Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • Valentine Week List
  • Rose Day Shayari
  • Propose Day Shayari
  • Chocolate Day Shayari
  • Teddy Day Shayari

Best 101 Life Status in Hindi

By : Ravi Kumar

जिंदगी नदी की पानी की तरह है, जिसे चलते जाना है। चाहे दिन हो या रात या कोई मौसम। पर लहर की तरह ये जिंदगी हर किनारे पर नए-नए अनुभवों को महसूस करती है। जिसे शब्दों में पिरोकर कई तो लेखक बन गए तो कई कवि और कई शायर। पर डिजिटल युग में अपने अनुभवों को शेयर करने के लिए इतनी लेवल की तपस्या करने की जरूरत है। अपना अनुभव वाला Status सिलेक्ट करिए और उसे Whatsapp पर शेयर कर दीजिये।

अनुक्रम

  • Life Status in Hindi
    • Status About Life
    • Happy Life Status
    • Sad Status About Life
    • Life Partner Status
    • Single Life Status
    • Life Whatsapp Status
    • Life Attitude Status
    • Life Sad Status
    • I Hate My Life Status
    • Happy Married Life Status
    • School Life Status
    • Boring Life Status

Life Status in Hindilife status in hindi

#वज़न तो सिर्फ हमारी
इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल
हलकी फुलकी है।

#जिंदगी की असली 👆 उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तिहान 😏 अभी बाकि है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं 👇हमने,
अभी तो सारा आसमान 🌥️ बाकी है !

  • Best 101 Motivational Status in Hindi

#घर में चाहे दस कमरे हो,
लेकिन सबसे ज़्यादा “रोनक”
उस कमरे में होती हैं..
जिस कमरे में “माँ” होती हैं..!

#लोग कहते है की त्यौहार फीके हो गए
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए

Status About Life

#आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे!
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा!!

#ज़िन्दगी हसीं 😆 है ज़िन्दगी से प्यार करो हो रात तो सुबह का इंतज़ार 😒 करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार 😕 है आपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त ⏲️ पे ऐतबार करो।

#यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो,
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो..

#यदि मन में बैर है..
तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना
सिर्फ एक सैर है..!

#घमंड में मत रहिए, अर्श से फर्श तक
आने में, वक़्त भी नहीं लगता..!!

#सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है
ज़िन्दगी की धूप में
भी उड़ा नहीं करते

#जीवन ना तो भविष्य 😎 में है और ना ही अतीत 🤔 में है
जीवन तो केवल इस पल 😇 में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !

  • Best 101 Cute Love Status For Girlfriend & Whatsapp

#हम नींद में सपने देखते हैं,
लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर
अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं!

#वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व..

Happy Life Status

#इन्सान चाहे सब कुछ बदल सकता है
लेकिन खुद की तकदीर कभी बदल नहीं सकता|

#झूठ भी कितना अजीब है
खुद बोलो तो अच्छा लगता है,
दूसरे बोले तो गुस्सा आता है..!!

#अपनी ‘ज़िंदगी’ में हर किसी 😏 को ‘अहमियत’ दीजिये…”
क्योकी जो ‘अच्छे’ 😇 होंगे वो ‘साथ’ देंगे…
और जो ‘बुरे’ 😡 होंगे वो ‘सबक’ देंगे….!!!!

#मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है..!!

#जिंदगी दो दिन 🌄 की है, एक दिन आप के हक़ में,
एक दिन 🌄 आप के खिलाफ, जिस दिन 🌄 हक़ में हो गुरूर मत करना,
और जिस दिन 🌄 खिलाफ हो, थोड़ा सा सब्र जरूर करना।

Sad Status About Life

#अपने Struggle को तब तक Secret रखिए,
जब तक आप सफल नहीं हो जाते..

#पंछी कभी बच्चों को भविष्य के लिए घोसला बनाकर नहीं देते,
वो तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं…

  • Best 101 Sad Love Whatsapp Status in Hindi

#वक़्त ⏲️ सबको मिलता है जिंदगी 😏 बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा✌️नहीं मिलती वक़्त ⏰ बदलने के लिये।

#मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता..

#एक अच्छे इंसान की एक कमजोरी होती है
की वह सभी को अच्छा समझ लेता है|

Life Partner Status

#मूर्ख व्यक्ति दूसरों को
बर्बाद करने की चाहत में
इतना अंधा हो जाता हैं कि
उसको खुद के बर्बाद होने का
पता नहीं चलता..

#दुनियाँ 🗺️ की सबसे *अच्छी 📕 किताब*, हम 👐*स्वयं* हैं
खुद को*समझ लीजिए सब समस्याओं का *समाधान* हो जाएगा

#दुनिया के सारे रास्ते सीधे हैं
मुश्किल तो उन्हें होती हैं
जिनकी चाल ही तिरछी है….

#सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेंहमान बुरा लगता है।

Single Life Status

#चिंताएं तेरी बेवजह है नादान परिंदे
जिसने पंख दिए है वो आसमान भी देगा उड़ने के लिए

#जीवन उसका ही सुधरेगा…
जो आँख बंद होने से पहले आँख खोल लेगा..

#खुद से नहीं हारोगे।
तो अवश्य जीतोगे॥

#छोटी सी Life है, हँस 😃 के जियो,
भुला के गम सारे दिल 💖 से जियो,
अपने लिए न सही अपनों 😍 के लिए जियो।

#कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है!!

#कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी!

#जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों 📚 से ही सीखें
कुछ सबक जिन्दगी 💏 और रिश्ते सिखा देते हैं।

#life का फंडा कहता हैं,,
“बातें उन्ही से करो जिनसें करना पसंद हो”..
But I want to tell you.
“बातें उन्ही से करो जिन्हें आप की बाते सुनना पसंद हो”..

#इंसान नीचे बैठा दौलत 🤑 गिनता है ।
कल इतनी थी आज इतनी बढ़ 💰 गयी . .
ऊपर वाला हंसता है और इंसान की सांसे 😇 गिनता है,
कल इतनी थीं आज इतनी कम हो गयीं .

Life Whatsapp Status

#Life तो एक Photography है,
उसे अच्छी तरह से Edit करो,
फिर देखना ये दुनिया उसे कितना Like करती है..

#मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,
#ना तेरा ना मेरा कुछ भी नहीं है इस दुनिया में हमारा,
जो मिली है ज़िन्दगी वोही है हमारा |
बस ज़िन्दगी को SAVE रखो वोही है सब कुछ हमारा,
अपनों के लिए देशहीत के लिए घर पर ही रहो,
अपने आप को बचाओ और देश को बचाओ
क्यों की यह देश है हमारा,
सब के लिए सोचना ही तो इंसानियत है हमारा|
Stay Home ! Stay Safe !

#जब कोई आपकी क़दर ना करे तो…..
उसकी life से दूर चले जाना better होगा

#खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता
खुश रहना ही रास्ता है ..

#जीवन में पैसों 💵 के साथ साथ व्यवहार भी कमाओ,
🤗 क्योंकी शमशान 4 करोड़ 💸 नहीं 4 लोग छोड़ने आएंगे . .

Life Attitude Status

#कोई तराजू नहीं होता रिश्तों के लिए….
परवाह बताती है के ख्याल कितना है

#किसी इंसान ने क्या खूब कहा,
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
बल्कि जरुरत की होती है|
अगर जरुरत ख़त्म तो इज्जत ही ख़त्म !

#वक़्त वक़्त की बात है,
आज आपका है तो उड़ लीजिये |
कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे।

#चिंता इतनी कीजिए 👩‍🌾 की काम हो जाए,
पर इतनी नहीं की जिंदगी तमाम 😌 हो जाए,
मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।

Life Sad Status

#शिकायत जिंदगी से नहीं है बस उनसे है,
जो मेंरे जिंदगी में नहीं है!

#किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है|

#इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया|

#अगर आप सही हो तो कुछ गलत नहीं होता
लेकिन आप गलत हो तो ज़िन्दगी भर गलत ही गलत होगा |

#जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं|

#रिश्ता दिल से निभाता है
दिमाग से नहीं |
मोहब्बत दिलमें में होनी चाहिए,
दिमाग में नहीं|

#जितना बडा सपना होगा
उतनी बडी तकलीफें होगी
और जितनी बडी
तकलीफें होगी उतनी
बडी कामयाबी होगी.

I Hate My Life Status

#किसी का न जान, न दिल, न ज़िन्दगी
कुछ नहीं चाहिए,
मुझे तो बस मुझे प्यार करने वाला एक इंसान चाहिए|

#दिल में दर्द तो बहुत है
क्या करे न दिखा सकता हूँ
न मिटा सकता हूँ |

#ज़िन्दगी एक सफ़र है
अच्छे सोच लेकर चलो
मंज़िल जरूर मिलेगी |

#अपनी खुशियों का राज किसी को न बताये
क्यों की लोग दूसरे के खुशी देख नहीं सकते |

Happy Married Life Status

#छोटी सी है ज़िन्दगी
लेकिन ख्वाब बड़ा रखो |
बहुत बड़ा सा है ये दुनिया
इस दुनिया का भीड़ में
खुद को दिखाने का हौसला ज्यादा रखो|

#ज़िन्दगी जीने में कोई कठिन नहीं
अगर तुम्हारे पास
करने का और समझ ने का
हुनूर हो|

#इस साल का सफर कुछ यूं गुजर गया..
कुछ अनजाने हो गए कुछ अनजानो को अपनाकर गया..

#जहां देखो वहां सब जल्दी में है,
व्यस्त दुनिया में यहां वहां भाग रहे हैं..

School Life Status

#आज की कड़वी सच्चाई यही हैं की
लोग पैसे वाले लोगों को महत्व देते हैं,
चाहे सामने वाले व्यक्ति का चरित्र,
इरादा और आदतें कैसी भी क्यों ना हो..!

# मुझे घमंड नहीं किसी भी बात का,
क्यूँकि में जानता हूँ कि एक रात
ज़िंदगी में ऐसी भी होगी, जिसके
बाद कोई सवेरा नहीं होगा..!!

#अगर सोच सुधर जाए तो
ज़िन्दगी सुधरने में वक़्त नहीं लगता।

#जो तूफ़ानों में पलते हैं,
अक्सर वो लोग दुनिया को बदल देते हैं|

#कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं।

#बीता हुआ कल के लिए नहीं,
आने वाले कल के लिए सोचो
ज़िन्दगी ज़रूर बदल जाएगी|

#लोग कुछ भी कहे, कुछ भी बोले
अपनी मंजिल खुद तय करे
तबही ज़िन्दगी में सफलता मिलती है |

Boring Life Status

#हमारी तक़दीर हमें बदलती नहीं
बल्कि वक्त हमें बदल देती है|

#दिमाग से बात किया करो लोगो से,
दिल से करोगे तो दर्द मिलेगी ही|

#ज़िन्दगी में कुछ करने से पहले वक़्त के साथ चलना सीखो|
क्योकि वक़्त ज़िन्दगी बदल भी देती है और बिगाड़ भी देती है|

#बस इतनी सी बात याद रखना कि,
आप घड़ी के वक्त को बदल सकते हो,
लेकिन आने वाले वक्त कभी बदल नहीं सकते हो |

#एक बात याद रखना
बिना हार के जीत
कोई मायने नहीं रखता|

#रोने का चाहत नहीं,
क्या करें हालत रुला देती है|

#ज़िन्दगी एक सफ़र है,
बस सफ़र का मजा लेना सीखो|

#बोलना तो, हर कोई जानता है,
पर कब और कैसे
वो बहुत कम लोग ही जनता है..!

#दूसरों के भरोसा पर नहीं,
खुद के भरोसा पर चलना सीखो|
मंजिल जरुर मिलेगी|

#अगर तुमसे कोई अपना तुम्हें छोड़कर गए,
तुम दिल नहीं दुखाना,
सबसे पहले वजह ढूंढना, क्योंकि छोड़ने का वजह
तुम्हारा ज़िन्दगी से भी बढ़कर हो सकता है|

#ज़िन्दगी तब तक है,
जब तक सांसे है!
और तुमसे मोहब्बत तब तक है,
जब तक मेरी ज़िन्दगी है!

#ज़िन्दगी आईना के तरह होती है,
अगर तुम मुस्कुराओ तो ज़िन्दगी मुस्कुराएगी|

#कदर वो है जो मौजूदगी में हो,,,
बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं।

#जीवन में एक बात हमेंशा याद रखना
सुख में सब साथ देता है
लेकिन दुख में कोई नहीं
खुदके सिवा

#जिंदगी के बारे में क्या लिखूँ दोस्तों
जिसे चाहता था वो ही है नहीं
तो उसके बगैर मेरी ज़िन्दगी है ही नहीं|!

#जिस दिन ज़िन्दगी आपके हक में हो,
तो कभी अभिमान मत करना,
और जिस दिन आपके खिलाफ हो,
तो थोड़ा सब्र जरुर करना।

#चलो हम गलत थे ये मान लेते है,
ऎ जिंदगी,
पर एक बात बता क्या वो शख्स सही था,
जो बदल गया इतना, करीब आने के बाद!

#आँखों की नमी और आशा की कमी,
व्यक्ति को जीवन में बहुत कमजोर बना देता है!

#कहा से कहा तक लेके आया ये सफ़र
कभी सोचा नहीं था ऐसा होगा ज़िन्दगी का ये सफ़र
सब कुछ साथ है पर तुम नहीं
अब तो बस, चाहके भी जीने का उम्मीद नहीं!
जहाँ पर तुम नहीं !

#बहुत बदनसीब हूँ मैं
जब सच्चा प्यार करने वाला मिला था
तब मैं उस के मोहब्बत को समझा ही नहीं
आज मैं किसी से सच्चा मोहब्बत करता हु
लेकिन वो मेरा जज्बातों को समझता ही नहीं|

#ज़िन्दगी के जिस रास्ते पर तु है
अगर उस रास्ते पर तू खुश नहीं है
तो उस रास्ते से चलना ही छोड़ दे
क्योंकि उस रास्ते पर खुश होने का कोई उम्मीद ही नहीं होता !

#दिल से प्रशंसा, दिमाग से हस्तक्षेप और
विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है
वरना_____ मौन ही बेहतर है!

Spread the love

Related Posts

  • one line status in hindiBest 101 One Line Status in Hindi
  • Best 101 Cute Love Status For Girlfriend & Whatsapp
  • new born baby status in hindi[Best 151] New Born Baby Status Quotes Shayari in Hindi 2023
  • Friendship Status in HindiBest 51 Friendship Status in Hindi

Filed Under: Status

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • [Best 51] Teddy Day Message Status in Hindi [Romantic 2023]
  • [Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • [Best 51] Promise Day Message Status in Hindi- Romantic
  • [Best 60] Valentine Day Wishes Shayari in Hindi
  • [Best 51] Hug Day Quotes in Hindi –रोमांटिक हग डे कोट्स 2023

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status