10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Happy Hug day Quotes 2019: हग डे वैलेंटाईन सप्ताह के खास दिनों में से एक है, जो एक दूसरे को गले लगाकर सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा मनाया जाता है। अपने प्यार और लगाव को अभिव्यक्त करने के लिये प्रेमी अपने जीवनसाथी, मित्र, महबूब आदि को बहुत ही प्यार से गले लगाते हैं। खड़े होने की स्थिति में बहुत ही जोर से एक दूसरे से मिलने की एक प्रक्रिया है आलिंगन।
इससे किसी को किसी भी परेशानी से आराम दिलाता है और दिमाग को तरो-ताजा करने की क्षमता है। अगर कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से गले मिलता है, उसे ऐसा एहसास होता है जैसे अपने प्रिय के द्वारा गले लगाया गया हो।
- Hug Day Shayari in Hindi, Wishes, Message, SMS (Girlfriend & Boyfriend, Best 12)
- Hug Day Image for Love 2019, HD Wallpaper, Photo, Gif [Best Pic]
Happy Hug Day Quotes 2019
गले लगाने के ढ़ेर सारे फायदे भी हैं साथ ही साथ किसी के द्वारा स्वाभाविक और प्यार किये जाने के एहसास को लाता है। ये गले लगाये गये व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक और शारीरिक विकास को बढ़ा सकता है।
- Promise Day Shayari in Hindi, Message, status, Wishes 2019 [Best 10]
- Promise Day Images, HD Wallpaper, Photo Download 2019 [Best Pic]
- Promise Day Quotes in Hindi, SMS, Status [For Girlfriend, Top 10]
खून में कोर्टिसोल के स्तर, तनाव के हार्मोन को कम करने के द्वारा ये प्रतिरक्षी तंत्र का निर्माण और मजबूत करता है तथा स्थायी दिल की बीमारी के खतरे को घटाता है। ये साबित हो चुका है कि केवल 20 सेकंड के आलिंगन से ऑक्सीटोन हार्मोन के स्तर को बढ़ाने के साथ ही ढ़ेर सारी खुशियों को लाता है। एक दूसरे को गले लगाने के द्वारा ये व्यक्ति को उच्च रक्तचाप और उच्च हृदय दर होने से बचाता है। किसी के द्वारा गले लगाये जाने के बाद ये व्यक्ति को बहुत ही शांति और आराम का एहसास दिलाता है।
लग जा गले के फिर,
ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में,
मुलाकात हो न हो!!!
सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम,
तुम पर छोड़ देंगे!!!
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले!!!
बाँहों के दरमियाँ दो प्यार,
मिल रहे हैं … जाने क्या,
बोले मन …. डोले सुनके,
बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ!!!
आके तेरी बाँहों में,
हर शाम लगे सिंधूरी,
मेरे मन को महकाए,
तेरे मन की कस्तूरी!!!
पागल कर दिया उसने,
एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना,
कर सका लगातार देखकर!!!
तेरी मोहब्बत कि तलब थी,
तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी,
जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मांगते!!!
सुना है…हग-डे पर,
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है हाँ तो फिर Dear…
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने!!!
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं खो जाऊ!!!
जैसे Romeo ने Juliet को,
जैसे Laila ने Majnu को,
जैसे Heer ने Ranjha को,
गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों!!!
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताए कि यह post आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरूर करे। हमे follow करना ना भूले।
Leave a Reply