रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच पवित्र रिश्तों को ब्याँ करने का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसलिए आप भी इस पर्व पर बहुत उत्साहित होते होंगे। इस उत्साह को आप और भी ज्यादा कर सकते है। Simply आप Rakshabandhan Greeting Wish Message को अपने भाई या बहन के Whtaspp पर शेयर करके।
अनुक्रम
Raksha Bandhan Wishes Message
#कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2022
#रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2022
Read Also: Best 24 Raksha Bandhan Images & Pic 2022
#लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।
#ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2022
Raksha Bandhan Wishes For Sister
#याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
#विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
#अगर एक भाई के पास एक बहन है तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।
#साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
#फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
#रक्षा का ये बंधन कुछ यूं निभाना वीरे!
अपमान ना करना किसी महिला का
अपना पुरुषत्व दिखाना वीरे!
गर फिसल जाए नजर जो तेरी
अपनी बहन को याद कर लेना वीरे
रक्षा का ये बंधन वीरे……!!
#आसमान नीला है,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।
#मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
#आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
#होली colorful होती है,
दिवाली lightfull होती है,
और राखी है जो Powerfull होती है।
Read Also: Best 51 Raksha Bandhan Status 2022
#कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2022
#बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर को खुशियों से भर के रखती है।
#आपके लिए मेरा यह दिल……
यही दुआ करता है कि……
कामयाबी आपके कदम चूमें…..
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हो।
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2022
#रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसाना,
ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा
Happy Rakshabandhan
Raksha Bandhan Wishes For Brother
#लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की जान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2022
#बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
#खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी रक्षाबंधन
Read Also: Best 51 Raksha Bandhan Quotes in Hindi 2022
#चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार
#याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2022
Raksha Bandhan Message For Sister
#भाई का गुस्सा इतना ज्यादा, दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे, चाहे बहन कितना सताती है।
#सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
#ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2022
#दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।
#बहन जीवन के उपहार है।
एक दोस्त और उसे भी बढ़कर,
इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
Raksha Bandhan Message For Brother
#रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर,
मैं तुमसे वादा करना चाहता हूं
मैं हमेशा आपकी तरफ से खड़ा रहूंगा!
इस खास दिन पर आपको मेरा प्यार!
#Happy Raksha Bandhan!
#सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Read Also: Best 4 Raksha Bandhan Essay in Hindi 2022
#प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
#अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
👫😘 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें! 😀🙏
#दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना।
#रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!
#बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
#हम हर रोज चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं।
लेकिन मुझ पर भरोसा रखो।
आप मुझे कभी नहीं खोएंगे।
मैं हमेशा आपके लिए यहीं रखूंगा।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
#रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2022
#किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
#बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
#भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है, और मनाता भी है।
#बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता….
इस शानदार मौके पर अपनी बहन या भाई को Wish करना तो बनता है, इन Message को उनके Social Media पर शेयर कर सकते है।