10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
भारत और इंग्लैंड के पांचवे टेस्ट मैच में KL Rahul ने 299 बनाए थे, और मात्र एक रन से तिहरा शतकवीर होने से महरूम रह गए। पर बेशक KL Rahul इस कारनामें को करने में चूक गए। पर, है कोई उनका साथी, जिसने इस कारनामें को सफलतापूर्वक कर डाला। जी हाँ, वो है Karun Nair,
जिन्होंने अपनी Test Career के मात्र तीसरे मैच में ही चौके के साथ तिहरा शतक पूरा कर, इतिहास रच दिया। इस पारी ने वीरेंद्र सेहवाग की यादें ताजा कर दी, जिन्होंने भी तिहरा शतक मारा था। यह शतक कई मायनों में खास है, जैसे वे अभी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में बिलकुल नए है और इस शतक तक पहुँचने में बेहद कम बॉलें खाये। जो दर्शाता है कि उनकी पारी सेहवाग की पारी से भी बेहतरीन थी।
शायद उनमें सेहवाग से कुछ अलग बात है, यहीं अब जानेंगे Karun Nair की इस Hindi biography से…
Karun Nair Hindi Biography (Wiki)
Parents
Karun Nair का जन्म जोधपुर राजस्थान में हुआ था। उनके पैरेंट्स कर्नाटक से है। उनके पिता कालधरण नायर और माँ प्रेमा नायर है।
Childhood
करून का बचपन कर्नाटक में गुजरा। वहीं उन्हें क्रिकेट से बड़ा लगाव हो गया था और छोटी सी उम्र से क्रिकेट खेलने लगे थे।
Love of Cricket
शुरुआत में वे अपने स्कूल की टीम के लिए खेला करते थे, जहां उनके टैलंट को जल्द ही पहचान लिया गया। जिससे उन्हें स्टेट लेवल की क्रिकेट तक पहुँचने में आसानी हुई। वहाँ उन्होंने बेहतरीन कोचिंग के अंडर अपने बैटिंग को लगातार निखारा।
इस दौरान वे कर्नाटक अंडर 15 और कर्नाटक अंडर 19 के लिए भी खेला, जहां उन्हें विभिन्न टीमों के साथ खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ बैटिंग अनुभव साझा करने का मौका मिला। जिससे उनकी बैटिंग कौशल लगातार बेहतरीन होती चली गई।
Ranji Career
जिसके कारण उन्हें जल्द ही कर्नाटक रणजी टीम में शामिल कर लिया गया, जिसके लिए वे खेलते हुए गोवा के खिलाफ 20 फरवरी 2012 को लिस्ट ए के लिए डेब्यु किया। इस मैच उन्हें लंबा बैटिंग करने के लिए मौका नहीं मिला। फिर भी उन्होंने अविजित 15 रन बनाए और कर्नाटक को 8 विकेट से जीत दिला दिये।
अगले साल के मार्च महिनें में एक बार फिर गोवा के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यु करने का मौका मिला। इस मैच में बैटिंग चांस ना मिलने के कारण उन्हें अपना बल्ला खामोश रखना पड़ा।
इस साल के अंत में उन्होंने भारतीय क्रिकेट में चांस देने वाले मैच यानि फ़र्स्ट क्लास टेस्ट मैच में पंजाब के खिलाफ डेब्यु किया, जहां वे एक पारी में मात्र 21 रन ही बना सके।
उनकी डेब्यु शानदार नहीं हुई। पर उन्होंने कभी हार नहीं माना। बल्कि उन्होंने अपने गलतियों पर बारीकी से काम किया। जिसका शुभ परिणाम जल्दी ही देखने को मिला, जब उन्होंने रणजी के 2013-14 सीजन के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फ़ाइनल में लगातार तीन शतक लगाए।
जिससे उनकी बेहतरीन परफ़ोमेंस के बदौलत कर्नाटक 15 साल बाद रणजी टाईटल जीत सका।
IPL Debut
इस परफ़ोर्मेंस के लिए उन्हे जल्द बड़ा इनाम, जब उन्हें 2013 में IPL टीम Royal Challengers Bangalore द्वारा उन्हें खरीद लिया गया। यह IPL सीजन उनके लिए बड़े-बड़े खिलाड़ियों से कुछ सीखने और अपनी परफ़ोमेस को बरकरार रखने के लिए साबित हुआ।
जिसका फायदा उन्हें 2014-15 के रणजी सीजन में मिला। इस सीजन में उन्होंने 709 रन बनाए और फ़ाईनल मैच में 328 की रन लंबी पारी खेल कर्नाटक की जीत को इतिहास के पन्नो में सदा के लिए सुनहरे अक्षरों में अंकित कर दिया।
2014 में उनके जन्म दात्री राज्य की IPL टीम Rajasthan Royal ने उन्हें खरीदा। इस सीजन में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर शेन वाट्सन से बहुत कुछ सीखने को मिला। जिसमें शामिल था- आक्रामक बैटिंग, बॉलिंग रणनीति और ऑन फील्ड बर्ताव।
कुल मिलाकर राजस्थान रॉयल के साथ दो सालों तक रहते हुए वे एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में ढल चुके है, जो अपनी परफ़ोर्मेंस से हमेशा प्रॉफेश्नल होता है।
यहीं कारण था कि 2016 के IPL सीजन में करून नायर को खरीदने के लिए Delhi Daredevils को 4 करोड़ रुपये जैसे भारी भरकम रकम खर्च करने पड़े, जबकि उनका Base Price मात्र 10 लाख था।
International Cricket Debut
लगातार एक से बेहतरीन पारियों ने Indian Cricket Team के Selectors के कान खड़े कर दिये। और आखिरकार उन्हें ODI मैचों में 11 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यु का मौका दिया गया। इस सीरीज उनकी पारियाँ शानदार रही।
इसी साल के अंत में Test मैचों में England के खिलाफ अपनी बैटिंग का जौहर दिखाने का अवसर मिला। जहां उन्होंने 26 नवंबर 2016 को तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यु किया और पांचवे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक 303 रन बनाए। इसके साथ वीरेंद्र सेहवाग के बाद तिहरा शतक मारने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस लाजबाव पारी में उन्होंने 381 बॉलों का सामना किया और 32 चौके और 4 छक्के लगाए।
- Read Also : आखिर कैसे बॉक्सर से क्रिकेटर बना और छा गया ?
Quick Fact
Bio Data
Name – Karun Nair
Full Name – Karun Kaladharan Nair
Date of birth – 6 December 1991
Age – 25 Years (2016)
Birth of Place – Jodhpur, Rajasthan
Height – 5’6”
Weight – 65 KG
Family
Father – Kaladharan Nair
Mother – Prema Nair
(pic-google image)
Leave a Reply