चॉकलेट डे को अंतरार्ष्ट्रीय चॉकलेट डे भी कहा जाता है। यह एक पर्व है जो की हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस पर्व को पूरा विश्व बहुत अच्छे से मनाता है। कहा जाता है कि आज से 468 साल पहले लगभग 1550 में 9 फरवरी को ही यूरोप में चॉकलेट का आविष्कार हुआ, इसलिए इस दिन चॉकलेट आइसक्रीम डे भी पडता है।
चॉकलेट को हर वर्ग का व्यक्ति पसंद करता है। इसे ज्यादातर नौजवान खाना पसंद करते है। आज के समय में चॉकलेट किसी को धन्यवाद बोलने के लिए तौहफे के तौर पर भी इस्तेमाल होता है।
अनुक्रम
Chocolate Day Images 
ज्यादातर देश के युवाओ को इस दिन पर बहुत दिलचस्पी होती है। सभी युवा लड़के लड़किया इस दिन दोस्तों को चॉकलेट देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते है। यह दिन बड़ी खुशी से सभी युवा मिलकर मनाते है।
यहां तक की छोटे बच्चे भी इस दिन को बहुत मजे से सेलिब्रेट करते है। वे इस दिन टॉफी और चॉकलेट खरीदकर अपने दोस्तों और घरवालों को देकर चॉकलेट डे विश करते है
प्यार करने वालो के लिए तो यह दिन बड़ा ही खास होता है। कहते है कुछ अच्छा करने से पहले कुछ मीठा हो जाये। इसलिए पूरे साल चॉकलेट खाओ या ना खाओ लेकिन इस दिन जरूर खाओ और अपने लवर को चॉकलेट जरूर दे ताकि आपका पार्टनर आपके और करीब आ जाये।
क्या आप जानते है चॉकलेट के बहुत फायदे है। चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए अच्छी चीज साबित होती है, परन्तु हफ्ते में दो से तीन बार ही चॉकलेट खाये। जिससे की आप भी चॉकलेट के फायदे ले सके।
चॉकलेट ऑक्सीकरण रोधी का पावरहाउस है, जो वसा के उपचय से बाहर आ रहे मुक्त रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करता है। इसलिए आप चॉकलेट खुशी-खुशी दे सकते है क्योंकि इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। यह सेहत के लिए अच्छी है।
यदि आपके रिश्ते में चिंता, दुख या कोई भी गलतफहमी है तो आप इस मौके पर अपने प्रियजन, अपने दोस्त या अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर अपने बिच की गलतफहमी को दूर कर अपने रिश्ते में फिर से मिठास भर सकते हैं।
अब हम आपको चॉकलेट डे पर कुछ चॉकलेट डे तस्वीरे देने जा रहे है जिन्हे आप इस अवसर पर Social media के माध्यम से अपने प्रियजनों को Share कर सभी को चॉकलेट डे विश कर सकते है।
Chocolate Day Images For Love
#1.जिंदगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है
प्यार से सवर जाती है जिंदगी
जब रिश्तों में Chocolate की तरह मिठास होती है।
Happy Chocolate Day
Read Also: Best 50 Chocolate Day Wishes Shayari 2022
#2.चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ए जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
#3.मिठास भरी हुई हर और है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-ज़ोर में है,
ढूंढा तो पाया, आपकी है ये ये मिठास,
ये Chocolate की तरह छाई हर और है।
Happy Chocolate Day
#4.आपके जीवन में भरे
खुशियाँ अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास
चॉकलेट में जैसे।
Happy Chocolate Day
Happy Chocolate Day Pic
#5.खूब सारा प्यार,
और चॉकलेट की मिठास,
आपके जीवन में भी मिठास भर जाए
Happy Chocolate Day
#6.हर बार दिल को मीठा कर जाता है,
प्यार आपका चॉकलेट की तरह
Happy Chocolate Day
Read Also: Best 50 Chocolate Day Quotes 2022
#7.खुशी का त्यौहार,
प्यार का आया त्यौहार,
ले न जाए कोई चॉकलेट
उसे पहले मुँह मीठा कर लो यार।
Happy Chocolate Day
#8.प्यार की मिठास,
हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये
ये दिन तुम्हारे साथ खास।
#9.प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
कोई भी रंग रहे ना फीका
पर सबसे पहले कर लो
कुछ मुंह मीठा।
Happy Chocolate Day
Read Also: Best 60 Chocolate Day Status 2022
#10.इस स्वीट से दिन से,
अपने स्वीट से फ्रेंड को,
स्वीट-सी चॉकलेट, मेरी और से।
हैप्पी चॉकलेट डे
Chocolate Day Wallpapers
#11.दिल हमारा Chocolate की तरह नाजुक,
तुम उसमें Dry Fruits का तड़का,
लाइफ होती Fruits & Nuts जैसी,
अगर मिल जाए Girlfriend तेरे जैसी।
Happy Chocolate Day
#12.मिठा चॉकलेट, मिठा त्यौहार,
उतने ही मीठे आप,
Happy Chocolate Day
#13.बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं के रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले Dairy Milk खाओगे
Happy Chocolate Day
#14.जी भर के खाओ
जी भर के लो मजा,
ये चॉकलेट डे
इसके स्वाद का पूरा लो मजा
Happy Chocolate Day
Image of Chocolate Day Wishes
#15.मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पार्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ,
क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम…
मेरे चॉकलेट से सनम चॉकलेट डे मुबारक हो।
Happy Chocolate Day
#16.मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी अपनी यारी
Happy Chocolate Day
Chocolate Day Images with Quotes
#17.आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ।
Happy Chocolate Day
#18.लम्हे वो कुछ खास होते है,
तू जो मेरे पास होती है,
बाहों में तेरा कुछ होता
ऐसा एहसास है,
डेरी मिल्क और पार्क की
जो मिठास है
Happy World Chocolate Day
Happy Chocolate Day Gif
#19.देखो प्यार का त्यौहार आया,
स्नेह और खुशियाँ लाया
गिले-शिकवे छोड़ मनाए इसे,
रंग रहे ना कोई फीका
याद रहे ये दिन ताउम्र
कर लेते है पहले मुंह मीठा।
#20.कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे
दिन आज खास है, चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें।
#21.हो सकता है आप कुछ खफा हों हमसे
मुमकिन है हवाएँ आज जुड़ा हों हमसे
दूरियों को आज कम करने की कसम खाते हैं
एक चॉकलेट के जरिये, उनको करीब लाते है।
#22.दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए
वो मीठी-सी याद आज फिर दोहराइए
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में अब तक
वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
Happy Chocolate Day
#23.सनम तेरा ये मीठा-सा प्यारा लाया है मेरे
जीवन में बहार इस प्यार की मिठास है
एक बार चॉकलेट डे पर करता हूँ प्यार का इजहार
Happy Chocolate Day
फ्रेंड्स, यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply