भारतीय क्रिकेट को दुनियाँ में कितनी भी समृद्धशाली मानी जाती हो, लेकिन भारतीय टीम में हमेशा अच्छे फास्ट बॉलर की कमी रही है। जिसे कोई झुठला नहीं सकता।
इस कारण राजस्थान के Kamlesh Nagarkoti की इंपोर्टेन्स बहुत बढ़ चुकी है, वे 145 किमी/घंटा की स्पीड से ज्यादा आसानी से बॉलिंग कर सकते है।
एक तरह कमलेश की यह काबिलियत, उन्हें कोयले की खदान निकला हीरा साबित कर रहा है। जिसके कारण उन्हें IPL में रिकॉर्डतोड़ कीमत मिले।
आइये जानते है कमलेश नागरकोटी की Full Biography
अनुक्रम
Kamlesh Nagarkoti Wiki 
Parents & Childhood
कमलेश नागरकोटी का जन्म बाड़मेर, राजस्थान में 28 दिसम्बर 1999 में हुआ था। वैसे उनका परिवार मूलत: उत्तराखंड का रहने वाला है। बाद में उनके पिता लछम नागरकोटि परिवार के साथ जयपुर आ गए।
यहा कमलेश पढ़ाई के साथ अपने पैशन क्रिकेट को भी फॉलो करने लगे। वे बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्छे थे। पर समय के साथ वे एक ऐसा फास्ट बॉलर बन गए, जो 140 किमी/घंटा के रफ्तार से आसानी से बॉलें फेंक सके।
शुरुआत में कमलेश जयपुर की गल्लियों में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते है, जिसपर संस्कार क्रिकेट अकादेमी कोच सुरेन्द्र राठोर की नजर पड़ी। वे परिवार से मिले और इस बारे में बताया।
उनका परिवार राजी हो गया और सपोर्ट भी किया। उस वक्त कमलेश मात्र 12 साल के थे और 7वीं क्लास में पढ़ते थे। फिर यही से बॉलिंग ट्रेनिंग लेने की शुरुआत हुई।
उनकी मिडल क्लास फैमिली थी, जिसके कारण कई बार आर्थिक मुसीबत आई, जैसे एक बार वे संस्कार वैली स्कूल में पढ़ना चाहते थे, लेकिन उनकी फैमिली के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे उस स्कूल की फीस चुका सके।
तब कोच और स्कूल टीचर ने उनकी मदद की और वे उस कुल में पढ़ सके।
वे पहले बाड़मेर से खेलना स्टार्ट किए, धीरे-धीरे उनकी बॉलिंग अच्छी होती गई।
Career
इस प्रतिभा के कारण जल्द ही राजस्थान रणजी टीम जगह मिल गई। जहां उन्होंने खेलते हुए पहली बार विकेटों की हैट्रिक लिया। इस तरह राजस्थान की तरफ से लिस्ट ए में हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर बन गए।
उन्होंने यह डेब्यु 26 फरवरी 2017 को मुंबई के खिलाफ चेन्नई में किया था।
इतने अच्छे प्रदर्शन का कमलेश जल्दी ही अच्छा फल मिला, जब उन्हें पृथ्वी शॉ के साथ न्यूजीलेन्ड में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए अंडर-19 टीम इंडिया में शामिल किया गया।
यहाँ उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजों से विरोधी टीमों की धज्जिया उड़ा दिये। उनपर भारतीय दिग्गजों की नजर उस वक्त पड़ी, जब वे पेस खेलने वाले अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया टीम को अपनी रफ्तार से चौका दिया। इस मैच में कमलेश ने 29 रन देकर 3 विकेट लिये।
तब इनके अच्छे प्रदर्शन खासकर उनके गेंद की रफ्तार की प्रशंसा वीरेंद्र सेहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने की।
कमलेश ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले है, जिसमें 16 विकेट ले चुके है। कमलेश बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी अच्छे है।
IPL Career
भारत में फास्ट बॉलर की शुरू से कमी रही है, इसलिए कमलेश की महत्व ऐसी ही डबल हो चुकी है।
इसलिए आईपीएल में उन्हें ज्यादा प्राइस मिलने के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे और वही हुआ।
केकेआर ने उन्हें 3.2 करोड़ में खरीदा, जबकि उनका बेसप्राइस मात्र 20 लाख था। इस तरह मात्र 18 साल की उम्र में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
Quick Fact
Name – Kamlesh Lachcham Nagarkoti
Date of birth – 28 December, 1999
Nick Name – Kammu
Age – 18 year (2018)
Role – Bowler
Batting – Right Hand
Bowling – Right Arm Fast
Caste – Kumaoni Rajput
Education – XII Passed
If you like it, please share on Facebook, Twitter, Google Plus & Whatsapp.
Suraj rajput says
Hi sir me bi bolar hu or me nestmen bi hu par me kuch nahi kar paya kyo ki hmare pass utna pesa nahi h
Sachin jain says
Sir kya u 19 players ki age sahi hote he kya
Ravi Kumar says
pata nahi bhai,
Rampal singh says
Sir I wil joining academy . Which academy is best