आज Kiss Day है। जो आपके प्यार को और मजबूत कर देगा। इस दिन Love Bird एक दूसरे को लबों से स्पर्श करते है, जो दोनों के दिलों के साथ उनके साँसों को भी connect कर देता है।
इस दौरान दोनों पूरी दुनियाँ को भूलकर एक-दूसरे में खो जाते है। जिसके कारण दोनों जनों का अहसास सातवें आसमां पर पहुँच जाता है, जहां वे केवल एक-दूसरे को पाते है। आप भी इस अहसास की शुरुआत Kiss Day Quotes के साथ कर सकते है, जिसके लिए आपके अपने प्रिय के Whatsapp पर पसंदीद quotes शेयर करना होगा
अनुक्रम
Happy Kiss Day Quotes
#1.मेरे प्यार का अफसाना भी है ,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।,
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना ,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…
Happy Kiss Day
#2.#तूने #चूम कर मेरे लबों को#मदहोश कर दिया
#जान अब #तेरे #दिल पर अपने #होठों के निशान देखने है।
#3.बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है ,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है ,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम ,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
#4.ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लंबी मस्त-सी किस करेंगे।
Read Also: Best 50 Kiss Day Shayari
#5.तलवार का ज़ख्म दवा से ठीक हो जाता है ,
मगर ज़ुबान का ज़ख्म किसी दवा से ठीक नहीं होता,
सिर्फ kissing से ठीक होता है,
So Start Kissing Dear!
#6.साँसों में बड़ी बेकरारी है …
आँखों में कई रात जगे …
कहीं कभी लग जाये दिल तो …
कहीं फिर दिल ना लगे
Happy Kiss Day
#7.तेरे होंठो चुमा तो अहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए
#8.उसके हाथ में टूटे हुए शीशे की तरह हूँ ,
इतना ही बहुत है कि वो मुझको बिखरने नहीं देता।
#9.चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली…
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस….
Kiss Day Quotes For Girlfriend
#10.दिल ❤ अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी…
के तेरे होंठो को चुमने को दिल ❤ चाहता है…😘😘
#11.होंठों पर बस तेरा नाम है …
तुझे चाहना मेरा काम है…
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह -ओ – शाम …. जानम I
Love you, you love me Happy
Read Also: Best 40 Kiss Day Status
#12.होती नहीं मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है…
#13.रुख़सार पर है, रंगे हया की लाली …!
लबों को छू लिया मैंने वो निखर गये …!!
Happy Kiss day
#13.हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है |
#14.#Kiss #Kiss की महफिल में,
#kiss #kiss न किस किस को #Kissकिया,
एक हम थे जिसने हर #Miss को #Kiss किया,
और एक आप थे जिसने हर #Kiss को #Miss किया…
Read Also: Best 25 Kiss Day Images
# 15.होंठों से तेरे होंठोंको गीला कर दूँ,
तेरे होंतो को में और भी रसीला कर दूँ,
तू इस क़दर प्यार कार्य के प्यार की इन्तहां जो जाए,
तेरे होंतो को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दूँ..
#16.लबों को लबों से छु लेने दो
दिल को यूँ ही बात कर लेने दो
मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
फूल बनती हैं, कली खिलने के बाद
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो
शबनम सी नाजुक हैं मन की मुरादें
दिल को संभल कर प्यार कर लेने दो
लबों को लबों से छु लेने दो
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो
#17.होंटों 👄 से जो तेरे होंटो 👄 को छुआ मैंने…
हुआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रुह में रुह बस गयी हो…💏
I Love You…💞 Happy Kiss Day😘😘
#18.आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने होंठों से उठाना है!
#19.आज चूमकर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस?|
Kiss Day Quotes in Hindi
#20.वो पहला Kiss जो हमने एक दूजे को किया
वो कीसस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा ऊंचा रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना।
#21.मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
हैप्पी किस डे|
#22.मेरे प्यार 💘 का अफसाना भी है,
इसमें प्यार 💘 का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक Kiss 💏 माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है…😘😘
#23.मैंने कहा तीखी मिरची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
#24.कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी,
तभी तो चाँद में दाग है,
सीधी-सी बात है चाँद ने वापस नहीं दी होगी,
तभी तो सूरज में आग है…..
#25.उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है…
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है….
#26.🎵🎶होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो…🎵🎶
🎵🎶बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो🎵🎶
Happy 👄 Kiss 💏 Day
Kiss Day Quotes For Boyfriend
#27.है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
#28.एक शम्मा अंधेरे में जलाए रखना
सुबह होने को है माहौल बनाए रखना
कौन जाने वो किस गली से गुजरे
हर गली को फूलों से सजाये रखना
हैप्पी किस डे….
#29.मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूंं
तुझसे अपनी जान मांगता हूं
तू सो जाएगी मोबाइल आफ करके
इसलिए एक गुड नाइट किस
उधार मांगता हूं।
#30. हर रोज़ तुझे #_Pyaar करूँ,
हर रोज़ तुझे #_Yaad करूँ,
हर रोज़ तुझे #_Miss करूँ,
और आज के दिन में तुझे #_Kiss करूँ..
HAPPY KISS DAY
Kiss Day Quotes For Husband
#31.Free में हम किसी को गाली तक नहीं देते,
Kiss तो बहुत दूर की बात है. PagLi.
#32.हम करते है कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो…
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो।
#33.एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस की,
Girl-ओह सोरी तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गई
Baby-कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है तो
दाग अच्छे है।
#34.ना जाने कब वो हसीं रात होगी
जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में
जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी
#35.चूम लूँ तेरे होंठों को दिल की ये ख़्वाहिश है ,
बात ये मेरी नहीं दिल की फ़रमाईश है
#36.Kiss किसी कि महेफि़ल me,
Kis किसी ने kis kis ko 👄KISS किया.
एक hum थे jisne हर Miss ko 👄Kiss किया,
और ek आप थे jisne हर 👄KISS ko Miss किया….
Happy Kiss Day My Friend
Kiss Day Quotes For Friends
#37.जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आँखें बंद,
तुम्हे miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं।
#38.Friend और Girlfriend में फर्क !!!
Friend वो होता जिसके पास से हम
उधार लेते है…
और
.
Girlfriend 👩 वो होती है जिसके लिये हम उधार लेते है…🤣🤣🤣😂😂
#39.होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से
ये कहकर कि हम शराब छोड़ देंगे
अगर ये जाम रोज़ मिलेगा….
Happy Kiss Day
Kiss Day Quotes For Wife
#40.एक 👩लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss 💏 किया…😘
.
लड़की 👩 – अरे!! Sorry… तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई…
.
बच्चा – कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है,
तो दाग अच्छे है…????
Kiss Day
#41.मुझे मालूम नहीं की मेरी आँखों को तलाश किस की है,
वैसे. तुझे देखता हूँ तो मंजिल का गुमान होता है.
#42..आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।
Happy Kiss Day
#43.एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे
बदले में UP Bihar लेइ ले …
Happy Kiss Day
#44.मेरी दोस्त का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक #Kiss मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है…
#45.एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसों के गरमी में…
एक नशा सा होता है उसकी लबों की नरमी में….
यदि आपको कोई Kiss Day Quotes पसंद आए तो अपने प्रिय के Whatsapp, Facebook & Twitter प्रोफ़ाइल पर जरूर शेयर करे।