रक्षाबंधन हर साल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को नयापन देने को आता है। जिस दिन फिर से भाई या बहन अपने बचपन की सहोदर साथी से मिलते है और उन दिनों में चले जाते है। जिसके बाद भाई या बहन के साथ खट्टी-मिट्ठी यादें ताजा हो जाती है। अगर आप भी इन्हीं यादों को ताजा करने की शुरुआत करना चाहते है। उसके लिए Images से better कुछ भी नहीं हो सकता है। तो आप आप इन pictures को अपने भाई या बहन के Whatsapp पर शेयर कर सकते है-
अनुक्रम
Raksha Bandhan Images & Pic
#1.आया राखी का त्यौहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार!
Happy Raksha Bandhan
Read Also: Best 51 Raksha Bandhan Wishes Message 2022
#2.रिश्तों की धूम में है
यह सबसे अनोखा संबंध
भाई बहन के रिश्ते को
जो बनाये अनूठा बंधन
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन
#3.साल पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार
Happy Raksha Bandhan to all
Read Also: Best 51 Raksha Bandhan Status 2022
#4.चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।
Raksha Bandhan Images
#5.चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महिना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।
Read Also: Best 51 Raksha Bandhan Quotes in Hindi 2022
#6.सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन-प्रेम की सौगात है।
Happy Raksha Bandhan
#7.फूलों का तारों का सबका है,
एक हजारों में मेरे भैया है….
Happy Raksha Bandhan
#8.रक्षा का यह वचन
हर हाल में निभाना है,
पुकारे जब भी बहन
तो दौड़ चले आना है।
हैप्पी रक्षाबंधन
Read Also: Best 4 Raksha Bandhan Essay in Hindi 2022
#9.आज का दिन बहुत खास है
बहाना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।
#10.आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बंधा
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Gif
#11.याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है।
रक्षाबंधन का त्यौहार।
#12.बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हजार
Happy Raksha Bandhan
#13.किसी के जख्म पर चाहत
से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो
राखी कौन बाँधेगा
#14.भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना भैया मेरे,
अपनी बहन को ना भुलाना देखों ये नाता निभाना
हैप्पी रक्षाबंधन
Raksha Bandhan Wallpaper
#15.आया है, एक त्यौहार,
जिसमें होता है, भाई और बहन का प्यार,
सारी दुनिया से प्यारी मेरी बहना का प्यार,
चलो मनाए खुशियों का यह राखी का त्यौहार!
हैप्पी रक्षाबंधन
#16.हल्दी है तो चन्दन है,
राखी तो, रिश्तों का बंधन है,
Happy Rakhi
#17.फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
Raksha Bandhan Photo
#18.आसमान में सितारे है जितने, अपनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यही दुआ है मेरी
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
#19.रक्षाबंधन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है।
#20.फूलों का तारों का सब का कहना है
एक हजारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलोट
#21.लड़ना-झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूथ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान!!
#22.बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हजार!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
#23.चन्दन की डोरी, फूलों का हार
आया सावन का महिना और राखी का त्यौहार
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ
#24.राखी का त्यौहार आया, खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम, भैया खुश रहो तुम हरदम!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ।
#25.रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
अगर आपको Rakshabandhan Images पसंद आए तो जरूर अपने भाई-बहन के Whatsapp पर शेयर करे।
Leave a Reply