सामान्यतौर पर हर इंसान की शादी एक बार ही होती है, ऐसे में Wedding Anniversary वही तारीख होती है, जो उनके शादी के अनमोल अनुभवों को ताजा कर देता है। ऐसे में हम आपके साथ Best 51 Anniversary Quotes share कर रहे है, जिससे अपने Partner, Friends & Relative को wish कर सकते है-
अनुक्रम
Wedding Anniversary Quotes
#हसीन लोगों के हसीन पल;
हसीन पलों की रोशनियां;
आप दोनों के लिए तहे दिल से;
शादी की सालगिराह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।
#ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।
#सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता
Happy Anniversary Quotes For Husband
#फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
Read Also: शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश [Best 51 Thanks MSG]
#हमारी तो दुआ हैं, कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही…
Happy Anniversary
#इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
#जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
50th Anniversary Quotes In Hindi
#तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Read Also: [Best 51] Anniversary Wishes For Bhaiya-Bhabhi in Hindi
#हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।
#चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे।
हैप्पी एनिवर्सरी!
#विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
#ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है;
दरिया भी मुझको समंदर लगता है;
एहसास ही बहुत है तेरे होना का;
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!
#आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!
Anniversary Quotes For Couple
#आपको लख-लख बधाई है आज फिर आपके शादी के सालगिरह की शुभ घड़ी आई।।
दुआएँ देते हैं यही आज आपके शादी की सालगिरह पर सलामत रहे
आपका साथ और मनाते रहें आप ये जश्न ऐसै ही।।
#दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए;
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए;
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए;
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए।
#बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई!
Read Also: [Best 51] Happy Anniversary Didi & Jiju Wishes in Hindi
#आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं इन हिंदी
#इस शादी की सालगिरह पर;
आपको दिल से बधाई देते हैं;
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग;
दुनिया में बहुत कम होते हैं।
शुभ सालगिरह।
#शादी की सालगिरह मुबारक हो;
भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे।
अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें।
सालगिरह मुबारक!
#जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
#पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए;
वो पल भी आया कुछ पल के लिए;
सोचा उस पल को रोंक लें;
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
सालगिरह की शुभकामनाएं!
Read Also: Best 51 Mummy Papa Marriage Anniversary Wishes in Hindi
#दिल की गहराई से दुआ दी है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक!
Anniversary Message In Hindi
#आज आपकी शादी की सालगिराह के अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं कि आपका हर सपना पूरा हो और सारे ख्वाब सवरते रहें।
सालगिरह मुबारक।
#शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
#सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
Marriage Anniversary Quotes For Sister
#फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
# गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
#आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
# समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Marriage Anniversary Status In Hindi
# दिल की गहराई से दुआ दी है आपको..
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको..
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को..
चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपका..
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
#आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
Read Also: Best 51 Marriage Anniversary Wishes To Friend in Hindi
#आप दोनों के रिश्ते को भगवान ने बड़ी दुआयों से नवाज़ा है इतने साल;
शादी की सालगिरह मुबारक हो,
जियो दिल खोलकर, रहो खुश हर हाल।
सालगिरह मुबारक!
#आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
सालगिरह मुबारक।
#यार शादी की दूसरी सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो ।।
आपकी जोड़ी हमेशा खुश रहे ।।
#बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!
Read Also: Best 71 Wedding Anniversary Wishes For Wife In Hindi
# स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।
# सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
#रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे
Read Also: Best 101 Romantic Anniversary Wishes for Husband in Hindi
#शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।
Anniversary Quotes For Girlfriend
#इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
यदि आपको Wedding Anniversary पसंद आए तो जरूर अपने खास के Facebook & Whatsapp पर share करे।
Leave a Reply