10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
फ्रेंड, आज मैं आपकी मुलाक़ात एक ऐसे मल्टी टेलेंटिड शख्स से कराने जा रहा हूँ, जिन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में डाइरैक्ट की, वो सभी सुपर ड्यूपर हिट रही। जिन्हें आप Yash Chopra के बाद Mr. Perfectionist Director कह सकते है। फ्रेंड, वो और कोई नहीं, Yash Chopra के भतीजे और Yash Johar के पुत्र Karan Johar है। जो डाइरैक्शन के साथ राइटिंग, प्रोड्यूसिंग, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग और एक्टिंग कर सकते है। पर Karan Johar ने लगातार 6 सुपर हिट फिल्में डाइरैक्ट कर डाइरेक्टिंग को अपनी असली पहचान बना लिया है। आइये फ्रेंड, करण जौहर की कहानी को करीब से जानते है….
Karan Johar Hindi Biography (Wiki)
Childhood & Parents
करण जौहर का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता यश जौहर 70-90 दशकों के पोपुलर प्रोड्यूसर थे और उनकी माँ हीरु जौहर एक हाउसवाइफ़ थी।
बचपन से ही करण पर अपने पिता का काम का पूरा प्रभाव पड़ा। इसके अलावा वे उस जमाने के बॉलीवुड-स्टार राज कपूर, यश चोपड़ा (मामा) और सूरज आर बर्जातिया से भी काफी प्रभावित थे।
Education
बरहाल नन्हें करण की प्रारम्भिक शिक्षा ग्रीनलांस हाई स्कूल से हुई और उन्होंने आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से फ्रेंच भाषा में मास्टर की डिग्री पूरी।
Career
कैरियर के शुरुआती दिनों में डाइरेक्टिंग की उत्क्रष्ट गुण होने के बावजूद Karan Johar ने फॅमिली एक्सपोर्ट बिजनेस में जाना ही सही समझा। उनके इस फैसले से परिवार के सभी लोग खुश थे।
Bollywood Debut
उन्हीं दिनों अदित्या चोपड़ा “दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएंगे” फिल्म बना रहे थे, जिन्हें एक सहायक डाइरेक्टर की जरूरत थी। अदित्या ने सीधे अपने फुफेरे भाई करण से बात की। करण ने कुछ समय के बाद इस काम के लिए हामी भर दी।
इस तरह बॉलीवुड के भावी सुपरस्टार डाइरेक्टर की फिल्मी दुनियाँ में एंट्री एक धमाकेदार और सबसे लंबी रेस की फिल्म की शुरुआत के साथ हुई। डीडीएलजे फिल्म पूरी हुई और फिल्म बॉलीवुड की इतिहास में सबसे बड़ी ब्लॉकबास्टर साबित हुई।
इस फिल्म की अनएक्सपेकटिड सक्सेस ने उन्हें डाइरेक्टिंग के लिए इंस्पायर किया और उन्होंने भी अपनी डाइरेक्टिंग को जारी रखने का मन बना लिया।
Directing
1998 में करण ने काजोल और शाहरुख खान के साथ एक रोमांटिक फिल्म, “कुछ कुछ होता है” बनाई, जो सुपर ड्यूपर हिट हुई। इस फिल्म की अपार सफलता ने उन्हें एक दिन में ही फेमस डाइरेक्टर बना दिया और इसके साथ कई सारे प्रतिष्ठित इनामों का मालिक भी बना दिया।
जैसे National Film Award for Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment, Best Director Award, Best Film Award और भी कई।
इस तरह सभी भारतीय डाइरेक्टरों में करण की सबसे यादगार और शानदार डेब्यु रही। इस बड़ी सफलता से उत्साहित करण चाहते तो ढेर सारी फिल्में कर सकते थे, पर उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया, क्योंकि वे काम से ज्यादा काम की क्वालिटी पर विश्वाश रखते है।
शानदार डेब्यु के तीन सालों बाद 2001 में पोपुलर पारिवारिक फिल्म “कभी खुशी कभी गम” को उन्होने डाइरैक्ट किया। बिग बी अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और रितिक रोशन से सज्जी यह फिल्म हिट रही और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की।
अपनी काम में क्वालिटी बरकरार रखते हुए 2006 में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी के साथ बन रही फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” को निर्देशित किया। यह फिल्म अपने गानों के साथ सुपर ड्यूपर हिट रही।
2010 में Karan Johar फॅमिली ड्रामा से हटकर दूसरे जोनर की फिल्म “माइ नेम इज खान” को डाइरैक्ट किया, जो इतनी सफल रही, कि उन्हें Filmfare Award for Best Director दिला गया।
2012 में करण ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को डाइरैक्ट किया। वे इस फिल्म के लीड रोल में नए चेहरों को चाहते थे, इसलिए उन्होंने के कड़े ऑडिशन में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अलिया भट्ट को इस रोल के लिए सेलेक्ट किया और उनके साथ फिल्म बनाया। इस फिल्म को सभी दर्शकों ने पसंद किया, खासकर युवाओं ने काफी प्यार दिया।
करण की अगली फिल्म बॉम्बे टॉकीज थी, जो भारतीय सिनेमा के 100 साल होने पर बनाई गई। यह फिल्म चार डाइरेक्टरो जॉय अख्तर, डिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप और करण जौहर द्वारा बनाई गई।
वर्तमान में करण ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर “Ae Dil Hai Mushkil” Film बना रहे है, जो अक्तूबर 2016 को रिलीज होगा।
Producing
डाइरेक्टिंग के अलावा Karan Johar प्रोड्यूसिंग का भी काम करते है। जब 2004 में उनके पिता का देहांत हो गया तो धर्मा प्रोडक्शन कंपनी की सारी ज़िम्मेदारी करण के कंधों पर आ गया, जिसे वे अभी तक बखूबी निभा रहे है। करण इस कंपनी के अंतर्गत बॉम्बे टॉकीज, कल हो ना हो, दोस्ताना, ई हेट लव स्टोरी, अग्निपथ, ये जवानी है दीवानी, टू स्टेट और कपूर एंड संस Movies को प्रोड्यूस कर चुके है।
Costume Designing
मल्टी टेलेंटिड करण एक्टिंग और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग में भी हाथ आजमा चुके है। उन्होंने डीडीएलजे, ओम शांति ओम, फैशन, लक बाय चांस, बोम्बे वेल्वेट जैसे फिल्मों में एक्टिंग किया।
इसके अलावा उन्होंने डीडीएलजे, दिल तो पागल है, ड्यूप्लिकेट, मोहब्बतें, मैं हूँ ना, वीर-जारा और ओम शांति ओम फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग का भी काम किया।
TV Shows
2004 में करण ने कॉफी विद करण टीवी टॉक शो से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया, जो 2012 में झलक दिखला जा और इंडिया गोट टेलेंट से अब तक जारी है।
New Baby Born
4 मार्च 2017 को Surrogacy (किराए के कोख) से करण दो बच्चों के पिता बने। एक बेटी है, जिसका नाम रुही रखा गया, जो करण की माँ के नाम से बनाया गया और दूसरा, जो बेटा है, जिसका नाम यश रखा गया, जो उनके पिता का नाम है।
करण के Twin का जन्म मात्र 7 महीनों में हो गया, जिससे बच्चे थोड़े कमजोर है।
इस वजह से करण पिता ना बन पाते
वर्तमान सरकार Surrogacy के खिलाफ कानून लाने वाली है, जिसके अनुसार केवल शादी शुदा पुरुष और उसके शादी को पाँच साल हो गए हो, वही Surrogacy का सहारा ले सकता है।
करण शादी-शुदा नहीं है और वे कानून लागू होने से Surrogacy की मदद से पहले ही पिता बन गए।
Quick Fact
Date of Birth – May 25, 1972
Age – 44 (2016)
Birth Place – Mumbai
House – Union Park, Bandra, Mumbai
Height & Weight – 5’8” & 75 KG
Father – Yash Johar
Mother – Hiroo Johar
Wife / Girlfriend – No
Marriage Status – No
Net Worth – $ 177 Million
कुछ सवाल जवाब
क्या वे स्मोक करते है – नहीं
क्या वे ड्रिंक्स करते है – हाँ
Best Friends – Shahrukh Khan, Kareena Kapoor, Kajol, Gauri Khan, Rani Mukherjee
Hobbies – पुराने चीजों को इकट्ठा करना
Favorite Actor – Shahrukh Khan, Amitabh Bachchan
Favorite Actress – Kajol
Favorite Sports – Cricket
कुछ चटपटी बातें 🙂
1। एक जमाने में करण अपनी फिल्मों का नामकरण K अक्षर के शुरुआत से करते थे, उनकी ऐसी मान्यता थी कि ऐसा करने से उनकी फिल्में हिट होती है। हैं ना कितनी अचरज की बात, इतनी बड़ी हाई सोसाइटी के होते हुए भी एक जमाने में अंधविश्वाशी थे।
2। कहने को तो करण शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड, पर करण शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और ऋषि कपूर से जुबानी जंग कर चुके हैं।
3। Karan Johar मानते है कि रितिक रोशन अपने काम को 300% एफर्ट्स के साथ करते है। मतलब दोस्ती किसी ओर से और कॉम्प्लिमेंट किसी ओर की।
4। 1989 में करण दूरदर्शन के इंद्रधनुष सीरियल में काम कर चुके है, जिसमें उनका नाम श्रीकांत था। मतलब एक सुपर स्टार की शुरुआत भारतीय टेलीविज़न की जननी चैनल से हुई। आज के समय में कौन यंगेस्टर दूरदर्शन के साथ अपनी एक्टिंग कैरियर स्टार्ट करना चाहेगा ?
- Read Also : कैसे बना एक साधारण डांसर से हीरो ?
If you like please share and comment. Thanks 🙂
mukubd murari says
Karan Johar nice Biography, Thanks.
supportmeyaar.com says
bahut achha likha aapne
jaydeepraj says
It’s so interesting story of Karan johar ..
I like. This biography…