यदि इच्छा का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम इच्छा के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको इच्छा का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Iccha Ka Paryayvachi Shabd
इच्छा का पर्यायवाची शब्द – लालसा, मनोरथ, अरमान, चाह, कामना, ख्वाहिश, आकांक्षा, तमन्ना, अभिलाषा, वासना, चाहत, महत्वाकांक्षा, ईप्सा, मर्जी, आरजू|
Iccha Ka Paryayvachi Shabd – Lalasa, Manorath, Arman, Chaha, Kaamana, Khwahish, Aakanksha, Tmanna, Abhilasha, Vasana, Chahat, Mahatvaakaanksha, Iipsa, Marji, Aarju.
इच्छा के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 रमेश की इच्छा डॉक्टर बनने की थी लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आगे की पढाई नहीं कर सका|
2 मोहन की इच्छा हैं की वह अपनी बहन मीनाक्षी की शादी सरकारी नौकरी वाले के साथ करे|
3 प्रकाश की इच्छा व्यापार करने की हैं लेकिन उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर बनाना चाहते हैं|
4 मोहिनी की इच्छा सेना में भर्ती होने की थी लेकिन अचानक कल एक हादसे में उसकी मृत्यु हो गई|
5 केशव की इच्छा हैं की सभी परिवार गाँव में एक साथ रहे|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपको इच्छा का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, इच्छा के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|
Leave a Reply