हर साल जनवरी में मनाए जाने वाला लोहड़ी का त्यौहार सिखों का महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो सीधे तौर पर प्रकृति से जुड़ी हुई है। इस त्यौहार को फसल की कटाई के उपल्क्ष्य में मनाया जाता है। इस पर्व पर पवित्र अग्नि में रबी की फसलों को अर्पित किया जाता है।
इसी समय फसलें कटकर घर आना शुरू होती है। इस दिन घर के सभी सदस्य पवित्र अग्नि की चक्कर लगाते है और नाचते-गाते है। ऐसा करके प्रकृति को धन्यवाद किया जाता है। जिसे आप भी अपने दोस्तों को Lohri Images share कर celebrate कर सकते है-
अनुक्रम
Lohri Images
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
सूरज दियाँ किरण, खुशियाँ दी बहार,
ढ़ोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार
Happy Lohri 2023
दिल की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
लोहड़ी की शुभकामनाये।
फिर आ गयी भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनायों दी करो तैयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुंदरिये मुनदरिये ज़ोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई
Lohri Photos
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,
खुशियाँ आएं आप के जीवन में हरदम,
Happy Lohri
Lohri Festival In Hindi
लोहड़ी का प्रकाश,
जिंदगी का अंधकार मिटाये,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर,
लोहड़ी का त्यौहार मनाए।
हॅप्पी लोहड़ी
देखो हमारी यारी
2 दिन पहले ही बाजी मारी
इसे कहते हैं होशियारी
अब विश करने की आपकी बारी
लोहड़ी की शुभकामनाएं
दिल दी खुशी ते आफ्नो दा प्यार,
सबको मुबारक हो लोहरी का ये त्यौहार।
इससे पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आपको लोहड़ी की शुभकामनाए
हैप्पी लोहड़ी
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
Happy Lohri 2023…
सर्दी की थरधराहट में,
मूँगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ।
डे बाय डे तेरी खुशियां हो जाये Double,
तेरी जिंदगी से Delete हो जाये सारे Trouble,
खुदा रखे हमेशा तुझे Smart and Fit,
दुआ करते है कि,
तेरे लिये ये लोहड़ी त्योंहार हो Super Duper HiT
Wish you a very Happy Lohri 2023
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं ।
फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभ कामनायें
लोहड़ी के इस पावन मौके पर इस Lohri Image को दोस्तों और relatives के साथ शेयर करे और Celebrate करे
Leave a Reply