हर दिन उगता सूर्य के कई मायने होते है हमारे जीवन में- जैसे नए रिश्ते की शुरुआत, नए लक्ष्य की शुरुआत, एक असफलता के बाद एक नई उम्मीद भरा प्रयास, लंबे समय से एक लक्ष्य पर कार्य कर रहे पर पूर्णता करने की सुबह,
टूटती रिश्तों को संभालने के लिए नई ऊर्जा।
इन्हीं मायनों को शब्दों को ब्याँ करने के लिए पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Sunrise Quotes
#आज की नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाये
आपकी दुखों की सारी बाते
पुरानी हो जाये
दे जाये ये महीना आपको
इतना खुशी की आपकी मुस्कुराहट भी
आपकी दीवानी हो जाए।
#हर सूर्यास्त हमारे जीवन से कम कर देता है एक दिन
लेकिन हर सूर्योदय हमें देता है आशा भरा एक और दिन
इसलिए उम्मीद करे सदैव बेहतर की।
#ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से
निकलता है!
Suraj Quotes in Hindi
#रोज ये सूरज उग आता है,
नींद से मुझे जगाने को
मुझसे पहले उठ जाता है
कर्तव्य याद ये मुझे दिलाने को।
#एक और शाम गुजरी जिंदगी की नई सुबह की तलाश में,
अब रब्ब की जाने किस के मुकद्दर में कल को क्या लिखा….!!
#रवि रश्मि फैलाओ,
प्रभाकर को चढ़ायों जल,
सूर्य का रंग उदय और अस्त होने में होता है लाल
इस तरह मनुष्य दुख और सुख में ना बदले अपनी चाल
दोनों में समान रहना सीखों
तभी सफल होगा मनुष्य जीवन
#अवसर सूर्योदय की तरह होते हैं,
यदि आप ज्यादा देर तक प्रतीक्षा करते हो,
तो गंवा बैठते हो।
#ताजी हवा फूलों की खुशबू महका रही है,
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं,
आंखे खोल कर तुम भी ले लो ये नजारे,
उठाने तुम्हें खुद जहां की सारी खुशियाँ आ रही है।
शुभ प्रभात
#निकलता है सूरज यह बताने के लिए
कि उजाले बांटने से उजाले कम नहीं होते।
#हर दिन उगते सूरज से आँखें मिलाइए, प्रकृति के साथ कुछ वक्त बिताइए
दिन की एक शानदार शुरुआत के साथ, बीमारियों को कोसों दूर भगाइए
#धुंध की चादर ने सारे वातावरण को लपेट रखा
प्रकृति का हर किस्सा आज बस इसी में खुद को समेत रहा
मैं कब से राह देख रही सूरज तुम्हारे उदय होने की
#तुम्हारे दर्शन की अभिलाषा में
पूरब को मैं निहार रही
कुछ क्षण पश्चात एक नन्हा-सा सूर्य उदय होता
लेकर नए जीवन की अभिलाषाएं
उसकी किरणों की प्रतिबिंब में
कुछ अलग नजारा मिलता
Sunrise Status
#धरा पर बहती सरोवर की धारा में
बतखों को जोड़ा अपनी धुन में अठखेलियाँ करता
जो जो सूर्य की चमक बढ़ती जाती
जीवन रस भी उतना ही उमंग भरता।
#सवेरे-सवेरे सूर्य की किरणें अंधकार को हराकर आई हैं
तुम भी चल पड़ो मंजिल की ओर, यह पैगाम लाई हैं.
Sunrise Quotes For Instagram
#किराने कहती हुआ सवेरा
नहीं रहा अब कही अंधेरा
#कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
#तूफान भी तुमसे टकराएँगे
आँधी भी खौफ दिखाएंगे
डरना नहीं कभी अंधेरे से
क्योंकि उगता सूर्य तुम्हें सदैव
आगे का रिश्ता दिखाएंगा।
#प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!
#शान्त, सुखद एवं सुनहरे
दिन की
मंगल कामनाओं के साथ
प्रात: कालीन नमन.!!
हृदय से नमस्कार
Surya Quotes About Life
#हर जलते दीपक तले
अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक
सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत
को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे
सच का सवेरा होता है।
#सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हों!
#आपकी हर सुबह मुस्कुराती रहे…
आपकी हर शाम, गुनगुनाती रहे…
आप जिससे भी मिलें…
इस तरह से मिलें, कि आपसे…
मिलने वालों को, आपकी…
याद आती रहे….।
Quotes on Rising Sun
#जहां सूर्य की किरण हो
वहीं प्रकाश होता है
और
जहां प्रेम की भाषा हो
वहीं परिवार होता है..!!
#खोलूँ जब परदे तीखी किरणें,
कमरे में घुस आती हैं।
छूकर तन को चुपके से ये,
ताजगी महसूस कराती हैं।
#सुबह सुबह जिन्दगी की
शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो
खास होती हैं;
हंसकर प्यार से अपनों को
गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ
होती है।
#ऑस का कंबल ओढ़ के लेती थी अलसायी रात
धूप का जाल लिए कांधे पर शम्स लगाए घात
कंबल पलटा फूँक ने और धूप ने लिए दबोच
फिर एक यूं शुरू हुआ और चली कायनात।
#उगता हुआ सूरज….”
दुआ दे आपको….
खिलता हुआ फूल
खुशबू दे आपको…..
हम तो कुछ देने के…..*
काबिल नहीं हैं….
देने वाले हजार
खुशियां दे आपको..
🙏आपका दिन शुभ हो।।🙏
#सूरज की रोशनी पाकर खिल उठते हैं फूल
सुबह जल्दी उठने वाले हीं होते हैं कूल
#उगते सूरज को दुनिया सलाम करती है.
क्योंकि सफलता का सूरज उस शख्स की हर कमी को छुपा देता है,
जिसे सफलता लगातार मिल रही होती है
Leave a Reply