Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • Valentine Day Quotes
  • Vaentine Day Status
  • Valentine Day Shayari
  • Valentine Day Image
  • Valentine Week List

Best 100 Mahakal Attitude Status

By : Ravi Kumar

भगवान का शिव का सबसे रौद्र और प्रचंड रूप होता है महाकाल, जिससे वे पापी,दुष्टो और अधर्मी को संहार करते है। इसी रूप के आज के युवा बहुत दीवाने है, इसलिए हम आपके लिए Best 100 Mahakal Attitude Status शेयर कर रहे है, जिसे Whatsapp, Facebook & Twitter पर शेयर कर सकते है-

Mahakal Attitude Status in Hindimahakal attitude status

#बहुत अलग सा है मेरे शब्दों का हाल
एक तेरी खामोशी और मेरे लाखों सवाल!!
#जय श्री महाकाल

#मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं।

#कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता।

#हम महादेव के दिवाने हैं, तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, जहाँ शेर करते दंगल हैं।

#मिलती हैं तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद।

#शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ।

#ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।

#ना शिकवा तकदीर से है ना शिकायत अच्छी..!
महाकाल महाकाल जिस भी हाल में रखे, समझ लो वो जिंदगी है अच्छी..!!
#जय भोलेनाथ

#झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

#नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।

#अंगार के लिए ज्वाला का सार
महाकाल अग्नि से प्रज्वलित हूं मैं
ज्यादा नहीं किसी से तो
कम भी किसी से नहीं हूँ मैं!!
#जय महाकाल

#आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।

#वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला।

#तेरी इबादत में रहने वालों को कोई छू भी नहीं सकता,
मेरे महाकाल मैं तो फिर भी तुम्हारे चरणों का दास हूं!!
#जय भोलेनाथ

#जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी खत्म होती हैं,
वही से महाकाल के भक्तों की बादशाही शुरू होती हैं।

#तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।

#खौफ फैला देना मेरे नाम का,
कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का!!
#जय महाकाल

#मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ।

#भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!!
#जय महाकाल

#करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

#मौत का डर उनको लगता हैं, जिनके कर्मों मे दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं, हमारे तो खून में ही आग हैं।

#आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा ।।

#कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल
कियौकि जिसके हम बालक हैं, नाम हैं महाकाल।

#तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो।

#काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम।

#यह कलयुग हैं, यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता हैं,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं, ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं।

#मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं #काल
जैसा #हमसफर कोई नही
और मेरे #महाकाल जैसा #प्यारा पुरी
दुनिया मै नहीं..!

#मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।

#आ बैठ मेरे महादेव आज बटवारा कर ही ले,
पूरी दुनिया तेरी और सिर्फ तू मेरा ।।

#महादेव आपने तो लाखो की तकदीर सवारी हैं
मुझे दिलासा तो दो, कि अब मेरी बारी हैं।

#क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना हैं।

#दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव‬
फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल

#जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना
एक बार और महाकाल कह लेने देना।

#किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई, जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम।

#ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में, जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।

#जिंदगी का हर एक पल मस्ती से गुजारा है हमने,
कण कण में शिव शंकर हैं जब से ये सच्चे दिल से स्वीकारा है हमने!!
#जय महाकाल

#अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का..!
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो #महाकाल का..!

#कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही #_बिगाड़ सकता माई का लाल
कियौकि जिसके हम #+बालक है नाम है #_महाकाल..!

#खुशबु आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी हैं ‘मेरे महांकाल’ के दरबार की।

#राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है,
यही मेरे गुरू #बाबा_महाकाल की शिक्षा है!!

#अनजान हूँ अभी धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा,
पर किसी के सामने झुक कर पहचान नहीं बनाऊंगा।

# हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दिवाने है..!

#राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।

#दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।

#महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा ।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा ।

#दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।

#आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है ।

#महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।

#जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा।

#महादेव के चरणों में रहमतों का झरना बहता हैं,
पर बहता उसी पे हैं जिसका मन महादेव महादेव रमता हैं।

#लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?”

#ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है ।
फैली है जो सुगंध हवा में ।
जरूर महादेव ने चिलम जलाई है ।

#किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

#ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ।
#इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।

#खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का।

#चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।

#मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये #महादेव खुशियों की हो गई बारीश..!

#गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।

#जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।

#हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।

#खुशबु आ रही है कही से
#गांजे और #भांग की
#शायद खिड़की #खुली रह गयी है
मेरे #महाकाल के दरबार की…

#राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।

#ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं।`

#माया को चाहने वाला
#बिखर जाता है,
और मेरे #महाकाल को चाहने वाला
#निखर जाता है…!

#मिलती है तेरी भक्ती
#महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा #तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।

#भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल..! #जय महाकाल
#भोले_का_DEEWANA🙏

#ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही….*
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही…*
*#___जय_महाकाल___*

#धन्य धन्य #भोलानाथ #तुम्हारी,
#कोडी नही #खजाने मे,
#तीन लोक #बसती मे #बसा कर,
आप रहे #बीराने मे..!!

#लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार,
कुछ ऐसा करिश्मा कर दे मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार।

#भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल..! #जय महाकाल
#भोले_का_DEEWANA🙏

#सब कहते है तू इतना खुश कैसे रहने लगा है,
मैंने कहा – “मैं महादेव को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में है परमानंद और मुख पर है भोलापन
हर हर महादेव… जय भोले…🙏

#कोई #दौलत का दीवाना, कोई #शोहरत का दीवाना,
#शीशे सा मेरा #दिल, मैं तो सिर्फ #_महादेव का.
हर हर महादेव

#गरीब को किया दान और मुँह से निकला 🔱महादेव🔱 का नाम
कभी #व्यर्थ नहीं जाता ।।

#तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे #महाकाल# मैं तेरा लाल हूँ ।

#महांकाल वो # हस्ती है जिससे मिलने को #दुनिया तरसती है,
ओर हम ऊसी #महफिल मे बैठते है जहा #महांकाल की महफिल सजती है!!
#जय #महाँकाल

#महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया मै हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया. जय श्री महाकाल

#महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो “जय महाकाल” बोले।

#महाकाल वो हस्ती हैं, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती हैं,
और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते हैं।

#भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!

#भले ही मूर्ति बन कर बैठा है, पर मेरे साथ खड़ा है..!
जब भी संकट आए मुझ पर, मुझसे पहले मेरा महाकाल खड़ा है!!
हर-हर महादेव

#मेरे #महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा…
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…

#उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वो ही समाया है..
दुख में भी सुख का अहसास होगा, जब सिर पर शिव का साया है!!
हर-हर महादेव

#बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ,
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ।

#हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है..
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार है..!!
हर-हर महादेव

#जिस तरह हरे भरे पेड़ों पर सूखी डाली नहीं होती,
जो भक्त महाकाल के चरणों में जाके नमन करें उसकी झोली कभी खाली नहीं होती!!
जय महाकाल

#झूठी है वह शान-शौकत जिस पर इंसान वाहवाही लेते हैं,
लेकिन महाकाल की अदालत में तो आपके कर्म ही आप की गवाही देते हैं!!
जय महाकाल

#दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।

#मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,
और मैं उनकी महेरबानियाँ…

#सिर उठाकर चलते हैं महाकाल की मेहरबानी है,
महाकाल की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है!!
जय महाकाल

#जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।

#गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।।

#तेरी अंखियों में काजल मेरी अंखियों से बरसता खून है,
तुझे घमंड खूबसूरती का मुझे महाकाल की भक्ति का जुनून है!!
जय महाकाल

यदि आपको महाकाल स्टेटस पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Spread the love

Related Posts

  • mahakal quotesBest 100 Mahakal Quotes For Whatspp & FB

Filed Under: Mahakal

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • Best 30 Teddy Day Images
  • [Best 51] Teddy Day Message Status in Hindi [Romantic 2023]
  • [Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • [Best 51] Promise Day Message Status in Hindi- Romantic
  • [Best 60] Valentine Day Wishes Shayari in Hindi

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status