हम में से कई ऐसे लोग होते है, जो पिछले गलत कार्य या असफलता को लेकर पश्चाताप करते रहते हैं और आगे बढ़ने की नहीं सोचते। पर इस दुनियाँ में कुछ ऐसे भी लोग है, जो लोगों के अनुसार दुनियाँ का सबसे बेड वर्क करते है। फिर भी वे जरा-सा भी रिगरेट महसूस नहीं करते है और सामने आए छोटी सी छोटी अपोर्चुनिटी को भी भुनाने की पूरी कोशिश करते है। जी हाँ, ऐसी ही Sunny Leone, जो अपनी मर्जी से पॉर्न की दुनियाँ में गई थी। जिसे लेकर उन्हें कोई पश्चतावा नहीं है। सन्नी सीधे तौर पर कहती है, आज मैं जो कुछ हूँ, अपने पिछले वर्क के कारण। खैर सन्नी अपनी सफलता का राज कुछ भी मानती हो। पर सन्नी में कुछ अलग बात है, जिसके कारण आज वो Bollywood Movies की चहेती Actress बनती जा रही है। जिनका असली नाम करेंजित कौर वोहरा है। आइये इस Hindi Biography द्वारा सन्नी की खासियतों को जानते है….
अनुक्रम
Sunny Leone Hindi Biography (Wiki)
Sunny Leone का Parents, Childhood & Education
सन्नी लियोन का जन्म सर्निया, कनाडा में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय मूल के थे। पर वे दोनों अब इस दुनियाँ में नहीं हैं। उनका एक छोटा भाई, सुनदीप वोहरा भी है, जो अमेरिका में रहते है।
सन्नी बचपन में एक टॉम बॉय थी। वो लड़कों के साथ स्ट्रीट हॉकी, स्केटिंग, सॉकर गेम खेलती थी।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा कैथोलिक स्कूल से हुई। उन दिनों कनाडा में रंग भेद की नीति हावी था। जिसके कारण व्हाइट लोग, दूसरे रंग के लोगों पर अत्याचार करते थे। जिसकी शिकार सन्नी भी हुई। इसके खामियाजा के रूप में उन्हें अपनी वर्जनिटी खोना पड़ा, जब वे मात्र 16 साल की थी।
- Read Also : न ही वो फिल्मी बैकग्राउंड से है, न ही उसके पास थिएटर का अनुभव है, फिर भी वो रोमांटिक एक्ट्रेस है
Sunny Leone का Career
इसके बाद उनके माता-पिता केलिफोर्निया आ गए। यहाँ सन्नी अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए नर्सिंग की पढ़ाई करने लगी। इसी दौरान उनकी एक क्लासमेट ने उन्हें जॉन स्टीवन्स से मिलवाया, जो एक एजेंट था। उसने उनकी मुलाक़ात पेंटहाउस मैगजीन (न्यूड मैगजीन) के फोटोग्राफर, जे एलन से करवाई। जे एलन उनकी बॉडी फिगर से बहुत प्रभावित हुआ। उसने उन्हें एडल्ट कैरियर के लिए इन्वाइट किया।
सन्नी कुछ पैसे कमाने और पार्ट टाइम जॉब करने की इच्छा से इसे असेप्ट कर ली।
चूंकि सन्नी इस बारें में किसी को बताना नहीं चाहती थी, इसलिए वो बदले हुए नाम के साथ काम करना बेहतर समझी। उसने अपना नाम सन्नी रख ली और पेंटहाउस के पूर्व ऑनर बॉब गुस्सियन ने उनकी नए नाम में लियॉन लगा दिया।
शुरुआत में सन्नी मॉडलिंग किया करती थी। जिसके तहत वो पेंटहाउस मैगजीन के अलावा हस्टलर मैगजीन, माइस्टिक, हाइ सोसाइटी, स्वांक, ए वी एन ऑनलाइन आदि मैगजीन के लिए काम कर चुकी है।
2003 में सन्नी को बेहतर मॉडलिंग के लिए पेंटहाउस ऑफ द ईयर घोषित किया गया। पर उसी साल विविड एंटर्टेंमेंट से साइन अप कर वे एक ऐसी दुनियाँ की हो गई, जिसे पो*ग्राफी कहते है। जहां उन्हें धर्मालंबियों से नफरत मिला, पर युवायों से बड़ा प्यार (खासकर हिंदुस्तानी युवायों से)।
इस तरह वे अपनी पसंद की दुनियाँ में विविड एंटर्टेंमेंट के लिए 6 साल तक काम की। इस दौरान 2008 में उन्हें अपनी बेहतर काम के लिए वेब बेब ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला।
2009 में सन्नी ने अपने पार्टनर डेनियल वेबर के साथ मिलकर “सनलस्ट पिक्चर” के नाम खुद की स्टुडियो बनाई, जहां खुद की पो* फिल्मों के लिए कहानी लिखती और डाइरैक्ट करती थी।
सन्नी ने अमेरिका में अपने फिल्मों के डीवीडी को बेचने के लिए विविड एंटर्टेंमेंट से एग्रीमैंट कर ली। पर वो जानती थी, उन्हें चाहने वाले पूरी दुनियाँ में बसते हैं। इसलिए सन्नी ने Sunny LLC के नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड करवाई और एक प्रोग्रामर और एक वेब डिज़ाइनर हायर की और इसके अंतर्गत SunnyLeone.com बनाई। वो अपनी साइट और अफ़्फिलिएटिड साइटों से पूरी दुनियाँ में अपनी फिल्मों का बिजनेस करती है। इस बिजनेस में सन्नी को इंडिया से कुछ ज्यादा ही प्यार मिला है।
एक इंटरव्यू में सन्नी कहती है
हमारे वेबसाइटों पर 80 प्रतिशत विजिटर्स इंडिया से आते हैं और 60 प्रतिशत इनकम होती है।
2011 में सन्नी बिग बॉस-5 में भाग लेने के लिए इंडिया आ गई। यहाँ उन्होंने अपनी असली पहचान छुपाते हुए एक हॉलीवुड मॉडेल और एक्ट्रेस के रूप में खुद को बताई। भारत में लोगों का सन्नी के प्रति जबर्दस्त क्रेज था। यहीं कारण था उस समय सन्नी गूगल इंडिया और ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगी। सन्नी के लिए लोगों का टॉप सर्च Sunny Leone, Sunny Leone Wallpaper, Sunny Leone HD, Sunny Leone Videos और Sunny Leone Video था, जो आज भी बरकरार है। अब कभी-कभी Sunny Leone Images भी टॉप ट्रेंड करती है।
इस बीच कुछ पॉलिटिकल पार्टी ने उनका विरोद्ध भी किया। पर बेअसर रहा। पर यहीं पर सन्नी की किस्मत बदलने वाली थी।
Sunny Leone का Bollywood Career
Jism Movie के डाइरेक्टर महेश भट्ट को अपनी नयी फिल्म जिस्म-2 के लिए एक नई हीरोइन की जरूरत थी। ऐसे में उन्हें सन्नी पर्फेक्ट लगी। फिर क्या था ? उन्होंने Big Boss के दौरान ही सन्नी को अप्रोच किया और सन्नी ने भी हामी भर दी।
इस तरह काफी विरोध और अनिश्चितायों में सन्नी की Jism -2 Movie द्वारा बॉलीवुड में बेहद रोमांटिक एंट्री हुई। इस फिल्म और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफे हुई।
सन्नी की एक अच्छी आदत है। वो सामने पड़े छोटे से छोटे मौके को भी नहीं छोड़ती है। यही कारण था कि 2013 में जैकपोट और शूटआउट एट वाडला में मिले छोटे से छोटे रोल को भी बखूबी निभाई।
इसी साल सन्नी ने अपनी पुरानी दुनियाँ से रिटायरमेंट ले ली और पूरी तरह से बॉलीवुड में काम करने लगी।
उनकी काम के प्रति ईमानदारी का ही नतीजा था कि 2014 में उन्हें एकता कपूर की Ragini MMS2 मूवी में लीड रोल की भूमिका निभाने का मौका मिला। इस फिल्म ने रातों-रात सन्नी को एक उभरती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस की पहचान दिलाई।
इस बेहतरीन सफलता ने उन्हें टॉलीवुड और कन्नुवूड में डेब्यु कराकर एक यादगार तौहफा दिया। यहाँ भी लोगों से उन्हें अच्छा रेस्पोंस मिला।
इसके बाद सन्नी कई हिन्दी फिल्में की, जैसे एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है, सिंह इज ब्लिंग, मस्तिजादे, वन नाइट स्टेंड।
इन सभी फिल्मों में दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिला , पर वन नाइट स्टैंड फिल्म सन्नी की वह पहली फिल्म है, जिसमें लोग उनके रोमांटिक आदायों के लिए तारीफ नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे उनके उम्दा एक्टिंग के लिए तारीफ कर रहे हैं।
सन्नी की कई Upcoming Movies है, जो है Beiimaan Love, Tina & Lolo और Raees।
आपको जानकर ताजुब होगा कि सन्नी किताबें भी लिखती है। उन्होंने अप्रैल 2016 में Love Stories की Ebook “Sweat Dreams” के नाम से पब्लिश कर चुकी है।
- Read Also : कभी उसे पेट भरने के लिए केवल रोटी और आचार पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन आज वो Bollywood Queen है, कैसे ?
Personal Life
पो* दुनियाँ में सन्नी की कई लड़कियों और कुछ गिने चुने लड़कों के साथ लव अफेयर्स रहे है। आखिरकार 2011 में सन्नी ने अपने बिजनेस पार्टनर Daniel Weber से शादी कर ली। सन्नी अपने पति को एंजिल मानती है। वे कहती है,
जब मेरी मोम की मौत हुई थी। जब डैनियल ने ही मुझे संभाला। उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया।
Quick Fact
Date of Birth (DOB) – May 13, 1981
Age – 34 वर्ष
Birth Place – सर्णिया, कनाडा
Weight – 54 KG
Nationality – अमेरिकी और केनेडी
Education – पीडियात्रिक नर्सिंग
Brother – सुनदीप वोहरा
Religion- शिख
Husband – Daniel Weber
कुछ सवाल-जवाब
क्या वे स्मोक करती हैं – नहीं
क्या वे ड्रिंक्स लेती हैं – हाँ
Hobbies – पेंटिंग, पढ़ना, घुड़सवारी।
Like – विडियो गेम खेलना
Favorite Actor – आमिर खान
Favorite Actress – ऐश्वर्या राय बच्चन
Favorite Sports – फुटबॉल
Love Affairs – बॉयफ्रेंड – डेनियल वेबर,क्रिस एंजेल (अमेरिकी जादूगर), गर्लफ्रेंड – मोनिक अलेक्जेंडर, आवेना ली, जेवेबेले बॉन्ड, लेक्सी मारी, लसिए हार्ट, डेज़ी मेरी, लक्स कस्सिड़ी, ब्रेया लिन, सिम्पसन।
कुछ चटपटी बातें
आपको जानकार हैरानी होगी कि Sunny Leone द्विलिंगी है। इसका खुलासा उन्होंने 18 साल की उम्र में की थी। द्विलिंगी होने के कारण सन्नी लड़कों की तरह लड़कियों में भी इंटेरेस्टिड थी। यहीं कारण है कि अब तक 9 लड़कियाँ सन्नी की गर्लफ्रेंड रह चुकी है। पर वे अब अपने पति डेनियल के साथ खुश है।
- Read Also : न कपड़े थे, न जूते थे, न ही प्रैक्टिस ग्राउंड… फिर भी उसने भारत को ओलिम्पिक में पहुंचाया |
If you like please share and comment.
Sahil Mirza says
सनी लियोन हिंदी फिल्म जगत की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री हैं। इन्होंने जिस भी फिल्म अभिनय किया है। वह दर्शकों को बहुत पसंद आया है। और जिस भी फिल्म में आइटम सॉन्ग किया है। बह भी दर्शकों को बहुत पसंद आया है। आपने अपने ब्लॉग में जो भी सनी लियोन के बारे में बताया है। बहुत ही अच्छी तरीके से बताया है। आप ऐसे ही अनेकों अभिनेत्रियों के बारे में लिखकर हमें जानकारी देते रहें।
Online gaharwarji says
Bahut achchhi janakari di apne sunny ji ke bare and apki writing skill bhi achchhi h
Ravi Kumar says
Thanks for your transcendent appreciation.
PARDESHI says
GOOD
Apurva roji says
I am big faan of sunny…….abhu is acctores hai lekin mujhe sunny bhut pasand h…. Meri wish h ki Mai sunny se apni puri life me ek bar jaarur milu par pata n meri wish puri hogi v ya nahi….. I hope aesa hi…… I love very much….. Sunny Leone……
Rahul saxena says
Sanny is a good actorss
satya Prakash yadav says
Main upar wale se dua karunga ki zindagi ke iss naye safar mein god aapko aashirwad de…. Best of luck
Naveen kumar says
verry good actres sunny leone
sonu kumar gupta says
sani lion is a good actres in baliwood .and i likes sani lion….mai.her logo ki tarah ye nhi kahunga ki ..sanilion kasi hai… bas itna kahunga ki ..apne purane atito ko chhor kar sani lion aaj boliwood me entry kar li hai… aur achha porfomens kar rhi hai… is se badkar aur kya ho sakta hai..insan ke liye har subah ek nya jeevan milta hai..aour o us jeevan ko kis parkar jeeta hai… ye uske upar depend karta haii…..thankssss…..
Ravi Kumar says
Sonu ji bilkul sahi kahan…
Rajvardhan patidar says
आप मुझे नही जानते लेकिन में सनी लियोनी जी का सबसे बड़ा फैन हु मतलब यदि टॉप फेन की गिनती की जाये तो मेरा नाम 1 नम्बर पर रहेगा । बॉलीवुड में बहुत सी अभिनेत्रियां जिन्हें अपने काम का घमण्ड लेकिन सनी जी बहुत ही साधारण हे । सनी जी की हिंदी भाषा बहुत अच्छी है और वे इतनी सुंदर हे की दूसरी सभी अभिनेत्रियां उनके सामने फीकी पड़ गयी है और सनी जी ने अपना अतीत भूल कर अपने जीवन को आगे बढ़ाने का काम किया । आप यदि मुझे उनसे मिला दे तो आपकी बहुत मेहरबानी होगी क्योंकि में उनको बहुत सम्मान देता हूं एवं उनके भविष्य में सारे काम अच्छे हो साथ ही सनी जी बॉलीवुड में टॉप रहे ऐसी हम भगवान से कामना करेंगे
Ravi Kumar says
ekdam sahi….
raj says
wooo sunny leone bhut he saahse awor minded acteress hai unhone bhut he saahse ke saath apna kham keya thanks..
shabbir says
आपने सनी लीओन के बारे में बहुत कुछ बताया , मगर एक बात अच्छी तरह से अस्पष्ट नहीँ किया कि सनी के पास कुदरती तौर पर पेनिस भी है
Ravi Kumar says
शाब्बिर जी, शुरुआत में सनी लियोन डबल सेक्स में इंटेरेस्टिड थी। पर उनके पास कुदरती मेल गुप्तांग है, इसकी जानकारी हमें नहीं। अत: आपके द्वारा कहीं बातों को वैरिफाइड करने के बाद इस पोस्ट को इस नयी जानकारी से अपडेट करे देंगे। धन्यवाद।
Rahul says
Aapka leyh bahut acha tha. Bahut bahut shubhkamnaye
Sandeep Negi says
Kafi nayi or interesting chize batayi hai apne Sunny Leone ke baare me.
जमशेद आज़मी says
सनी लियोन पर कमाल की जानकारी उपलब्ध कराई है आपने। इसके लिए आपका धन्यवाद। अच्छा लिखा पूरा लेख।
Ravi Kumar says
Thanks Jamshed ji….
Kaise Kamaye Tips says
हर इंसान में कुछ बुराई होती है और कुछ अच्छाई इस दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं है, सनी लियोन एक बहुत ही अच्छी और खूबसूरत एक्ट्रेस है !
गलत मानसिकता के लोग इनके बारे में गलत सोचते है क्योंकि उन्हें इनकी गलती ही दिखाई देती है हमें इसकी साहस से कुछ सीखना चाहिए !
जब हम सारे इंसान से कुछ ना कुछ अच्छा सिखने लगेंगे तोह हम खुद अच्छा इंसान बन जायेंगे, आपका इस पोस्ट के लिए थैंक्स ये मेरे प्रिय एक्ट्रेस है !
Regards