Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • Valentine Week List
  • Rose Day Shayari
  • Propose Day Shayari
  • Chocolate Day Shayari
  • Teddy Day Shayari

Best 101 Sad Love Whatsapp Status in Hindi

By : Ravi Kumar

Life हो या Love जिसमें कभी बहार तो कभी पतझड़ आना बेहद स्वाभिक है। इन्हें आप बदल नहीं सकते। पर कैसे इनके साथ treat कर सकते है, वो आप decide कर सकते है। Mostly People Whatsapp & FB जैसे Social Media पर Sad Status शेयर करने के साथ अपना treat शुरू कर सकते है।
आप भी शुरू करिए, इसलिए हम आपके लिए शेयर कर रहे 100 से भी ज्यादा Sad Status

अनुक्रम

  • Sad Status in Hindi
    • Sad Whatsapp Status
    • Sad Love Status
    • Sad Status in Hindi for Life
    • Feeling Sad Status
    • Sad Life Status
    • Status on Sad Mood
    • Sad Love Status in Hindi
    • Sad Status For Girls
    • Sad Attitude Status
    • Sad Status for Boys
    • FB Sad Love Status in Hindi
    • Sad Breakup Status
    • Sad Emotional Status

Sad Status in Hindibest sad status

#पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
हम अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं,
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं |

#तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा…
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नहीं,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा.

#कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया

  • Best 101 Cute Love Status For Girlfriend & Whatsapp

#दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे

#जब लोगों के दिल भर जाते हैं…..
तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं…..!

#मोहब्बत भी हाथों में लगी मेंहँदी की तरह होती है-
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.

Sad Whatsapp Status

#नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।

#जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम…!

#एक बात हमेंशा याद रखना दुनिया में तुम्हें मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमें तुम्हें हम नहीं मिलेंगे।

#ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया

#खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के
अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है.

#ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेंशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।

#बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेंरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।

Sad Love Status

#बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं

#बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत,
ज़ख्म का कोई पता नहीं और
तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं।

#जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।

#मत किया कर ऐ दिल किसी से इतनी मोहब्बत,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे

#कौन सा वो ज़ख्मे-दिल था जो तर-ओ-ताज़ा न था,
ज़िन्दगी में इतने ग़म थे जिनका अंदाज़ा न था,
‘अर्श’ उनकी झील सी आँखों का उसमें क्या क़ुसूर,
डूबने वालों को ही गहराई का अंदाज़ा न था।

#चलो अब जाने भी दो….
क्या करोगे दास्तां सुनकर,,,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं….
और बयां हमसे होगा नहीं

#तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ

#हमें देखकर..अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने

#काश आंसूं के साथ यादें बाह जाती ..
तो एक दिन तसली के साथ बैठ कर रो लेता…

#बहुत शोक था दूसरों को खुश रखने का होश
तब आया जब खुद को अकेला पाया

#औरत अगर रिश्ता निभाना चाहे तो झोपड़ी में भी खुश रहती है,
लेकिन औरत रिश्ता न निभाना चाहे तो महलों को भी ठुकरा देती है।

Sad Status in Hindi for Life

#परखा बहुत गया है मुझे लेकिन समझा नहीं गया..!

#सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं…
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो.

#जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं.
करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं.

#किसी को इतना IGNORE मत करो की
वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए

#पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है!

#इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

#तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो

#वो जा रहा है छोड़ कर..
बताओ रास्ता दूँ या वास्ता दूँ…?

#सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली…!

#दिल पर लग जाती है उन्हें अक्सर हमारी बातें ,
जो कहते थे तुम कुछ भी बोलो बुरा नहीं लगता…

#जिनको साथ नहीं देना होता वो अक्सर रूठ जाया करते हैं

#मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है

Feeling Sad Status

#शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था

#अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है..
ख्वाब हम देखते है.. और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.

#हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल
जब हम आदतें बदलतें हैं, तुम अपनी शर्तें बदल देते हो।

#इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ

#कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी,
दिल बहुत उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती

#मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया….
दिल तोड दिया मेंरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया.

#बहुत जल्दी भरोसा कर रहे हो,
कभी पहले टूटा नहीं क्या💔

#ग़म इस बात का नहीं की आप मिल न सकेंगे,
दर्द इस बात का है की हम आपको भुला न सकेंगे

#आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ….

#खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए
ये मत समझना की मेंरा दिल नहीं दुखता

#दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है

#जो उड़ गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें….
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं…!

Sad Life Status

#मुझे हँसता हुआ देखा तो परेशान सा लगा….
वह तो रिस्ते हुये जख्म देखने आया था मेरे…

#किस-किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ???
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता.

#जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज है

#हमें पता है कि तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूँ ही बीच में आया था

#इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी….
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नहीं.

#कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था.

#अबकी बार सुलह करले मुझसे ए दिल वादा करता हूँ
कि फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों में.

#बुरा हमें भी लगता है बस तुम्हें एहसास नहीं होने देते

Status on Sad Mood

#ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी की
हम किसी के लिए हमेंशा खास नहीं रह सकते

#क्या बताये… कैसे-कैसे मिल जाते हैं लोग,
रहमदिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग।

#कभी-कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है बस
हार जाता है कभी किस्मत से तो कभी अपनों से

#आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..

#जिनको मेंरी फ़िक्र नहीं उनका अब से कोई ज़िक्र नहीं

#कल जितनी हसरत थी तुझे पाने की
आज उतनी हसरत है तुझे भूल जाने की

#कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है।

Sad Love Status in Hindi

#एक थी समझने वाली मुझे…
अब वो भी समझदार हो गयी है

#जब मिलती ही नहीं…तो मोहब्बत होती क्यूँ है…!!!

#जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है…

#टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।

#क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है?
मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो !!

Sad Status For Girls

#बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं!

#उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं
वैसे तो सब कुछ आ मेरे पास पर तेरे जैसा कोई खास नहीं

#मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ…..
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले…

#बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

#मौत आये तो शायद दिन सवर जाए
वरना ज़िंदगी ने तो मार ही डाला है

#माना मोहब्बत में होता नहीं जब्र,
मगर बिन तेरे इस दिल को भी कहाँ है सब्र

#हम‬ भी ‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‎कैद‬ थे..!!
फिर‬ उसने ‎गैरों‬ के ‎जमानत‬ पर हमें ‪रिहा‬ कर दिया..!!

Sad Attitude Status

#दिल में आने का रास्ता तो होता है
लेकिन जाने का नहीं
इसलिए जब कोई दिल से जाता है
तो दिल तोड़कर ही जाता है

#जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हें ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।

#बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ….
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.

#रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की
ये तेरीे आँखे मेंरी एक झलक को तरसेंगी !!

#हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने।

Sad Status for Boys

#दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई ,
दूर होकर भी याद आ रहा है कोई,
हे खुदा मुझे उससे एक बार मिलादे,
इंतज़ार मेरे लिए कर रहा है कोई !

#अगर साथ होते वो तो जरूरत होती,
अपने अकेले के लिए में कायनात क्या मांगू…

#उस ने पूछा था क्या हाल है
और मैं सोचता रह गया

#मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा,
बस तन्हाई रोएगी कि मेंरा हमसफ़र चला गया….

#न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।

#लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि बदल गए हो तुम
मैं मुस्कुरा कर कहता हूं कि
टूटे हुए फूलों का रंग अक्सर बदल जाया करता है……………

#मेंरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !

#आप की खातिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।

FB Sad Love Status in Hindi

#मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका
क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की

#💗 जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं 💗
💔 अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है 💔

#इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ,
मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।

#मेरे मरने पर तो लाखो रोने वाले है ,
तलाश उसकी है जो मेरे रोने से मर जाए

#काटे तो नसीब में आने ही थे..
फूल जो गुलाब चुना था हमने..

#तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा

#किस मुकाम पर ले आई है ये मोहब्बत
हमें उसे पाया भी नहीं जाता और
भुलाया भी नहीं जाता

Sad Breakup Status

#जब कोई आपकी नाराज़गी की फ़िक्र करना छोड़ दे
तो समझ लेना रिश्ता ख़त्म मजबूरी शुरू

#क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.

#इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर

#एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में,,
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है !!

#सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया|

#हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कह दिया
पर अब हम बन गए हैं ताकि तुझे कोई झूठा न कहदे

#मेंरी किस्मत में तो कुछ यूँ लिखा है,
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया

#बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से.

#बुरा वक़्त दर्द नहीं देता बुरे वक़्त में साथ छोड़ने वाले दर्द देते है

#ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।

#ये बात सच है जब किसी की ज़िन्दगी में नए लोग आ जाते है
तो वो पुराने लोगो की अहमियत को भूल जाते है

#टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।

#किसी से हद से ज़्यादा उम्मीद लगाओगे तो
एक दिन उस उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओगे

#बस एक तुमको ही खो देना बाकि था
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था

#दिल को कागज समझ रखा है क्या..
आते हो,जलाते हो,चले जाते हो

#तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है
और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है
पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है

Sad Emotional Status

#रुलाती है मगर रोने का नहीं.

#ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ

#भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।..

#सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में
ज्यादा भीगना मत
अगर धूल गई सारी गलतफहमियां
तो बहुत याद आयेंगे हम !!

#ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत

#किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया मैं
मेरे नसीब में तुम भी नहीं खुदा भी नहीं

#मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।

#वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.

#गुज़रे है आज इश्‍क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से ।

#बात ये नहीं थी, कुछ कहना था तुम्हें..
तकलीफ़ ये है, कि तुम ख़ामोश क्यूँ रहे..

#मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये|

#वो रो रो कर कहती रही, मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है
की अगर इतनी नफरत ही थी तो, वो रोई क्यों

Spread the love

Related Posts

  • alone status in hindiBest 101 Alone Status
  • sunset quotes in hindi[Best 101] Sunset Quotes in Hindi सूर्यास्त शायरी-स्टेटस2023
  • Best 101 Cute Love Status For Girlfriend & Whatsapp
  • Good Morning Status in HindiBest 51 Good Morning Status in Hindi

Filed Under: Status

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • [Best 51] Teddy Day Message Status in Hindi [Romantic 2023]
  • [Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • [Best 51] Promise Day Message Status in Hindi- Romantic
  • [Best 60] Valentine Day Wishes Shayari in Hindi
  • [Best 51] Hug Day Quotes in Hindi –रोमांटिक हग डे कोट्स 2023

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status