15 अगस्त क्या है, देश के दीवानों से पूछो। अपनी आजादी से पूछो। तब आपको पता चलेगा क्यों ये दिन खास है, जिसके लिए आजादी के दीवानों ने कुर्बानियाँ दी। ऐसे में अगर हम इस देश में एक पल भी सांस ले रहे है तो हम इस देश और रनबांकुरों के लिए ऋणी है। जिसे हम इस दिन उनके योगदानों को याद करते है और उनका गुणगान करते है। जिसके वजह यह हमारे लिए राष्ट्रीय त्यौहार है। जिसे आप Independence Day Image शेयर कर celebrate कर सकते है-
अनुक्रम
Independence Day Images
1.चलो एक बार फिर वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में जली थी जो ज्वाला, याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतन्त्रता दिवस की बधाई
2.कुछ नशा तिरंगे की आना का है
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है
हम लहराएँगे हर जगह इस तिरंगे को
हम लहराएँगे हर जगह इस तिरंगे को
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है!!
स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएँ।
3.आओ झुककर करें सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है
बड़े खुशनसीब है वो लोग
जिनका खून देश के काम आता है!!
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई।
Read Also: Best 25 Independence Day Wishes Message
4.दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है!!
स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएँ।
5.मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए।
जब तक जिंदा रहूँ, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरु तो तिरंगा कफन चाहिए।
6.लहराएगा तिरंगा
अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा
सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान
या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा
आँख हिंदुस्तान पर!
Read Also: Best 74 Independence Day Quotes 2020
7.ना पूछो जमाने को, कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी है।
8.आन देश की, शान देश की, देश हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
9.फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है
जनाब पूछ के….. की नहीं जाती!!
Happy Independence Day
Read Also: Best 4 15 August Essay in Hindi
10.यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहां से,
अब तक मगर है बाकि नाम-ओ-निशां हमारा,
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-जमा हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता!
11.कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है…!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
12.दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान
Happy Independence Day
13.चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें।
14.देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
Read Also: Best 51 Independence Day Status
15.आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
वंदे मातरम।
16.दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान
Happy Independence Day
17.अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।
18.ना सर झुका है और ना झुकाएँगे कभी,
जो अपने दम पर जिये संच में जिंदगी है वही
19.गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
20.भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएँ
दे तुमको हम सब सम्मान।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
21.वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरे खुशनसीबी है
जो मिली जिंदगी इस चमन में,
और भुला न सके कोई भी
इसकी खुशबू सातों जन्म में…..
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
22.ए मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी
इस शानदार मौके पर अपने Friends के Whatsapp पर Independence Images जरूर शेयर करे।
Dolly Mac says
Very nice lines on independence day. Though there will not be any celebration this year, I will be sending wishes to my dear colleagesu and friends. Thanks for shairng