कहते है सपने देखना है तो दिन में देखों, लेकिन जिसप्रकार से दिन रात मिलकर एक दिन को बनाते है, उसी प्रकार से रात के स्वपन भी अहम होते है, ये हमें संकेत देते है, हम लक्ष्य की ओर है। इसलिए सोने से पहले अच्छे ख्याल आने जरूरी है। इसके लिए सुविचार पढ़ना शानदार तरीका होगा। इसलिए हम पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Good Night Suvichar
#जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता हैं उन्हें रात छोटी लगती हैं
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता हैं उन्हें दिन छोटा लगता हैं!!!
#अच्छा इन्सान अपने कर्मो से ही पहचाना जाता हैं
क्योंकि अच्छी बाते तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं!!!
#सपनो की कीमत वही समझता हैं जो उसे पूरा करना चाहता हैं!!!
#आपके होठों पर खिलता गुलाब रहे खुदा न करे
आप कभी उदास रहे हम आपके पास चाहे रहे न रहे
आप जिन्हें चाहे वह सदा आपके पास रहे!!!
Good Night Suvichar Imagegs
#नींद का ना लो Test आँखों को दो Rest
आज रात के सपनों के लिए All The Best!!!
#हम अपनों से खफा हो नहीं सकते प्यार के रिश्ते
बेवफा हो नहीं सकते तुम हमें भुला कर भले ही सो
जाओ हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते!!!
#खुदा ने कहा दोस्ती न कर दोस्तों की भीड़ में
तू खो जायेगा मैंने कहा कभी जमीं पर आकर
मेरे दोस्तों से तो मिल ऊपर जाना भूल जायेगा!!!
#सोती हुई आँखों को सलाम हमारा मीठे सुनहरे सपनो
को आदाब हमारा दिल में रहे प्यार का अहसास सदा
जिंदा आज की रत का ये ही पैगाम हैं हमारा!!!
#ईश्वर से प्रार्थना हैं की आप अपने जीवन के सफल
यात्री बने और आपके जीवन की हर रात शुभरात्रि बने!!!
#अब तो आँखे भी मेरी पलकों से सवाल
करती हैं हर समय आको ही याद करती हैं
जब तक न कह दे गुड नाईट आपको ये
जालिम आँखे सोने से भी इंकार करती हैं!!!
Emotional Good Night Suvichar
#जो लोग अच्छे होते हैं वो हमेशा मेरे मन के
बेहद करीब रहते हैं और उनमे से एक आप हो!!!
#खुद हम कुछ इस तरह खो जाते हैं
सोचते हैं आपको तो आपके ही हो जाते
हैं नींद नहीं आती हैं रातों में पर आपको
ख्वाबो में देखने के लिए सो जाते हैं!!!
#जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती हैं
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं!!!
#भगवन से कुछ मांगने पर न मिले तो उनसे नाराज
मत होना क्योंकि भगवान वह नहीं देते जो आपको अच्छा
लगता हो बल्कि वह देते हैं जो आपके लिए अच्छा होता हैं!!!
#सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती!!!
Anmol Good Night Suvichar
#पता नहीं कैसे परखता हैं मेरा खुदा मुझे इम्तिहाँ
भी मुश्किल ही लेता हैं और फेल भी होने नहीं देता!!!
#सूरज का ढलना भी जरुरी हैं चाँद का निकलना भी जरुरी हैं
ऐ वक्त तू जरा भी न ठहर इनका साथ देना भी जरूरी हैं!!!
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना चाँद नहीं
चमकता हैं नाईट के बिना जो हम कैसे सो सकते हैं
आपको गुड नाईट कहे बिना!!!
#भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम इंसान
को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता हैं!!!
#तारो के साए में सोया हैं ये जग सारा हर किसी को पसंद हैं
अपना वाला तारा उन तारों में सबसे प्यारा हैं एक सितारा
जो इस समय SMS पढ़ रहा हैं हैं हमारा!!!
#नींद भी क्या खूब होती हैं यदि आ जाये तो हर कुछ
भुला देती हैं और ना आये तो हर कुछ याद दिला देती हैं!!!
#आपके रिश्ते अगर आपके पास हैं तो
आप अपने आप में ही सबसे खास हैं!!!
Zindagi Good Night Suvichar in Hindi
#रात हुई सुहानी ठंडी हवा भी हैं दीवानी याद करके
आपको कोई मुस्कुरा रहा हैं दुआ हैं खुदा से आप आराम
से सो जाओ किसी अपने के ख्वाबों में खो जाओ!!!
#शुगर का डर लोगो में इतना बढ़ गया हैं मीठा
खाना ही नहीं मीठा बोलना भी बंद कर दिया हैं!!!
#अगर ठान लो तो कुछ भी करना असंभव नहीं हैं!!!
#देखो फिर से दुबारा रात आ गई गुड नाईट कहने की
बात याद आ गयी हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी!!!
#जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतजार
कर रही होती हैं!!!
#जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतजार
कर रही होती हैं!!!
Krishna Good Night Suvichar
#किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता हैं
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं हैं किन्तु उसका
बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता हैं!!!
#रात होगी तो चाँद दिखाई देगा ख्वाबों में वो चेहरा दिखाई
देगा ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट SMS हैं जवाब नहीं
दिया तो सपने में भुत दिखाई देगा!!!
#ईश्वर जिन्हें खून के रिश्ते में बांधना
भूल जाता हैं उन्हें दोस्त बना देता हैं!!!
#रात के अँधेरे में भी आपके पास उजाला हो हर कोई
आपका चाहने वाला हो वक्त गुजर जाये उनकी यादों के
सहारे ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो!!!
#सितारों को भेजा हैं आपको सुलाने के लिए चाँद
आया हैं आपको लोरी सुनाने के लिए सो जाओ मीठे
ख्वाबो में आप सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए!!!
#तेरे पैगाम के इन्तेजार में दिन गुजार दिया
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा!!!
#वक्त बीत जाये तो लोग भुला देते हैं बेवजह लोग
अपनों को भी रुला देते हैं जो दिया रात भर रौशनी
देता हैं सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते हैं!!!
Good Night Suvichar SMS
#मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं रिश्तो का कोई तोल नहीं
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर पर कोई आप सा अनमोल नहीं!!!
#गम ने हँसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया इस उलझन
ने चैन से जीने न दिया थक के जब सितारों से पनाह ली
तब नींद आई तो तेरी याद ने सोने नहीं दिया!!!
#प्रेम और सम्मान का भाव सिर्फ उन्ही के लिए
महत्वपूर्ण हैं जो आपके दिल की भावनाओं को समझते हैं!!!
#जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की इसका
मतलब उसने कभी सीखने की कोशिश नहीं की!!!
#रात आती हैं सितारे लेकर नींद आती हैं सपने लेकर
हमारी दुआ हैं कल की सुबह आये आपके लिए खुशियाँ लेकर!!!
#जो अपने ख्वाबो को ऊँचा दर्जा देते हैं
उनका नाम इतिहास में दर्ज होता हैं!!!
#सोने से पहले उन्हें भी माफ़ कर दो जिन्होंने
आपका दिल दुखाया हो हो सकता हैं अगली सुबह
उसे इसका अहसास हो!!!
Good Night Suvichar Wallpaper
#हमेशा एक सपने के साथ सो जाना और
एक उद्देश्य के साथ जागना याद रखे!!!
#मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो मेरे ईश्वर
की जब-जब सर झुके मुझसे जुड़े हर इन्सान
की जिंदगी संवर जाये!!!
#अपनों की इनायत कभी खत्म नहीं होती अपनों
की महक दूरियों से कम नहीं होती जीवन में अगर
साथ हो सच्चे रिश्तो का तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती!!!
Leave a Reply