सपने उनके पूरे होते है, जिनके सपनों में जान होती है। जिसे पूरा करने के लिए साधनो की नहीं, हौसलों की जरूरत होती है, जिसे Delhi के Bowler Navdeep Saini ने सच कर दिखाया।
बचपन मे बॉलिंग प्रैक्टिस करने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं था, उन्होंने पौधे के गमलों को ही स्टम्प बनाकर, प्रैक्टिस की और आज IPL के बॉलर बन गए।
अब उनकी Biography को details में जानते है-
अनुक्रम
Navdeep Saini Wiki
Parents & Childhood
नवदीप सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 को करनाल, हरियाणा में हुआ था। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था, खासकर उन्हे बॉलिंग करना ज्यादा पसंद था।
वे छठी क्लास से क्रिकेट खेलना आरंभ किए थे। उनकी क्रिकेट प्रति इतनी दीवानगी थी कि वे घर के बाहर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे और घर के अंदर गमलों के साथ।
चौकिए मत, दरअसल फूलों के गमलों को स्टम्प बनाकर बॉलिंग प्रैक्टिस किया करते थे, जिससे गमलों के पौधे तितर-बितर हो जाता था, जब शाम को उनके पिता अमरजीत सैनी आते थे। उन्हें डांट पड़ती थी। यह रोज की उनकी दिन-चर्या बन गई थी।
वे मिशेल स्टार्क और ब्रेट ली को अपना आइडियल मानते हुए बॉलिंग प्रैक्टिस करते थे, वे 140 किमी/घंटा की स्पीड से बॉलिंग कर लिया करते है।
इतना अच्छा खिलाड़ी होने के बावजूद वे किसी भी क्रिकेट अकादमी को जॉइन नहीं कर सके, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। तब उनपर नजर दिल्ली बॉलर सुमित नरवाल की पड़ी। जिसने उन्हें दिल्ली के किसी क्रिकेट अकैडमी में दाखिल होने में मदद किया।
नवदीप का यह लक था या उनके मेहनत का परिणाम, उस अकैडमी में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा रहे गौतम गंभीर को नेट प्रैक्टिस करने का जिम्मा मिला, जो उनके लिए वरदान साबित हुआ।
नेचुरल टेलेंटिड नवदीप की बॉलिंग से गौतम गंभीर खूब प्रभावित हुए और उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कोच केपी भास्कर से भीड़ गए। इससे अच्छे परिणाम तो आया नहीं और गंभीर पर चार मैचों का बैन लगा और कप्तानी भी गई।
खैर उन्हें 14 दिसम्बर को दिल्ली के लिए विदर्भ के खिलाफ फ़र्स्ट क्लास मैच में डेब्यु करने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 2 कीमती विकेट लिये।
दिसम्बर 10, 2015 को लिस्ट ए के लिये दिल्ली की ओर से खेलते हुए बरोदा के खिलाफ डेब्यु किया। इसी तरह उन्होंने जनवरी 2, 2016 को रेल्वे के खिलाफ टी-20 मैच में डेब्यु किया।
IPL Career
27 जनवरी 2018 को हुए आईपीएल के 11वें संस्करण के लिये ऑक्शन में नवदीप सैनी को Royal Challengers Bangalore ने 3 करोड़ में खरीद लिया, जबकि उनकी बेस प्राइस 20 लाख था।
Quick Fact
Name – Navdeep Saini
Date of birth – 23 November, 1992
Age – 25 year (2018)
Birth Place – Karnal, Haryana
Role – Pacer
Batting – Right Hand
Bowling – Right Arm Medium
Caste – Saini
If you like it, please share on Facebook, Twitter, Whatsapp and Google Plus.
Sumit Indora says
Navdeep Bhaiya me cricket khelta hu par mere pass cricket me carrier bnane k liye paise nhi me bhi garib hu plzz support me me bhi Mali hi hu makrana Raj .. ka hu plzz call 9079398612.