हाय, क्या आप गेस्ट पोस्टिंग करना चाहते है?
अगर हाँ, आपका स्वागत है। पर कैसे आप गेस्ट पोस्टिंग कर सकते है, उसे FAQ Style में देख लेते है-
गेस्ट पोस्टिंग से क्या-क्या फायदे हो सकते है?
1.हमारे रीडर्स से कनैक्ट करने का मौका मिलेगा
2.Exposer मिलेगा
3.सपोर्ट जुड़ाव मिलेगा। केवल एक, पोस्ट के नीचे। (आपको मिलने वाला फल)
4.मुझसे कनैक्ट हो सकते है – Insta
गेस्ट पोस्टिंग के Topics क्या-क्या हो सकते है?
1.Trending Person’s Biography, (Google Trends चेक करे)
2.Internet Sensation Person’s Biography (Famous Reelers, Youtubers, Tiktokers)
3.New Indian Cricket Player और New Indian IPL Player’ Biography
4.New Actor & Actress’s Biography
गेस्ट पोस्ट की मिनिमम लेंथ कितनी होनी चाहिए?
कम से कम 1000 Words
गेस्ट पोस्ट के अन्य नियम क्या-क्या है?
1.बायोग्राफ़ि लिखने के लिए किसी Article या Video का reference लेते है, उसे भी गेस्ट पोस्ट के नीचे mention करे।
2.गेस्ट पोस्ट में at least 5 Subheading (जैसे Childhood, Education, Career, Personal Life, Awards) होने चाहिए।
3.गेस्ट पोस्ट की writing style natural रखे, रीडर्स के लिए लिखे। SEO के लिए नहीं।
4.गेस्ट पोस्ट की image साथ में भेजे [link भी संलग्न करे] या उसका केवल लिंक भी भेज सकते है।
5.गेस्ट पोस्ट Unique हो, Copied ना हो। जरूरत हो, तब ही English Word use करे।
6.केवल पोस्ट के अंत (शुरुआत में नहीं) में 30-40 शब्द में अपने बारे में लिखे है। जिसमें आप अपने ब्लॉग को mention कर सकते है।
7.गेस्ट पोस्ट पब्लिश होने के बाद Guest Post पर Hindi-Biography.com का राइट होगा।
8.आपका ब्लॉग हिन्दी में और Entertainment Category का हो। Professional लगे।
गेस्ट पोस्ट कैसे भेजे?
.doc .docx format में [email protected] पर भेज सकते है। या फिर Google Doc पर मुझे invite कर सकते है।
मेल में Subject Guest Post For HB रखे।
Image साथ में अटैच करे तो उसका लिंक भी भेजे। या फिर केवल image link ही भेज दे।
गेस्ट पोस्ट पब्लिशिंग प्रोसैस क्या है?
आपसे गेस्ट पोस्ट पाने के बाद पोस्ट की uniqueness टेस्ट किया जाएंगा, copied तो नहीं है। copied हुए तो पोस्ट रिजैक्ट। सबकुछ सही होने पर ही पब्लिश कर दिया जाएगा। जिसकी सूचना को आपको मेल से मिल जाएगा।