Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • Valentine Week List
  • Rose Day Shayari
  • Propose Day Shayari
  • Chocolate Day Shayari
  • Teddy Day Shayari

[Best 51] Propose Day Message Status in Hindi-Whatsapp 2023

By : Ravi Kumar

Valentine Week का दूसरा दिन होता है Propose Day, जिस दिन दो अजनबी दिल एक दूसरे को अपने दिल की बातों को बयां करते है। यानि इस दिन प्यार के बीज को बोने की कोशिश की जाती है, जो वेलेंटाइन के दिन पौधे के रूप में जमीन पर उगता है।

इस दिन आप भी अपने प्यार को Whatsapp Status के रूप में उस खास अजनबी के साथ शेयर कर सकते है। इसलिए हम आपके लिए Best 50 Propose Day Status Present कर रहे है। जिससे आप अपने प्यार की पहली कील ठोक सकते है-

अनुक्रम

  • Propose Day Message Status
    • Read Also: Best 52 Propose Day Quotes in Hindi 2023
    • Propose Day Status for Girlfriend
    • Read Also: Best 61 Propose Day Wishes Shayari 2023
    • Propose Day Message For Wife
    • Read Also: Best 35 Happy Propose Day Image & Wallpaper 2023
    • Propose Day Funny Status
    • First Love Proposal Shayari
    • Propose Day Message For Husband
    • Propose Day Message for Friend

Propose Day Message Statushappy propose day image

#1.इज़हार कर देना वरना,
एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है.
जब खामोश आंखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालो में खोए रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।

whatsapp
#2.फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम..
प्यार में झलकता जाम हो तुम..
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी..
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
whatsapp

happy propose day imageRead Also: Best 52 Propose Day Quotes in Hindi 2023

#3.उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ही ज़रूरी है।
Happy Propose Day
whatsapp
#4.ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मैं तुम्हारे साथ रहूंगा
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूं
whatsapp
#5.हर घडी तेरा दीदार किया करते हैं
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं.
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं.
whatsapp

Propose Day Status for Girlfriend

#6.मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ,
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।
Propose Day Status
whatsapp
#7.दुनियावालो की नज़र में I LoVe YoU सबसे अच्छी लाइन है,
पर मेरे लिए I LoVe YoU ToO सबसे अच्छी लाइन है,
क्योंकि I LoVe YoU सबको सुनने को मिलता है,
पर I LoVe YoU ToO नसीब वालो को मिलता है।
whatsapp

happy propose day imageRead Also: Best 61 Propose Day Wishes Shayari 2023

#8.काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती
सपनों में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की बेकरारी न होती।
Happy Propose Day
whatsapp
#9.इश्क़ वही है जो हो एकतरफा हो
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है.
है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है.
whatsapp
#10.उन को चाहना मेरी मोहब्बत है ,
उन्हें कह न पाना मेरी मजबूरी है .
वो खुद क्यों नही समझता मेरे दिल की बात को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है..
whatsapp
#11.नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये
तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये
#हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्योंकि हम उनकी हां या ना से डरते हैं,
अगर उन्होने हां कर दी तो खुशी से मर जाएंगे
और अगर ना कर दी तो रो-रो कर मर जायेंगे।
whatsapp

Propose Day Message For Wife

#12.कब उनकी पलकों से इज़हार होगा ?
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा.
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा.
whatsapp

happy propose day imageRead Also: Best 35 Happy Propose Day Image & Wallpaper 2023

#13.मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,
कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ.
whatsapp
#14.यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे
whatsapp
#15.दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है।
Happy Propose Day
whatsapp
#16.नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को..
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है..
इस रवानगी से में क्या कहूँ..
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
whatsapp
#17.पगली‬ तू सिर्फ ‪‎STATUS देख,
प्यार तो अपने आप हो जायेगा |
whatsapp
#18.तुम्हारी निगाहें क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अफ्साने बयां करती है,
थम सी जाती है उस पल धड़कने,
जब तुम्हारी झुकी पलके मोहब्बत का इज़हार करती है।
Happy Propose Day
whatsapp
#19.जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,
कितना प्यार है उससे ये जता भी देना
whatsapp
#20.यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाये,
करके इजहार उसके दिल को चुरा भी लेना..
whatsapp

Propose Day Funny Status

#21.दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं,
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं,
सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती,
सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं
whatsapp
#22.दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।
whatsapp
#23.उसने कहा जब STATUS खतम हो जायेंगे तब क्या करोगे ?
हम ने भी कह दिया तब तक तो तू पट जायेगी |
whatsapp
#24.कुछ कहने को दिल करता है..
जिसे कहते हुए डर लगता है..
आज propose day है कह ही डालते हैं..
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
whatsapp
#25.वो सज़दा ही क्या जिसमे सर उठाने का होश रहे,
इज़हार ए इश्क़ का मजा तब जब मैं बेचैन रहूँ
और तू ख़ामोश रहे
whatsapp
#26.इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो,
शायद इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा।
whatsapp

First Love Proposal Shayari

#27.बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ,
वो तो खुशबु है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ.
उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नहीं लेकिन,
दिल करता है आखिरी सांस तक उसका इंतज़ार करूँ.
whatsapp
#28.मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी.
whatsapp
#29.दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
whatsapp
#30.शायरी शायरी में इज़हार हो जाये
शायरी शायरी में इज़हार हो जाये
मैं तुम को कहुँ आयी लव यू
और तुम्हे मुझसे प्यार हो जाए
whatsapp
#31.एक बात सुन पगली,
कभी मेरी आँखों मे आँखें मत मिलाना,
फिर मत कहना ना चाहते हुए
भी तुमसे प्यार हो गया
whatsapp
#32.मैं कान्हा था कान्हा हूँ और कान्हा ही रहूंगा
फैसला तुझे करना है पगली
तुझे गोपी बनना है मीरा बनना है या मेरी राधा
whatsapp
#33.तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे
whatsapp
#34.उस पगली ने ProPose‬ भी ऐसा किया की
मैं उसे ना ‬बोल ही नहीं पाया
उसने कहा चल ‎ToSs‬ करते है, ‎
HeAd‬ आया तो तू मेरा‬ और TeLl‬ आया तो में ‎तेरी…
whatsapp

Propose Day Message For Husband

#35.लोग कहते है तुम क्यों अपने,
प्यार का इज़हार नहीं करते.
हम ने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये,
सिर्फ़ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते.
whatsapp
#36.तू सचमुच जुड़ा है
अगर मेरी जिंदगी के साथ तो
कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ !
whatsapp
#37.नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं
whatsapp
#38.बहते अश्को की जुबां नहीं होती,
कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती |
whatsapp
#39.मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.
whatsapp
#40.कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
whatsapp
#41.दिल दे दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं, जो बाँटते रहे हर एक को,
दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को
whatsapp
#42.नहीं करता इज़हारे-ऐ-इश्क़ वो,
पर रहता है मेरे करीब है वो,
देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल है
whatsapp

Propose Day Message for Friend

#43.तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर
whatsapp
#44.मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे 2023
whatsapp
#45.आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो.
whatsapp
#46.जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती
प्रोपोज़ करेंगे हर एक को
क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ?
whatsapp
#47.कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे
whatsapp
#48.आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy propose day…!!
whatsapp
#49.मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मैंने प्रोपोज़ किया Whatsapp मैसेज से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक Msg पेंडिंग था ..
whatsapp
इस प्यार के मौके पर अपने प्रिय के Whatsapp पर Propose Day Status शेयर करना तो बनता है।

Spread the love

Related Posts

  • propose day shayari in hindi-1[Best 61] Propose Day Shayari in Hindi [2 Lines Love 2023]
  • Propose-Day-imagesBest 35 Propose Day Image in Hindi-HD Wallpaper Download
  • Propose-Day-quotesBest 51 Propose Day Quotes in Hindi BF-GF Wife-Husband

Filed Under: Happy Propose Day

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • [Best 51] Teddy Day Message Status in Hindi [Romantic 2023]
  • [Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • [Best 51] Promise Day Message Status in Hindi- Romantic
  • [Best 60] Valentine Day Wishes Shayari in Hindi
  • [Best 51] Hug Day Quotes in Hindi –रोमांटिक हग डे कोट्स 2023

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status