यदि हनुमान का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम हनुमान के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको हनुमान का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Hanuman Ka Paryayvachi Shabd
हनुमान का पर्यायवाची शब्द – मारुततनय, अंजनीपुत्र, आंजनेय, पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, रामदूत, कपीश्वर, केशरीनंदन, मारुति, बजरंगबली|
Hanuman Ka Paryayvachi Shabd –.Maarutatanay, Anjaneeputra, Aanjaneya, Pawansut, Pawankumar, Mahaveer, Ramdut, Kapeeshvar, Keshareenandan, Maruti, Bajarangbali.
हनुमान के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 हनुमान जी को पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता हैं|
2 हनुमान जी के पिता वायु देव भी माने जाते हैं|
3 हनुमान जी के विवाह का उल्लेख पराशर संहिता में मिलता हैं|
4 ब्रहमांडपुराण में वानरों की वंशावली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी हैं|
5 महाभारत काल में पांडू पुत्र व् बलशाली भीम को भी हनुमान जी का ही भ्राता कहा गया हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में हनुमान का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, हनुमान के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|