10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने नाम के अनुरूप करिश्माई पर्दशन करते हुए 18 वें एशियाई खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। बजरंग ने चार साल पहले इंचियोन एशियाई खेलों में 61 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था और इस बार उन्होंने 65 किग्रा वर्ग में उतरकर देश को सोना दिलाया।
उन्होंने कहा, “में यह गोल्ड मेडल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूँ”
Wrestler Bajrang Punia Biography In Hindi
संक्षिप्त परिचय / Brief Introduction
पुरा नाम / Full Name – बजरंग पुनिया
जन्म दिनाँक / Date Of Birth – 26 फरवरी 1994
जन्म स्थान / Date Of Place – झाझर, हरियाणा
खेल / Sports – पहलवान
क्लब / Club – छत्रसाल स्टेडियम
कोच / Coch – विनोद कुमार
पिता का नाम / Name of Father – बलवान सिंह पुनिया
माता का नाम / Name of Mother – ओमप्यारी
भाई का नाम / Name of Brother. – हरिंदर
पुरस्कार / Medals – 5 GOLD
3 BRONZE
4 SILVER
ऐसे जीता गोल्ड का मुकाबला
बजरंग ने एशियन गेम 2018 में पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में जापान के पहलवान तकातानी डियाची को एकतरफा मुकाबले में 11 -8 से शिकस्त दी।
भारतीय पहलवान ने शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। उन्होंने जापान के पहलवान तकातानी डियाची को हाथों से पकड़कर पटका और 2 अंक लिये। इसी अवस्था में उन्होंने जापान के पहलवान को रोल कर दो अंक और लेते हुए 4 – 0 की बढ़त बना ली। अंत मे बजरंग ने तकातानी डियाची को चित करते हुए 11 अंक के साथ मैच जीत लिया।
बजरंग के मुश्किल हालात
बजरंग के पिता बलवान पुनिया अपने समय के नामी पहलवान रहे। लेकिन गरीबी ने उनको आगे नही बढने दिया। बजरंग को कुश्ती विरासत में मिली है। बजरंग को भी प्राम्भ में गरीबी का सामना करना पड़ा। बजरंग के पिता के पास भी अपने बेटे को घी खिलाने के पैसे नही होते थे। इसके लिये वे बस का किराया बचाकर साइकिल से चलने लगे। ऐसे हालातो से गुजरते हुए बजरंग ने पहलवानी की दुनिया मे देश का नाम रोशन किया।
बजरंग पूनिया ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सीखे और अब वो देश का परचम लहरा रहे हैं।
दोस्तों अगर आपको बजरंग पुनिया की जीवनी, Bajrang Punia Biography In Hindi अच्छी लगे तो इसे Social Media पर शेयर करे।
Mahendra says
Nice article
HindIndia says
हमेशा की तरह बहुत ही अच्छा आर्टिकल। Share करने के लिए धन्यवाद। 🙂
FutureTricks says
accha blog hai aapka. keep sharing.
Anurag Singh says
Aap Bahut Achcha Kar Rhe ho ,Bahut Achcha Artical Likha hai Aapne