2016 के Asian Sexiest Women List का जवां दिलों को बेहद इंतजार था। इस लिस्ट में उम्मीद के अनुरूप पर Deepika Padukone Priyanka Chopra को पीछे छोड़ पहले नंबर पर काबिज हुई, जबकि लगातार चार सालों से नंबर 1 पर रहने वाली प्रियंका चोपड़ा को दूसरे स्थान से संतुष्ट करना पड़ा। इस लिस्ट की सबसे खास बात रही कि Tellywood की bold बहू Nia Sharma ने Katrina Kaif और Alia Bhatt जैसी बॉलीवुड हस्ती को पछाड़कर तीसरे स्थान को पाने में सफल रही, जो यह दर्शाता है कि अब Tellywood की बहुएँ भी Sexiest Look और Fashion Sense के मामले में पीछे नहीं रही।
आइये Tellywood की Most Sexiest बहू Nia Sharma की Success Story को जानते है…
अनुक्रम
Nia Sharma Hindi Biography (Wiki)
Parents
Nia Sharma का जन्म दिल्ली में हुआ था। उनके परिवार में एक माँ और एक बड़ा भाई, जो MNC दिल्ली में काम करता है। जबकि उनके पिता का देहांत हो गया, जब वो बहुत छोटी थी।
Childhood & Education
माँ ने उनकी पूरी-पालन पोषण की ज़िम्मेदारी उठाई और कभी बच्चों के सपनों के साथ Compromise नहीं की।
यहीं कारण था, कभी भी निया को पिता की कमी महसूस नहीं हुई और अपने ही जिंदगी में मस्त रहती थी।
बरहाल उनकी शुरुआती शिक्षा दिल्ली में हुई। बचपन में वो काफी अड़ियल और मस्तमौला स्वभाव की थी। इसी स्वभाव के कारण आए दिन वो अपनी स्कूल क्लास मेट्स से फाइट करती रहती थी।
ऐसे ही एक घटना को याद करते हुए निया कहती है,
एक दिन किसी बात को लेकर क्लासमेट्स से तू तू –मैं मैं हो गई। फिर मैं तैश में आकर एक जोरदार पंच उसके नाक पर जमा दी, जिससे उसका नाक bleeding होने लगा। फिर उसने मेरी माँ से शिकायत कर दी। मुझे डांट सुननी पड़ा
स्कूली शिक्षा के बाद Jagan Institute of Management Studies, Delhi से Mass Communication में Graduation की। उसी समय Star Plus पर टेलिकास्ट होने वाला काली सीरियल के लिए Audition चल रहा था।
- Read Also : कौन है, युवराज की दुल्हनियाँ ?
Tellywood में एंट्री के लिए Audition
निया ने भी इस audition में भाग ली। यह audition पूरे 3 दिन तक चला। निया अनु रोल के लिए चुन ली गई।
इस तरह वो Tellywood में एंट्री ली। फिर यह डेली सूप का एक बार सिलसिल्ला चला तो चलता ही रहा।
Tellywood Career
निया ने 2011 में The Player और बहनें सीरियल में काम की। पर अबतक का उनका परफ़ोर्मेंस साधारण ही रहा। लेकिन 2013 में वो एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल की, जिसमें वो मानवी के रोल में थी। इस सीरियल ने झपड़-झपड़ फाड़ के टीआरपी पाया, जिससे निया रातोंरात स्टार बन गई।
यहीं कारण था कि, वो उस साल एशिया की सबसे Sexiest Women List में 5 वें स्थान पर काबिज हुई। इसने उन्हें International Popularity दिला दिया।
वो कहती है,
इससे लोग मुझे सेकंड्स में पहचानने लगे। पर मेरे असली नाम से नहीं, बल्कि मानवी रोल के नाम से
इसके बाद उनकी दूसरी सीरियल जमाई राजा भी हिट रही। इन सब के अलावा वो Box Cricket League की Contestant और कुबूल है और कुमकुम भाग्य में special appearance भी दे चुंकी है।
- Read Also : अमिताभ बच्चन की क्या लगती है, जो Hot Bikini Dance कर एक्ट्रेस की तरह पोपुलर हो चुकी है ?
Comedy Nights Bachao
फिलहाल वो Comedy Nights Bachao Season 2 में काम कर रही है। इससे जुडने का बड़ा ही दिलचस्प कारण बताती है। वो कहती है,
मैं नए घर के लिए Bank Loan लेना चाहती थी। पर बैंक वालों ने मेरा काम जानकर कहां, आपके पास एक निश्चित Cashflow नहीं हो सकता है। इसलिए हम आपको लोन नहीं दे सकते है। इसलिए मैं CNB से जुड़ी हूँ और अब cash जमा करती हूँ।
Fashion Sense
फैशन सैन्स के मामले में निया बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देती है। निया कहती है,
मुझे शॉपिंग करना बेहद पसंद है। पर ज्यादा dresses नहीं खरीदती हूँ। केवल दो या तीन dresses खरीदती है, जिसे मुझे select करने में 4 से 6 घंटे लग जाते है। और ना ही मैं dresses के लिए किसी Stylist को नियुक्त करती हूँ। मैं हर ड्रेस खुद खरीदती हूँ।
तो आप आसानी से उनके बातों से जान सकते है कि, वो अपने Fashion Status को कितनी ठोक-बजाकर Maintain करती है। वैसे उन्हें Tellywood की नागिन बहू मोनी रॉय की फ़ैशन सैन्स भी खूब भाती है।
इसके अलावा उन्हें Bikini पहनना बेहद पसंद है। उनका Instagram Account इन्हीं pictures से भरा-पड़ा है और कई Hot Photo Shoot भी कर चुकी है, जो उन्हें Sexiest Look के मामले में Tellywood से बाहर Bollywood की Actress की कतार में ला खड़ा करता है। यहीं कारण है कि 2016 में Asian Sexiest Women की लिस्ट में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी पोपुलर एक्ट्रेस को पछाड़कर दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद तीसरे स्थान पर काबिज हुई है।
Personal Life
निया Independent और जिद्दी स्वभाव की है। Tellywood में आने से पहले वो अपने असली नाम Neha Sharma को बदल कर Nia Sharma कर ली, क्योंकि Neha बड़ा Common नाम है।
निया आज जो है, वो उसका पूरा credit अपनी माँ को देती है। क्योंकि पिता के देहांत के बाद माँ ने ही उनकी पूरी जरूरतों को पूरी की और जब सपनों की बात आई तो पूरी शक्ति के साथ खड़ी रही। वो निया की हर इच्छा को सपोर्ट करती है।
जिसके कारण निया के साथ उनकी माँ रहने के लिए अक्सर मुंबई आ जाया करती है और बर्थड़े पार्टी में उनका बड़ा भाई भी उन्हें जॉइन करते है।
वैसे निया को फुर्सत के पल में Skating, Cooking, Mirror Selfie, Driving और शॉपिंग करना अच्छा लगता है।
Quick Fact
Bio Data
Name – Nia Sharma
Real Name – Neha Sharma
Date of birth – 17 September 1990
Age – 26 Years (2016)
Birth of place – Delhi
Height – 5’4”
Weight – 53 Kg
Family
Father – N/A (Late)
Mother – Usha Sharma
Brother – Vinay Sharma
कुछ सवाल-जवाब
आपकी पसंदीदा एक्टर
Colin Farrell
आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस
Julia Roberts
आपकी पसंदीदा फिल्म
50 First Dates, Little Manhattan, Return to the Blue Lagoon
आपकी पसंदीदा भोजन
राजमा चावल, Hakka Noodles
Latest Updates पाने के लिए हमें Facebook , Google Plus और Twitter पर फॉलो करें।
If you like it, please share and comments. Thanks 🙂
(pic-google image)
Leave a Reply