Aziz Ansari पहले ऐसे एशियन और अमेरिकन एक्टर है, जिन्होंने एक्टिंग के लिए Golden Globe अवार्ड जीता है। वे अमेरिकी स्टेंड अप कोमेडियन है, इसके अलावा एक्टिंग और राइटिंग भी कर लेते है। पर उनकी सबसे बड़ी पहचान एक स्टेंड अप कोमेडियन की है।
बेशक अजीज अंसारी अमेरिका के पोपुलर व्यक्ति है, पर उनके तार भारत से जुड़ती है। आखिर कैसे ? आइये जानते है इस बायोग्राफ़ि से….
अनुक्रम
Aziz Ansari Biography
अजीज अंसारी का जन्म साउथ केरोलिना प्रांत के कोलम्बिया शहर में हुआ था। पर उनकी फैमिली तमिलनाडू से थी। उनकी फैमिली एक तमिल मुस्लिम थी। अजीज साउथ केरोलिना में ही बड़े हुए। वही के मार्लबोरो अकैडमी और साउथ करोलीना सरकारी से शुरुआती शिक्षा अर्जित की। उन्होंने ग्रेजुएशन न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से की।
उनकी माँ फातिमा मेडिकल ऑफिस में काम करती थी और पिता शौकत एक डॉक्टर थे।
वे कॉलेज के दिनों से ही अपराइट सिटीजेन्स ब्रिज थिएटर में कॉमेडी करने लगे। इसी तरह करते हुए 2006 में HBO में बेस्ट स्टैंडअप का अवार्ड जीत लिया।
इसके बाद अंसारी कई कोमेडियन के साथ मिलकर काम करने लगे। जिसमें में उन्हें बड़ी सफलता और कई मौके मिले।
उसके बाद अंसारी ने कई टीवी सीरीज के लिए वर्क किया, जैसे Uncle Morty’s Dub Shack, Fight of the Conchords, Human Giant, Worst Week, Reno 911!, Scrubs, Parks and Recreation, Intimate Moments for a Sensual Evening, The Life & Times of Tim, Dangerously Delicious, Bob’s Burgers, The Ventures Bros, Comedy Bang! Bang!, The Comedy Central Rost of James Franco, The Gateway, Buried Alive, Wander Over Yonder, Arcade Fire in Here Comes The Night Time, Ben 10: Omniverse, The Leagues, Adventure Time, Kroll Show, Major Lazer, Live at Madison Square Garden, Master of None, Animals, Saturday Night Live.
उन्होंने कई फिल्म के लिए भी वर्क किया जैसे School of Scoundrels, The Rocker, Funny People, Observe and Report, I Love You, Man, Get Him to the Greek, 30 Minutes or Less.
Personal Life
अंसारी ने ट्विटर पर अपने आप को कोई भी धर्म से असंबधित व्यक्ति घोषित किया हुआ है। लेकिन उनके माता-पिता मुस्लिम है। इसलिए उन्हें मुस्लिम ही माना है। उनकी कई कलीग के साथ अफेयर रहा। लेकिन अभी तक किसी शादी नहीं की।
Quick Fact
Date of birth – 23 Feb, 1983
Age-34 years (2018)
Birth place – Columbia, South Carolina
Brother – Aniz Ansari
Leave a Reply