Teddy Day Images : दोस्तों! हम वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं और आज है इस वीक का चौथा दिन यानी कि टेडी डे। आजकल टेडी टीन एजर्स में बहुत पसंद किया जाता है।
खासतौर पर लड़कियों को यह बेहद पसंद होता है। इसलिए गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडीबीयर बेस्ट गिफ्ट हो सकता है या फिर लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमें हमारा क्यूट टेडी कैसे मिला और उसकी कहानी क्या है? हमारे इस टेडी के बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।
अनुक्रम
Teddy Day Images 
हुआ यूं कि अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थेयोडोर रूजवेल्ट जब मिसीसिपी और लूसियाना के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए जब मिसीसिपी गए तो अपने खाली समय में वे भालू के शिकार पर निकले।
शिकार के दौरान उन्हें एक पेड़ से बंधा, दर्द से तड़पता हुआ घायल भालू मिला। उनके साथियों ने कहा कि वे इस भालू का शिकार कर सकते हैं, लेकिन रूजवेल्ट ने यह कहते हुए मना कर दिया कि एक घायल पशु का शिकार करना शिकार के नियमों के खिलाफ है। फिर भी उन्होंने उस भालू का मारने का आदेश दिया ताकि उसे उसके दर्द और तड़प से छुटकारा मिल सके।
इस घटना की अखबारों में खूब चर्चा हुई। क्लिफोर्ड बेरीमेन नामक कार्टूनिस्ट ने इस घटना पर वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक कार्टून भी बनाया, जिसमें रूजवेल्ट को एक व्यस्क भालू के साथ दिखाया गया था। यह कार्टून उस समय बहुत चर्चित हुआ था। क्लिफोर्ड द्वारा भालू को जो रूप दिया गया वो बहुत लोकप्रिय हुआ और पसंद किया जाने लगा।
केंडी और खिलौनो का स्टोर चलाने वाले मॉरिस मिचटॉम कार्टून वाले भालू से बहुत प्रभावित हुए। मॉरिस की पत्नी बच्चों के खिलौने बनाया करती थी। उन्होंने भालू के आकार का ही एक नया खिलौना बनाया।
मॉरिस उस खिलौने को लेकर रूजवेल्ट के पास गए और उनसे खिलौने को ‘टेडी बीयर’ नाम देने की अनुमति मांगी क्योंकि ‘टेडी’ रूजवेल्ट का निकनेम था। रूजवेल्ट ने ‘हां’ कहा और इस तरह दुनिया को मिला प्यार-सा, क्यूट-सा ‘टेडी’।
वजन में हल्का और दिखने में प्यारा होने के कारण टेडी जल्द ही लोगों में पसंद किया जाने लगा। राष्ट्पति रूजवेल्ट ने तो अगले राष्ट्पति चुनावों में उसे अपना शुभंकर ही बना लिया।
मैं यहाँ टेडी डे के लिए कुछ फोटोज आपके साथ शेयर कर रहा हू जिन्हें आप अपने साथी को फेसबुक, व्हाट्सअप पर शेयर कर टेडी डे का भरपूर आनंद ले सकते है।
Teddy Day Pic Download
#1.टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और डे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।
Happy Teddy Day
#2.अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेगा ना ऐसा मौका दूसरी बार,
अपने प्यार का करो इजहार
प्यारा टेडी है ना यार…!!
Happy Teddy Day
Read Also: Best 30 Teddy Day Wishes Shayari 2021
#3.यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा
Happy Teddy Day
#4.टेडी टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ तो लाओ,
बैठे है हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद तो दिलाओ।
Happy Teddy Day
#5.अगर आप एक Teddy होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
बाहों में ले कर
साथ साथ अपने ले चलते
Hug कर के रोज रात को
अपने संग सुलाते….
Happy Teddy Day
Teddy Day Images For Lover
#6.एक प्यारा टेडी बियर
मेरा Cutest Friend को
एक Cute Occasions पर
Happy Teddy Day
Read Also:Best 50 Teddy Day Message Status
#7.भेजा है प्यार टेडी
मिल जाए तो बता देना,
अगर लगे अच्छा
तो सीने से लगा लेना
Happy Teddy Day
#8.खुशी का दिन प्यारा सा दिन,
ना बनाये टेडी के बिन।
Happy Teddy Day
#9.तुम हँसते रहो टेडी बियर की तरह,
बस गए हो दिल में किसी डियर की तरह
Happy Teddy Bear Day
Read Also: Best 50 Teddy Day Quotes
#10.तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
और आज तो मांगने का बहाना भी है
हम है आपके प्यारे दोस्त
तो आपको हमारे लिए टेडी लाना भी है
Happy Teddy Day
#11.भेज रहा हूँ एक टेडी मैं तुम्हें बहुत प्यार से
रखना इसे तुम हमेशा संभाल के
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो,
भेज देना मुझे भी एक टेडी प्यार से
Happy Teddy Day Photo
#12.हर बार टेडी तेरी याद दिला देता है,
तुम भी हम याद कर रहे हो
ये बात बता देता है
Happy Teddy Day
#13.आजकल हम हर टेडी को देख कर मुसकुराते है,
कैसे बताये उन्हें….
हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है… !!
Happy Teddy Day
#14.सब तेरे मोहब्बत की
इनायत है वरना!!
मैं क्या… मेरा दिल क्या….
मेरी टेडी क्या…
मेरी शायरी क्या!!
Happy Teddy Day
#15.कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है।
Happy Teddy Day
Happy Teddy Day Wallpaper
#16.A sweet Teddy Bear,
To My sweet mate,
On A sweet events,
Just To Say,
Happy Teddy Bear Day
#17.By Gifting this Teddy to you
I Just Want to Show
I am Ready To Make U Mine
Happy Teddy Day
Happy Teddy Day Gif
#18.My teddy is very soft and silky,
It always remains with me,
It always gives me feeling of you,
So touchy and so lovely.
Happy Teddy Day
#19.Oh My cute and beautiful dear,
You are my sweetest teddy bear,
And I always be in your near
Happy Teddy Bear..
#20.It’s Teddy Bear Day Today,
And I’ám thinking of someone
Cute and huggable
Who is you.
Happy Teddy Day
#21.On the soft occasion of Teddy Day,
I want to wish my soft Teddy,
With my soft wishes and blessings,
Happy Teddy Bear Day….
#22.You always live in my thoughts and heart,
You always flow in my arteries and veins,
And I want to always care
And love you just like a soft and sweet teddy.
Happy Teddy Day
#23.Thiss Teddy Bear is a sign,
That you will be forever mine.
Happy Teddy Day
#24.Love Me Love My Teddy Bear
Wish You a very
Happy Teddy Day
#25.Nothing is Good,
but when I am with U everything is Good.
Happy Teddy Day
इस खास मौके पर Teddy Image को Dear के Whatsapp पर शेयर कर उन्हें Wish कर सकते है।
Leave a Reply