Kuldeep Yadav | अक्सर वो ही लोग अपने सपने को पूरा कर पाते है, जो खुली आँखों से सपने देखते है और सूरज और बिना सूरज के अपने सपने को साकार करने के लिए एकजुट की भावना से जुट जाता है और वो तब तक नहीं रुकता, जब तक उसका सपना साकार ना हो जाए।
Indian Cricket Test Team में डेब्यु करने वाले Kuldeep Yadav भी कुछ ऐसे ही शख्स है, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए जीत-तोड़ मेहनत किया और आज उनके मेहनत का ही नतीजा था कि ऑस्ट्रेलिया जैसे टीम को गर्मी के मौसम में पानी-पानी कर दिया।
फ्रेंड, उनकी कहानी बड़ी सीधी लग रही है। पर हैं नहीं, कभी उनके पिता ईंट भट्टी चलाया करते थे, फिर आखिर कैसे Kuldeep Yadav ने मुश्किलों से भरे सफर को कैसे पूरा किया ?
हम जानेंगे इस बात को, Kuldeep Yadav की इस Hindi Biography से।
अनुक्रम
Kuldeep Yadav Wiki 
Parents
Kuldeep Yadav का जन्म यूपी के उन्नाव जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ। उनके पिता राम सिंह यादव एक बिजनेसमेन है, जो पहले ईंट भट्टी के मालिक थे। उनकी माँ हाउस वाइफ़ है।
उनके अलावा उनके परिवार में एक बड़ी बहन है।
Childhood
कुलदीप को और बच्चों की तरह बचपन से क्रिकेट बड़ा क्रेज था, इसलिए वे टीवी आनेवाली किसी भी मैच को मिस नहीं करते थे और उनकी पिता की बड़ी तमन्ना थी कि बेटा बड़ा होकर क्रिकेटर बने।
सो उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने की पूरी आजादी दे दी और जरूरत के सारा सामान लाकर देते थे।
क्रिकेट से बड़ी इश्क और कड़ी लगन के कारण वे जल्द ही एक बेहतरीन खिलाड़ी बन गए, खासकर वे उनकी शुरुआती पहचान एक बॉलर के रूप में बनी।
Cricket Training
फिर वे कानपुर में कोच कपिल पांडे के निगरानी क्रिकेट सीखने लगे। वैसे कुलदीप ने क्रिकेट अकादमी को जॉइन फास्ट बॉलर बनने के लिए किया था। पर कोच पांडे ने उन्हें स्पिन के लिए बेहतर पाया।
सो उन्होंने उसे फास्ट बॉलर से स्पिन बॉलर बना दिया। जिसके बाद से उनकी बॉलिंग जबर्दस्त निखार आया।
National Debut
जिसके कारण उन्हें जल्द ही फ़र्स्ट क्लास और लिस्ट ए में डेब्यु करने का मौका मिला। जिसे भुनाते हुए फ़र्स्ट क्लास के लिए और रेल्वे के खिलाफ लिस्ट ए के लिए डेब्यु किया।
International Debut
जहां उनकी परफ़ोमेंस लगातार स्टेबल के साथ निखरती गई। जिसके कारण उन्हें 2012 के अंडर 19 वर्ड कप की टीम में उन्हे चुन लिया गया। तो इन्होंने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर इस फैसले को और खुद को सही साबित किया।
उन्होंने इस टूर्नामेंट कुल 14 विकेट लिए, जिसके कारण वे संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट टेकर बने।
IPL Debut
इसका बड़ा इनाम उन्हें जल्द मिला, जब 2012 में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में जगह दी गई, जहां वे प्रैक्टिस के दौरान अक्सर सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेवाज़ को भी अपनी बॉलिंग स्किल से बिट कर देते है।
जिसके लिए सचिन उनकी प्रशंशा भी करते है।
पर ये बदकिशमती ही थी, कि प्रैक्टिस मैचों में इतने उम्दा पर्फ़ोमेंस के बावजूद उन्हें एक बार भी डेब्यु करने का मौका नहीं मिला।
पर उनकी ख्वाहिस 2012 में पूरी हुई जब आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने $66000 में उन्हें खरीद लिया।
आईपीएल में वे अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे, जिसके कारण चैम्पियन लिग्स में सुनील नारायण के सहायक बॉलर के तौर पर टीम में रखा गया, जहां उन्हे जब-जब मौके मिले, वहाँ अपनी बेहतरीन चाइनामेन बॉलिंग स्टाइल से सबको इम्प्रेस करने में सफल रहे।
इसी पर्फ़ोमेंस को ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें 2014 में वेस्ट इंडीज के टूर जाने वाली इंडियन क्रिकेट टीम में जगह दे दी। पर किस्मत उनके साथ नहीं था, इसलिए खेलने के लिए एक भी मौका नहीं मिला।
पर कहते हैं ना, भाग्य से ज्यादा, समय से पहले कुछ नहीं मिलता है। इस कारण कड़ी मेहनत करने के बाद भी कुछ अच्छा फल नहीं मिला रहा था।
Test Match Debut
लेकिन 2017 में भाग्य उनके साथ है। इस कारण 25 मार्च 2017 को खेले गए बार्डर-गावस्कर की अंतिम मैच में 68 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 4 अहम विकेट चटकाकर पूरे कंगारुयो को 300 रन पर ढेर कर दिया।
Quick Fact
Name – Kuldeep Yadav
Date of birth – 14 December, 1994
Age – 22 years (2017)
Place of Birth – Unnao, UP
Height – 5’6”
Weight – 61 kg
Playing Role – Spin Bowler
Bowling Style – Left Arm Spin (Chinaman Bowler)
Family
Father – Ram Singh Yadav
Mother – NA
Brother – NA
Sister – NA
Girlfriend – NA
Caste – Yadav
If you like it, please share and comment 🙂