Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • 26 Jan Quotes
  • 26 Jan Status
  • 26 Jan Speech
  • 26 Jan Poem
  • 26 Jan Essay

Best 101 Cute Love Status For Girlfriend & Whatsapp

By : Ravi Kumar

प्यार वो नशा है, जब होता है तो ना दिन देखता है ना रात। बस आँखों के सामने उनकी या उनके तस्वीर छाई रहती है। बस केवल इंतजार होता है कि प्यार वाली आँखों से उनका दीदार हो जाए तो दिल को सुकून मिले। इसके बाद आँखों में जो चमक आ जाती है वो देखते ही बनता है। वो प्यार को ब्यान करने को काफी होते है।
लेकिन डिजिटल वर्ल्ड में आपने Love Wali Feeling को Whatsapp & Facebook पर शब्दों में ब्याँ नहीं किए तो समझे आपके प्यार का पूरा इजहार नहीं हुआ।

अनुक्रम

  • Love Status in Hindi
    • Whatsapp Status Love
    • Sad Love Status
    • Love Failure Status
    • Cute Love Status
    • True Love Status
    • Love Feeling Status
    • Love Status in Hindi For Girlfriend
    • Fake Love Status
    • Love Breakup Status
    • One Sided Love Status
    • Beautiful Love Status
    • FB Love Status
    • Love couple Status in Hindi
    • Self Love Status
    • Animal Love Status
    • Husband Wife Love Status
    • Emotional Love status

Love Status in Hindi

#तेरे चेहरे में ऐसा क्या है आखिर,
जिसे बरसों से देखा जा रहा है

#जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए !
अजब है ये इश्क़ भी अपना हाल ही भूल गए !

#मुझे समझना है तो बस अपना समझ लेना
क्यूकि हम अपनों का साथ खुद से ज्यादा निभाते हैं

#सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान 🙋‍♂
तो होना चाहिए जो हमें सच्चे दिल ♥ से प्यार और केयर करता हो।

#पता नहीं क्या बात है
तुझ में जो हर पल तुम्हे
सोच कर भी मन नहीं भरता है

  • Best 101 Sad Love Whatsapp Status in Hindi

#प्यार भी कितना अजीब होता है न ,
वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर
सुकून उसी के पास मिलता है

#गम ने हंसने ना दिया,
जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई 💤 तो तेरी याद ने,
सोने न दिया। 💭

Whatsapp Status Love

#अच्छा लगता है 🤗
जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं,
मै हूं ना तुम्हारे साथ। 🙂

#मेरी जिंदगी तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई पर
ख्वाहिश है खत्म तेरे साथ ही हो 😘❤

#मेरे_बाँहों 😌 में सोई 😴 रही वो 👩 रात_भर, 🌙
इश्क 😘 ने जिस्म 🦵 से खेलने 😼 की हिम्मत 💪 ना की ।।

#रात के अंधेरे में तो हर कोई किसी को याद कर लेता है
सुबह उठते ही जिसकी याद आए मोहब्बत उसको कहते है

#मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर!
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है, तो सोच तुझसे कितनी होगी !

#तुम्हारी प्यारी सी नज़र 👀 अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती।

#💖 हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे,
एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया

#एक शाम 🌌 आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम 🌌 का इंतज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..

Sad Love Status

#मुझे तेरा साथ… ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए !
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक ज़िन्दगी चाहिए !

#कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
तुम ही ज़िन्दगी हो मेरी इस बात को मान लो !
तुम्हे देने को मेरेपास कुछ भी नहीं,
बस एक जान है जब जी चाहे माँग लो !

#लोग आज कल मेरी ख़ुशी का राज़ पूछते है,
इजाज़त हो तो तुम्हारा नाम बता दूँ।

#मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर,
तेरा नाम से इतनी मोहब्बत ही तो सोच तुझसे कितनी होगी

#तुमने ना सुनी धडकन हमारी
पर हमने महसूस की सांस तुम्हारी

#हमारी मोहब्बत की हद तय न कर पाओगे तुम,
हमारी साँसे तो खत्म हो सकती है पर मोहब्बत नहीं।

Love Failure Status

#नाम देने से कौन से रिश्ते सँवर जाते हैं…
जहाँ रूह न बँधे दिल बिखर जाते हैं..

#उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्योंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता है,
और ना ही मेरा प्यार|

#इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे….
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं….

#….मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना ….
मै तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता हूँ

#कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरेबारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई

#तू ही मेरा दिन है, तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे, अगर तू मेरेसाथ है !

#एक तू और तेरा प्यार,
मेरे लिए काफी है मेरेयारा…💝

#मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
या तो बढ़ती है दर्द बनकर
या फिर सुकून बनकर..।।

#मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी

#हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की

Cute Love Status

#वो ज़िंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
वो यादें क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं!!

#मोहब्बत तो एक तरफा होती है….
जो हो दो तरफा तो….उसे नसीब कहते है….!!

#दिल में फीलिंग्स का समुन्दर आता है
जब आपका रिप्लाई एक मिनट के अंदर आता है

#ना हीरों 🏇 की तमन्ना है और ना परियों 🧚 पे मरता हूँ..
वो एक “भोली” सी लडकी 👸 है जिसे मैं मोहब्बत 💖 करता हूँ !!

#सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो
हम झुक जाएँगे !
कभी हम नाराज़ हो
तो आप गले लगा लेना !

#तुम्हारे जैसा..
कोई मिला ही नहीं,,,
कैसे मिलता..
कहीं था ही नहीं..

#मेरी मुस्कान के लिये काफ़ी है याद तेरी

#इस नाज़ुक दिल में किसी के लिए इतनी मोहब्बत आज भी है यारो. .
कि हर रात जब तक आँखे ना भीग जाये नींद नहीं आती.

#अगर मुझे समझना चाहते हो तो,
😍 बस दिल से अपना समझो…..💕

#पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता !

Love Attitude Status

#काश मोहब्बत में भी चुनाव होते,
गजब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए.

#उन्हें शिकायत है हमसे, कि हम
हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं|
नासमझ वो क्या जाने, हमें तो
हर चेहरे में वो ही नजर आते हैं||

#बहुत सोचा की अब तुम से,
बात नहीं करेंगे पर,
हर बार दिल कह देता है,
बस एक आखिरी बार और !

#तू मिले या न मिले ये तो मुक़द्दर की बात है
मगर सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोच कर

#अपनापन छलके जिस की बातों में ..
सिर्फ़ कुछ ही बंदे होते है लाखों में

#प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है।
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी

#जिनकी संगत मैं ख़ामोश संवाद होते है,
अक्सर वो रिश्ते बहुत ही ख़ास होते हैं।

True Love Status

#ज़िक्र से नहीं..
फिक्र से पता चलता हैं..!!
इस दुनिया में…!!
अपना कौन हैं..!!

#मुझे भी ज़िन्दगी में तुम ज़रूरी मत समझ लेना,
सुना है तुम ज़रूरी काम अक्सर भूल जाते हो…!!

#कुछ लोग कहते है कि प्यार सच्चा नहीं होता !
उन सब के सवाल का जवाब हो तुम !

#मिलावट का जमाना है साहिब,,,
कभी हमारी हां में हां भी मिला दिया करो…

#एक बार उसने कहा था मेरेसिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा

#हमसे रिश्ता निभाते रहना,
बस छोड़ कर ना जाना कभी हमें,
फिर चाहे उम्र भर सताते रहना !

#कुछ लोग चाहकर
भी नहीं पड़ना चाहते..हमारी मोहब्बत में.
कहते हैं तुम दिल में नहीं रूह में समा जाते हो.

Love Feeling Status

#मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है ,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है

#किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे !
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे !
आप दिल से रोये हमें याद करके !
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे !

#ख्वाहिश सिर्फ यही है की..
जब मैं तुझे याद करु तू मुझे महसूस करे।

#हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके

#सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।

Love Status in Hindi For Girlfriend

#खुशिया मांगी थी मैंने खुदा से अपने लिए
और देखो न मुझे तुम मिल गए

#भूलना भुलाना दिमाग का काम है !
तुम तो मेरेदिल में रहते हो बेफिक्र रहो !

#दुआ करना दम भी उसी दिन निकले..
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले..!

#सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है

#❥❥❥➟बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो,,,
,,,,जब उसने कहा था
मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी

#सीने से लगा के तुमको ये कहना है!
मै बस तुम्हारा हूँ और अब तेरे हो के रहना है !

Fake Love Status

#बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे!
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे!
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे!
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे

#जिंदगी की राहों में मुस्कराते 😊 रहो हमेंशा, क्योंकि
उदास दिलों 💘 को हमदर्द 💖 तो मिलते हैं, हमसफ़र 💑 नहीं.

#मुझसे लड़ने झगड़ने का हक़ है तुम्हे…
लेकिन छोड़ के जाने का हक़ बिलकुल भी नहीं !

#🍂 दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
माना कि इसका कुछ अंजाम नहीं होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता. 🍂

#एक बात बोलूं – 🗣️
कुछ यादें कुछ बातें,
कुछ लोग और उनसे बने रिश्ते,
कभी भुलाए नहीं जा सकते। 🥰

Romantic Love status

#प्यार 💕 मोहब्बत आशिकी..
ये बस अल्फाज थे..
मगर.. जब तुम मिले..
तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!

#खुद ही पागल करते हो
फिर कहते हो पागल हो तुम

#जब तुम पास होते हो
तब दिल चाहता है
की वक़्त रुक जाए…. 😍❤

#तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो!
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते !

#रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्रभर की मोहब्बत 💞 मांगते है।

#ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना ,
चाहे दूर रहो पर हमेंशा दिल के पास रहना

#कोई गलती करूँ तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान !

Love Breakup Status

#रिश्ते पेड़ों की तरह होते है….
उन्हें सवारों तो “बुढ़ापे” में छाँव देते है ॥

#कितना प्यार करते है तुमसे ये कहा नहीं जाता,
बस इतना जानते है बिना तुम्हारे रहा नहीं जाता

#मत पूछ मेरेजागने की वजह,
ए चाँद तेरा ही हमशक्ल है
जो मुझे सोने नहीं देता….💖

#कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं

One Sided Love Status

#कुछ रिश्ते निभाने के लिए आपका,
नासमझ बने रहना जरूरी है…

#मैं भी क्या कमाल करता हूँ…💘”
एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात 🌌 तुझे ही याद करता हूँ।

#क्या पता क्या खूबी है उनमें 👰
और क्या कमी है हम में🚶
वो हमें अपना नहीं सकते
और हम उन्हें भुला नहीं ❣️ सकते।

#सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है,
कितना भी पुरानी हो जाए, फिर भी शब्द नहीं बदलते।

Beautiful Love Status

#एक बात कहूँ मानोगे
मेरेबोलने पर भी
मुझे छोड़ के मत जाना !

#अच्छा लगता है वो
जब हर छोटी छोटी बातें
मुझसे शेयर करता है।
Gm विश से लेकर Gn विश करने के
बीच दिन भर जो भी हुआ…
हर बात बताना उसका❤

FB Love Status

#मुझे रुलाकर 😭 सोना तेरी आदत बन गयी है ..
जिस सुबह मेरी आँख 👀 न खुली उस दिन तुझे
तेरी अपनी ही नींद से 😡 नफरत

#एक तो मेरा एकलौता प्यार….
ऊपर से तेरे नखरें

#हमें तो उसकी आवाज़ ने ही दिवाना बना दिया था
दोस्तो
खुदगर्ज़ है वो लोग जो चेहरा देख के प्यार करते है

#प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं !
बस इतना जानती हूँ आप से हुआ आप से है
और आप से ही रहेगा !

Love couple Status in Hindi

#हजारों बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !

#प्यार वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये
बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए

#मेरी आत्मकथा…. सिर्फ तुम्हारी कहानी है….

#बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो !
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा प्यार !

Self Love Status

#💖 हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे,
एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया

#तू करे ना करे….. मेरा इश़्क काफ़ी है… हम दोनों के लिये

#कोई केह दे उन्हें , अपनी ख़ास हिफाजत किया करे ,,
बेशक साँसे उनकी हे , पर जान तो मेरी हे

#जब हम किसी को बहुत मिस करते है तो,
उनके ओल्ड मैसेज पढ़ते है और,
उनकी पिक देखते है !

#कहतें हैं कि मोहब्बत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..
मुझे हर बार होती है॥

Animal Love Status

#जब तुम मेरी फिक्र करते हो न
तब जिन्दगी जनत सी महसूस होती है

#भरी महफ़िल में दोस्ती का ज़िकर हुआ ,
हमने तो सिर्फ आपकी और देखा और लोग वाह वाह कहने लगे

#लोग पूछते हैं तुमने उसमें ऐसा क्या देखा !
मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा !

#प्यार अगर सच्चा हो तो
कभी नहीं बदलता न वक़्त के साथ
न हलात के साथ

#ना कोई शिकायत, ना कोई ग़म….
तेरे ही थे ओर तेरे ही रहेगे हम…

#तुम दूर होकर ♥️ भी इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते। 🌹

#मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं

Husband Wife Love Status

#ब्रेकअप तो GF/BF का होता है,
पगली तू तो मेरी लाइफ है
तुझसे ब्रेकअप कैसे हो सकता है !

#रिश्ते वो होते हैं जिसमें तकरार कम और प्यार ज्यादा हो
जिसमें सवाल कम और विश्वास ज्यादा हो

Emotional Love status

#हम समझदार इतने है कि,
उनका हर झूठ जान लेते है !
और उनके दीवाने भी इतने है की,
उनके हर झूठ को सच मान लेते है !

Spread the love

Related Posts

  • bhatiji status in hindiBest 51 Bhatiji Status Shayari Quotes in Hindi [भतीजी 2023]
  • stuggle motiavational quotes in hindiTop 99 Struggle Motivational Quotes in Hindi संघर्षशायरी
  • sunset quotes in hindi[Best 101] Sunset Quotes in Hindi सूर्यास्त शायरी-स्टेटस2023
  • new born baby status in hindi[Best 151] New Born Baby Status Quotes Shayari in Hindi 2023

Filed Under: Status

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • [Best 5] सरस्वती वंदना श्लोक-मंत्र With Vandana Images
  • Best 21 बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज Wallpaper
  • [Best 41]Basant Panchami Wishes Quotes-Status in Hindi
  • Best 4 Saraswati Puja Par Nibandh-Basant Panchami Essay
  • Abdu Rozik Age Bio in Hindi, Height, Weight, Family, Song

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status