10 फ्रेंड को रेफर करे और कमाएँ प्रति महिना 50-60 हजार रुपये, ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रिय मित्रों 26 जनवरी 2019 को भारत में 70वाँ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दिन राजधानी दिल्ली में लाल किला से हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति देश के नागरिकों को सम्बोधित करते है। स्कूल कॉलेज, सरकारी- प्राइवेट ऑफिसों में भी सब लोग हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाते है। एक दूसरे को 26 जनवरी की बधाइयाँ देते है। आज हम आपको इस अवसर पर शायरियां बता रहे है जो आप अपने दोस्तों को भी भेज सकते है।
गणतंत्र दिवस पर शायरियां 26 January/Republic Day Shayari in Hindi
1. बलिदानों का सपना जब सच हुआ तभी देश आजाद हुआ
आओ सलाम करे उन वीरों को
जिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ!!
2. कुछ नशा तिरंगे की आन का
कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
है ये नशा हिंदुस्तान की शान का!!
3. तैरना है तो समुंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है?
4.दाग गुलामी का धोया है, जान लुटा कर लाए हैं
कितने दीप बुझा कर मिली है यह आजादी
फिर इस आजादी को रखना होगा आज हर एक दुश्मन से बचाकर!!
5.चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का झंडा फिर घूमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का,
ऐसे शहीदों के लिए हम सर झुकाते हैं!!
6.जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता !!
7.आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!!
8.ना मरो सनम बेवफा के लिए
2 गज जमीन नहीं मिलेगी दफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए!!
9.मैं इसका हनुमान हूं
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है!!
10.आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक
भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
11.फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत जनाब पूछकर नहीं जाती!!
12.ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही धर्म वतन का
बस जिओ वतन के नाम के नाम पर!!
13.कांटो में भी फूल खिलाए
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ सबको गले लगाएं
हम गणतंत्र का पर्व मनाए!!
14.सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है!!
15.इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देखकर की जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को सदा अपनी आंखों में बसाये रखना
16.अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
इश्क तो करता है हर कोई महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर कर देखो तुझ पर मरेगा हर कोई!!
दोस्तों, अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ इस पावन पर्व के मजे को डबल करने के लिए Simply इस पोस्ट को Facebook, Twitter और Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply