Valentine Day Week का सातवाँ दिन होता है Kiss Day, जिसका इंतजार हर Boyfriend और Girlfriend को होता है, क्योंकि इस दिन लबों के चुंबन से अपने प्यार पर पक्का मुहर लगाते है।
बिलकुल लबों के स्पर्श दोनों के बेहद करीब लाता है और दोनों के प्यार मजबूती प्रदान करता है। ऐसे में आपको भी इस दिवस को मानना चाहिए, जिसकी आप सुबह-सुबह शुरुआत अपने प्रिय के Whatsapp पर Kiss Day Shayari शेयर करने के साथ कर सकते है।
अनुक्रम
Kiss Day Wishes Shayari
#1.जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को ग़लत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए
#2.तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा
चाहत है आज एक किस की
एक बार हाँ कहो… तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा
Happy Kiss Day
#3.लबों से लबों की बात हो जाने दे ,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियां चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे।
होठों पर किस करने वाली शायरी
#4.छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये
#5.तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने हैं
Happy Kiss Day
#6.होंठों के तेरे होंठो से लगाना चाहते है
बाहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
Read Also: Best 50 Happy Kiss Day Quotes 2023
#7.वो भी क्या दिन थे जब
लोग हमें दीवानों की तरह किस किया करते थे
मगर अपनी किस्मत बुरी थी
क्यूंकि उन दिनों हम बच्चे हुआ करते थे
#8.यादों में आपके तन्हा बैठे हैं
आपके बिना लबों की हंसी गँवा बैठे हैं
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं
#9.लफ्जों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे
किस लेने की शायरी
#10.काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हो जाएं हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
#11.ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे
Read Also: Best 25 Kiss Day Images 2023
#12.मुझ को तस्लीम क्यूं नहीं करते
मेरी तस्वीर चूमने वाले
शर्म से आप की झुकी पलकें
वर्ना तो हम थे डूबने वाले
#13.चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली…
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस….
#14.सजा लबों से अपने सुनाई तो होती
रूठ जाने की वजह बताई तो होती
बेच देता मैं खुद को तुम्हारे लिए
कभी खरीदने की चाहत जताई तो होती
#15.मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss माँगना
और आज तो माँगने का बहाना भी है
#16.जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती
इसलिए ख़यालो में ही किस कर लेते हैं
Kiss Day SMS in Hindi
#17.उसके होठों को चूमा तो ये अहसास हुआ
कि सिर्फ पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
हैप्पी किस डे
#18.दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी.
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है.
Read Also: Best 40 Kiss Day Status 2023
#19.कुछ नहीं है ज़ेहन में तो वहम की शक्लें बना
रौशनी होगी अगर साए नजर आने लगे
देखना चाहा तो वो आंखों से ओझल हो गया
चूमना चाहा तो मेरे होंट पथराने लगे
#20.हमारा मशवरा है हर किसी को
कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बत
मुझे हाथों को उन के चूमना है
वो खुश हैं कि जो जो पाएँ मोहब्बत
#21.Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss..
क्यूँकि कर रहा हूँ, मैं तुझे बहुत Miss..❤
Happy Kiss Day
#22.हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं
गुड नाईट किश शायरी
#23.आँखें थीं कहाँ इतनी शराबी पहले
चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले
आइना तो ज़रा देखिये किस के बाद
क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले
#24.वो मुझ से दूर था बरसों से लेकिन
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी
मुझे बस उस का लहजा चूमना था
सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी
Kiss Day Wishes
#25.आज बारिश में तेरे संग नहाना है
सपना ये मेरा कितना सुहाना है
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठों पे
उन्हें अपने होंठों से उठाना है
#26.सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होंठों को …
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब पीने के इल्ज़ाम मे….
#27.एक किस के तलब-गार है हम
और मांगे तो गुनाहगार है हम।
Kiss Wali Shayari
#28.वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना
Happy Kiss Day…
#28.एक शमां अँधेरे में जलाये रखना
सुबह होने को है माहौल बनाये रखना
कौन जाने वो किस गली से गुजरे
हर गली को फूलों से सजाये रखना
#29.कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूंगा।
Kiss Day SMS For Girlfriend
#30.है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो
#31.लड़की लड़के को किस करती है
तो लड़के के गाल पे लिपस्टिक लग जाती है
लड़का कहता है ये क्या किया?
लड़की: अगर कुछ अच्छा करने से
दाग लगता हे तो दाग अच्छे हैं
#32.मैं उनका गुरूर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होठों को छोड़ दिया।
Kiss Day Wishes For Boyfriend
#33.डर से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है
हैप्पी किस डे
#34.बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बतायो।
#35.किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।
#36.मोहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना
और आज तो किस करने की इजाजत भी है
Happy Kiss Day
#37.शरबती होठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाहों में खुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
Kiss Day Wishes For Husband
#38.उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुज़रते है।।
#39.हर रोज़ तुझे Pyaar करूँ
हर रोज़ तुझे Yaad करूँ
हर रोज़ तुझे Miss करूँ
और आज के दिन मैं तुझे Kiss करूँ
#40.तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
#41.छूने दे तेरे होठों को आज अपने होंठों से
ना बदल तू अपनी निगाहें मेरी निगाहों से
मैं खो जाऊंगा तुझमें, तू खो जाए मुझमें
ना जगा मुझे तू बार बार अपनी बातों से
#42.सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठों को चूम कर।
#43.मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूँ
तुझसे अपनी जान मांगता हूँ
तू सो जाएगी मोबाइल ऑफ करके, इसलिए
एक गुड नाईट किस मांगता हूँ
#44.हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमे एक किस तो करो
यदि आपको Kiss Day Shayari पसंद आए तो अपने प्रिय के Whatsapp, Facebook & Twitter पर जरूर शेयर करे।
Leave a Reply