रामनवमी भगवान राम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे, जो धरती पर दुष्ट इन्सानों के सर्वनाश के लिए आए थे। जिस वजह से रामायण जैसी बड़ी प्रेरणादायी घटना हो सकी। इस घटना को हिन्दू ही नहीं दूसरे धर्म के लोग भी अनुसरण करते है। खैर इस दिन पूरे भारतवर्ष में इस दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
लेकिन भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और बड़े स्तर पर उनकी पुजा-अर्चना की जाती है। जिसकी एक झलक पाने के लिए देश ही नहीं पूरे दुनियाभर से लोग आते है।
ऐसे में आप भी इस दिन को और खुशनुमा बना सकते है, जिसकी शुरुआत आप सुबह-सुबह अपने मित्रों और रिशतेदारों को Wish करने के साथ कर सकते है, जिसके लिए हम best Rama Navami Image शेयर कर रहे है।
अनुक्रम
Rama Navami Images
#1.राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे हैं रघुनंदन
आपको और आपके परिवार
को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
#2.जिनके मन में श्री राम हैं,
भाग्य में उसके वैकुंठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
#3. राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं।
#4.आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!
Sri Rama Navami HD Wallpapers
#5.अयोध्या के वासी राम
रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषों में हैं उत्तम राम
सदा जपों हरी राम का नाम
#6.राम नाम का फल है मीठा
कोई चख के देख ले
खुल जाते हैं भाग
कोई पुकार के देख ले
#7.राम नवमी पर जन्म हुआ
इस मर्यादा पुरुषोत्तम राम का
जिसने रावण के अहंकार को मिटाकर
फहराया पताका सच्चाई का।
#8.मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना
#9.राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाए
अपने अंदर के रावण को मिटाएँ
राम नवमी की हार्दिक बधाई
#10.श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पर कंजारुनम
राम नवमी की हार्दिक बधाई
#11. राम जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है राम जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
Sri Rama Navami Images Free Download
#12.निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
#13.रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाये पर वचन ना जाई
आप सभी को रामनवमी
की शुभकामनाये
#14.शांति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण को दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाये
#15.क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुधन, लक्ष्मण के है भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोत्तम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
#16.राम न जाने हिन्दू क्या
राम ने जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
#17.आज राम नवमी का दिवस है
आज प्रभु राम ने लिए अवतार
जैसे संत सोम्य है रामजी
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो
राम नवमी की हार्दिक बधाई
#18.राम नाम का फल हैं मीठा
कोई चख के देख ले
खुल जाते है भाग
कोई पुकार के देख ले
हैप्पी राम नवमी
#19.राम आपके जीवन में प्रकाश लाये
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए
तेज कर अज्ञान का अंधार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए
हॅप्पी राम नवमी
#20. नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
#21. गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !
जय श्री राम !
#22. शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें
#23. सुबह-सुबह लो राम का नाम,
पुरे होंगे बिगड़े अधूरे काम !
#24.राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
राम नवमी की शुभ कामनायें!
यदि आप इस पोस्ट को पढ़ते हुए खत्म कर रहे है तो रामनवमी के मौके पर एक अच्छा काम करते जाइए, इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिशतेदारों के साथ जरूर शेयर करे।
Leave a Reply