यदि सरल का विलोम शब्द ढूंढ रहे हो तो आज हम सरल का विलोम शब्द के बारे में बताएँगे, जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको सरल का विलोम शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं, जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Saral Ka Vilom Shabd
सरल का विलोम शब्द – कठिन
Saral Ka Vilom Shabd – Kathin
Sadachar Ka Ulta Shabd
सरल का अर्थ – सरल का मतलब आसान अर्थात जिसमें ज्यादा मेहनत ना लगे सरल होता हैं।
कठिन का अर्थ – कठिन का मतलब जिसमें मेहनत ज्यादा लगे अर्थात जो आसान ना हो कठिन होता हैं।
Sadachar Ka Antonyms in Hindi
सरल का विलोम शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं
1 मोहन हमेशा सरल काम स्वयं करता हैं जबकि कठिन काम अपने बड़े भाई से करवाता हैं।
2 मीनाक्षी स्कूल में कठिन काम के लिए बहाने बनाती हैं।
3 राहुल के पापा राहुल से हमेशा कठिन काम करवाते हैं।
4 केशव घर में आसान काम करता बाकी अपनी बहन से करवाता हैं।
5 अशोक ऑफिस में सरल काम करता था इसलिए उसको नौकरी से हटा दिया गया।
अंत मैं आपको बताता चलूँ कि यह जरूरी नहीं है कि आपके परीक्षायों में सीधे तौर से सरल का विलोम शब्द पूछे, वे प्रश्न को घूमा-फिराकर यह पूछ सकते है कि कठिन किसका विलोम शब्द है। इसलिए आप दोनों ही शब्दों को और उनके अर्थों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझे।
Leave a Reply