत अब भी बाकी है…
whatsapp
#37.सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे,
ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे,
सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में
सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे.
whatsapp
#38.कोई दुख ना हो कोई गम ना हो,
कोई आँख कभी नम ना हो,
कोई दिल किसी का तोड़े ना,
कोई साथ किसी का छोड़े ना,
बस प्यार की नदियां बहती हो,
काश की दुनिया ऐसी हो…
Happy Rose Day Sweet Heart!!
whatsapp

Rose day Wishes For Wife

#39.किसी ने गुलाब से पूछा,
जब तुमसे किसी ने तोड़ा तब दर्द नहीं हुआ?
गुलाब ने कहा,
हुआ पर तोड़ने वाले की खुशी इतनी थी की
उसे देखकर में अपना दर्द भूल गया
Happy Rose Day
whatsapp
#40.गुलाब से पूछो कि….
दर्द क्या होता है
देता है पैगाम मोहब्बत का
और खुद कांटो में रहता है
whatsapp
#41.काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में।।।
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था।।।
whatsapp
#42.खुशबू में डूब जायेंगी यादों की डालियाँ
होंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझे
Happy Rose Day
whatsapp
#43.चला जा रे SMS बन के गुलाब
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आये तो मत होना उदास
बस समझ लेना कि मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास
हैप्पी रोज डे
whatsapp
#44.मेरे आँसुओ में तू ही छुपी रहती हैं,
रोज आँखों से तू ही तो बरसती हैं,
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती है।
whatsapp
#45.दोस्ती का रिश्ता अनोखा है
ना गुलाब सा है ना काटों-सा,
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है
जो गुलाब और कांटे को,
एक साथ जोड़े रखते है आखिरी दम तक
Happy Rose Day
whatsapp

Rose Day Wishes For Friends

#46.तारों में चाँद जैसी हो,
सावन की घटा-ए-बहार जैसी हो,
हो खूबसूरत तुम फूलो जैसी
ओर फूलो में भी तुम गुलाब जैसी हो…
whatsapp
#47.खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस तो बहुत देर लेती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।
Happy Rose Day
whatsapp
#48.यादों की बरसात लीये,
दुआ की सौगात लीये,
दिल की गहराई से
चाँद की रोशनी से
फूलों के कागज पर
आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज
I Love You
Happy Rose Day
whatsapp
#49.एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं
हैप्पी रोज डे
whatsapp
#50.गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
whatsapp
#51.चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूं निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बरबाद हूँ।
whatsapp
#52.गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको,
गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको,
हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको
उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको
whatsapp
#53.लोग समझते है हमने उनको भुला रखा है,
वो क्या जाने कि दिल में छुपा रखा है,
देखे ना कोई उसे मेरी आँखों में,
इसलिए पलकों को हम ने झुका रखा है।
Happy Rose Day
whatsapp
#54.बीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया है,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो
एक बार तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।
whatsapp
#55.इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती
दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती
whatsapp
#56.सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगा ले अपने इस दीवाने को।
whatsapp
#57.दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नहीं हैं,
दूर होते हुए भी बुलानेवाले हम नहीं,
हर दिन मुलाक़ात ना हो तो कोई बात नहीं,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कोई कम नहीं
हैप्पी रोज डे
whatsapp
#58.अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको,
तो एतबार जरूर करना, हम से ना नहीं,
पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना,
हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी,
बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना।
whatsapp
#59.गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम
यही भरे है प्यार से हमारे
whatsapp
#60.लोग मंजिल को मुश्किल समझते है,
हम मुश्किल को मंजिल समझते है,
बड़ा फर्क है लोगों में और हम में,
लोग जिंदगी को दोस्त,
और हम दोस्त को जिंदगी समझते है,
आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते है,
क्योंकिन बेशक हमारी माला छोटी हैं,
पर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते है।
whatsapp
#61.काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता!
हैप्पी रोज डे ।
whatsapp
#62.खुद को खुद की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आप को देखा है बस उस नजर से,
जिस नजर से आप को नजर ना लगे॥
whatsapp
#63.आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल काँटों से
बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां
whatsapp
#64.गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने
फिर चुना एक गुलाब है
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है
whatsapp
#65.रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्तीन से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
whatsapp
#66.फूलों जैसी लवों पर हंसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आए हम प्यारा-सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
whatsapp
#67.मत निकालो मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारों
वर्ना उसकी माँ कहेगी कि
“कमीना मरते-मरते भी एक राउंड लगा गया ।
हैप्पी रोज डे
whatsapp
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह article आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें।

Spread the love

Related Posts

  • rose-day-1[Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • rose day statusBest 41 Rose Day Message Status in Hindi रोज डे स्टेटस
  • Rose-Day[Best 61] Rose Day Quotes in Hindi [रोज डे कोट्स 2023]

Filed Under: Happy Rose Day

Comments

  1. HindimeGuru says

    at

    Always Waiting For New Blog Sir Ji . Very Good Explanation

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • Best 30 Teddy Day Images
  • [Best 51] Teddy Day Message Status in Hindi [Romantic 2023]
  • [Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • [Best 51] Promise Day Message Status in Hindi- Romantic
  • [Best 60] Valentine Day Wishes Shayari in Hindi

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status