Happy Holi Shayari : होली का त्योहार वर्ष में एक बार फाल्गुन के महीने में आता है। सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर बड़ी ही धूमधाम से इस त्यौहार का आनंद उठाते है। आज आपके लिये Holi की शायरी लिखी हैं जिसे आप Social Media के माध्यम से अपनों को Share कर सकते है।
Happy Holi Shayari
#1.रिश्तो में भर जाए प्यार की मिठास,
खुशियों से भर जाए आप की झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली!!!
Happy Holi
#2.रंग और भंग का साथ हो,
मौज मस्ती और चारों और खुशियां ही खुशियां हो,
इस तरह होली का त्योहार हो!!!
Happy Holi
#3.रंगो का त्यौहार कुछ इस तरह मनाएंगे,
ना इधर खेलेंगे ना उधर खेलेंगे,
हम तो आपके साथ मिलकर खेलेंगे!!!
Happy Holi
Read Also: Best 75 Holi Messages Status 2020
#4.राधा संग कान्हा ने खेली होली,
वृंदावन में हुई फूलों की होली,
आपके घर में हो खुशियों की होली!!!
Happy Holi
#5.लाल रंग सूरज से,
हरा रंग हरियाली से,
गुलाबी रंग गुलाब से,
प्यार का रंग आपसे!!!
Happy Holi
#6.दुश्मनी को दोस्ती में बदल दे,
रंगो से रंगीन कर दे दुनिया,
ऐसा ये होली का त्यौहार है!!!
Happy Holi
#7.प्यार भरा यह संसार है,
दोस्तों से दोस्ती और अपनों से प्यार है,
रंगों से भर जाए आपका जीवन,
ऐसी हमारी दुआ है!!!
Happy Holi
Read Also: Best 100 Holi Greetings Quotes 2020
#8.खिले है फूल खुले आसमान के तले,
उड़े है रंग-बिरंगे रंग आसमान के तले,
दुआ है रब से आपके गम भी उड़ जाएंगे,
इस होली के पावन अवसर पर!!!
Happy Holi
#9.रंगो की होली,
प्यार की होली,
दोस्ती की होली,
आपके संग हर एक होली!!!
Happy Holi
#10.रंग बिरंगी सबसे न्यारी सबसे प्यारी,
रंग गुलाल की पिचकारी,
सुख समृद्धि लेकर आए यह होली!!!
Happy Holi
Holi Wishes in Hindi
#11.प्रेम और प्यार का होली का त्यौहार,
रंगों से है सबको प्यार,
चलो सब मिलकर मनाएं होली का त्यौहार!!!
Happy Holi
#12.लाल, गुलाबी रंग है,
सूरज की किरणे, चहकती सुबह,
अपनों का प्यार, खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार!!!
Happy Holi
#13.रंगों की दुनिया, बच्चों की पिचकारी,
होली का त्योहार, गुलाल की बौछार,
दोस्तों की दोस्ती, अपनों का प्यार!!!
Happy Holi
Read Also: Best 30 Holi Jokes 2020
#14.रंगों की दुनिया, बच्चों की पिचकारी,
होली का त्योहार, गुलाल की बौछार,
दोस्तों की दोस्ती, अपनों का प्यार!!!
Happy Holi
#15.ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी की धार से प्यार की हो बौछार,
गुलाल से भी गहरा हो प्यार का रंग,
अपनों का प्यार मिल जाए तो हैप्पी होली हो जाए!!!
Happy Holi
#16.फूलों की बगिया, खुशबू की बहार,
आपका प्यार, हमारा इजहार,
आप के रंग में रंग जाए हमारा हर पल,
ऐसा हो होली का त्यौहार!!!
Happy Holi
#17.प्यार की रंगोली, बरसाने की होली,
राधा संग कान्हा की होली,
खुशियों के संग आपकी झोली!!!
Happy Holi
#18.रंगो के त्योहार पर प्रेम का संदेश भेजा है,
भुला कर सारे गिले-शिकवे अपना लो,
बना लो अपना, खुशियों की भर दो रंग!!!
Happy Holi
#19.समोसे के बिना आलू नहीं,
आलू के बिना समोसा नहीं,
रंगो की बिना होली नहीं,
होली के बिना रंग नहीं,
और आपके बिना हम नहीं!!!
Happy Holi
Holi Wishes Quotes
#20.मां बाप का आशीर्वाद,
अपनों का प्यार,
दोस्तों की दोस्ती,
ऊपर वाले की रहमत सदा बनी रहे!!!
Happy Holi
#21.मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार
#22.होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें
Read Also: Best 25 Happy Holi Image & Wallpaper Download
#23.नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।
#24.खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक
#25.ऐ खुदा आज कुछ तो रहम करदे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथो रंग,
कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे।
#26.खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ
बोलो मीठी बोली
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली
#27.तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में
#28.गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
Read Also: Holi Essay in Hindi | होली पर निबंध
#29.घबराईए मत
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे
हैप्पी होली इन एडंवास
#30.वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Holi Shayari For Girlfriend
#31.राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली
# 32.बाँहो मे भरकर पूछा था उन्होंने….!!!
कौन सा रंग लगाँऊ तुमहे…!!!
हमने भी कह दिया …!!
मुझे Sirf…!!! Tumhare होठो का रंग पसंद है..!!!
#33.होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल
#34.खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
#35.रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाये रंग रसिया
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की मंगल शुभकामनायें
#36.निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
#37.रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं
#38.जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
#39.देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
#40.हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली
Happy Holi SMS
#41.तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।
#42.लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
#43.आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली
#44.फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।।
Happy Holi
#45.रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
#46.होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक
#47.रंग बरसे भीगे चुनर वाली…रंग बरसे
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रंग बरसे
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रे
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा
#48.आज भर लो प्यार के रंग से पिचकारी
लाल गुलाल से रंग लो दुनिया सारी
रंग ना जाने है कोई जात और बोली
आपको हमारी तरफ से हैप्पी होली
#49.लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको ये रंगों का त्यौहार
#50.फ़ालगुन का महीना,
वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली
#51.बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा,
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा
हो देखो नाचे मोरा मनवा
हैप्पी होली
#52.मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध ,बरसाने की फुहार..
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..
#53.रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला
हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
आपको होली की मंगलकामनाएं
#54.हवा के हाथ पैगाम भेजा है
रौशनी के जरिये एक अरमान भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना इस नाचीज़ को
रंगों के त्यौहार का प्यार भेजा है
#55.होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें
रंग बदलने वालो से डरें…
हैप्पी होली इन एडंवास
#56.हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे
#57.दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है
#58.हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
NETWORK के ज़रिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पहले,
होली का रंग भेजा है।
#59.राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली
#60.लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ…
होली की हार्दिक शुभकामनायें
#61.वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं
#62.मछली को इंग्लिश में कहते हैं ‘फिश’
हम आपको बहुत करते हैं ‘मिस’
हमसे पहले कोई न कर दे आपको ‘विश’
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ ‘विश’…
हैप्पी होली
#63.लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Holi 2020..
#64.कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस
#65.गुजिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले
#66.पूनम का चाँद
रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक हो आपको ये होली
#67.रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI
#68.प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार
HAPPY HOLI 2020
#69.सात रंग लिए आई होली
गांव शहर में छायी होली
रंगों में डूबे साथी सजनी
हैप्पी होली
#70.रंगों तुम और रंगू मैं
रंग दे सारा ये जहाँ
बस हँसे और गले लगें
और भूले दुश्मनी का निशान
होली मुबारक हो
#71.सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है
बस इसीलिए खास है होली
#72.होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है
#73.होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी
#74.रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार
गले मिल के एक दूजे से यार
हाथ में लेकर भांग और शराब
मुबारक हो ये होली का त्यौहार
#75.लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट
होली की दिन रंगेगे सजनी
करके मीठी भेंट
होली की हार्दिक शुभकामनायें
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह article आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।
inbengali says
Very unique and beautiful Holi Shayari, Sir.