10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
इन दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर की खूब चर्चा हो रही, यू कहें एक सोनी सी कुड़ी की प्यारी सी आखों की अदायों की, हर कोई उस लड़की की इस रोमांटिक आदयों को देख दीवाना सा हो रहा है।
वो लड़की एक साउथ फिल्म की नयी नवेली एक्ट्रेस Priya Varrier है, जो इन दिनों में अपनी मदमस्त आदायों से सभी का दिल चुरा रही है।
Sensation Reason
18 वर्षीय प्रिय वरियर मलयालमी फिल्म Oru Adaar Love से डेब्यु कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ विनीत श्रीनिवासन और शान रहमान काम कर रहे है।
इस फिल्म के डाइरेक्टर ओमर लूलू है, जो डाइरेक्टर होने के साथ एक कन्स्ट्रकशन बिजनेसमेन है। इसलिए उन्होंने सोचा क्यों ना अच्छे दिन पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाए।
उन्होंने 9 फरवरी 2018 को Youtube Channel Muzik247 पर फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया और देखते-देखते रात भर में मिलियन्स व्यूज मिल गए और अगले दिन पूरा ट्वित्तर और फेसबूक प्रिय वरियर की फोटो से भर गया।
इसका कारण था इस ट्रेलर के एक सीन में प्रिया पढ़ाई से बेखबर अपने उँगलियो को होठो से चूमती है और गन बनाकर अपने बॉयफ्रेंड की तरफ मार देती है। इसके बाद वे मदमस्त भौहों वाली अँखियों से अपने बोयफ्रेंड को कंखी मारती है, जो इतना रोमांटिक और नशीली होता है, वेलंटाइन डे के मौसम जो भी देखता है, वो दीवाना हुए बिना नहीं रह पाता है।
Parents
प्रिया वरियर का जन्म त्रिशूर, पुंकुन्नम, केरल में 12 सितंबर 1999 को हुई। उनके पिता प्रकाश वरियर है।
18 वर्षीय प्रिया स्कूली पढ़ाई पूरी कर चुकी और त्रिशूल की कॉलेज से बिकोम की पढ़ाई कर रही है।
Movie Debut
प्रिया वरियार का इस फिल्म के लिए कॉलेज ऑडीशन से चुना गया। पहले तो प्रिया को इस फिल्म में छोटा रोल दिया गया था। लेकिन प्रिया की दमदार एक्टिंग कौशल देखते हुए डाइरेक्टर ने लीड रोल दे दिया।
यह फिल्म मार्च में रिलीज होगी।
प्रिया की इच्छा है कि वो बॉलीवुड में भी काम करे। पर फिलहाल वो अपनी पढ़ाई और अपकमिंग मूवी पर फोकस करना चाहती है।
Quick Fact
Name – Priya Varrier
Full Name – Priya Prakash Varrier
Date of birth – 12 September 1999
Age – 18 years (2018)
Debut Movie – Oru Adaar Love
Education – B.com
Birth of place – Trishul
Boyfriend – NA
Height – 5’4″
Weight – 55 Kg
यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो Whatsapp, Facebook, Twitter aur Google Plus पर शेयर करे।
Atul says
Great work man amazing story and research bro.
Pipan Sarkar says
Nice article sir. Bahut accha story hain. aise hi post karte rahe
Narendra singh shekhawat says
Nice story bro
Ravi Kumar says
Thanks bro to appreciate my effort.