Hug Day 12 फ़रवरी 2023 को है। आप इस दिन हमारे द्वारा लिखी शायरी का उपयोग करके अपने दिन को और अधिक रोमांटिक बना सकते हो। यह दिन वेलेंटाइन वीक के 6वें दिन आता है।
इस दिन प्रियजनों को गले लगाने और एक दूसरे के साथ अपने प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने का दिन होता है, साथ ही अपने प्रियजनों के लिए कुछ अतिरिक्त खुशिया देने की कोशिश की जाती है, वे उपहार, कार्ड, आलिंगन दिवस संदेश, आलिंगन दिवस शायरी, एसएमएस related आलिंगन करने के लिए उनके प्रति प्यार और अधिक बढ़ सकता हैं।
आजकल अगर कोई अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहता है उसके लिए Social Media सबसे अच्छा तरीका है।
अनुक्रम
Happy Hug Day Shayari 
आज हमारे जीवन में फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Whatsapp एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज आपके लिए Hug Day Shayari लिखी है, जिसे आप social media के माध्यम से अपनो को share कर के अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते है। आशा है कि आप इसे पसंद करेंगे और अपने प्रियजनों के प्रति अपनी भावनाओं को बतायोंगे।
Hug Day Wishes For Friends
#1.मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ !!!
#2.बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहो में सारा जहां भूलाते हों!!!
#3.कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार!!!
Read Also: Best 50 Hug Day Message Status 2023
#4.तुम्हारी बांहों में हमें,
जन्नत मिल गई सारी,
खुदा से बोलू की अपनी,
जन्नत अपने पास ही रख!!!
#5.देखा हैं जब से तुमको मेरा दिल नहीं हैं बस में,
जी चाहे आज तोड़ दु दुनिया की सारी रश्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ!!!
#6.मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो!!!
#7.बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का!!!
Read Also: Best 50 Hug Day Quotes 2023
#8.हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे,
न हो जाये पास आओ गले से लगा लो!!!
#9.दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं खो जाऊ!!!
#10.इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में!!!
Hug Day SMS For Girlfriend
#11.दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!!!
#12.कर दे नजरे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ!!!
#13.अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचौन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
#14.सूरत तो दिखाते हैं गले से नहीं मिलते
आँखों की तो सुन लेते हैं दिल की नहीं सुनते
#15.एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, इजाज़त के बगैर
Read Also: Best 25 Hug Day Image 2023
#16.कोई कहे इससे जादू की झप्पी …
कोई कहे इसे प्यार …
मौका खूबसूरत है …
आ गले लग जा मेरे यार !!
#17.इधर आ रक़ीब मेरे मैं तुझे गले लगा लूँ
मिरा इश्क़ बे-मज़ा था तिरी दुश्मनी से पहले
#18.नाराजगी कितनी भी हो तुमसे पर तुम्हें,
छोड़ने का खयाल आज तक नहीं आया….
#19.मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला
#20.मोहब्बत में बच्चो की तरह
होना चाहिए
जो मेरा है तो मेरा ही है
किसी और को क्यूँ दूँ…
Hug Day Shayari For Girlfriend
#21.क़त्ल की सुन के ख़बर ईद मनाई मैं ने
आज जिस से मुझे मिलना था गले मिल आया
#22.हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।
#23.बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
#24.मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे
#25.हम अपनी रूह तेरे जिस्म में छोड़ आये है
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था
#26.एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।
#27.मेरी जिंदगी मेरी
जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा
नाम हो तुम….
#28.आओ गले मिल कर ये देखें
अब हम में कितनी दूरी है
#29.बहके बहके ही अंदाज–ए–बया होते हैं,
आप बाहों में होते हैं तो,
होश कहां होते हैं।
#30.ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।
Hug Day Wishes For Boyfriend
#31.जो तीर आया गले मिल के दिल से लौट गया
वो अपने फ़न में मैं अपने हुनर में तन्हा था
#32.जिंदगी बहुत खूबसूरत है
अगर साथ निभाने वाला
मतलबी ना हो तो।
#33.हम अपनी रुह तो तेरे जिस्म,
में ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाना तो,
महज एक बहाना था।
#34.हज़ार तर्क-ए-वफ़ा का ख़याल हो लेकिन
जो रू-ब-रू हों तो बढ़ कर गले लगा लेना
#35.जानते हैं हम
मोहब्बत-आजमाई हो चुकी
आओ लग जाओ गले
बस अब लड़ाई हो चुकी
#36.अगर Relationship में एक दूसरे को टाइम दोगे
तो वो कभी खत्म नहीं होगे….
Happy Hug Day
#37.क्या सबब तेरे बदन के गर्म होने का सजन
आशिक़ों में कौन जलता था गले किस के लगा
#38.सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर Dear…❤️
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने.. .
Wish U Happy Hug Day
#39.एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
#40.तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते
Happy Hug Day
#41.बस एक बार किसी ने गले लगाया था
फिर उस के बाद न मैं था न मेरा साया था
#42.सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैपी हग डे..
#43.पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर. . .
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. . .
Happy Hug Day
#44.पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है!!
#45.तुम गले मिले तो ऐसे लगा
जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो
Happy Hug Day
#46.गले लगा के मुझे पूछ मसअला क्या है
मैं डर रहा हूँ तुझे हाल-ए-दिल सुनाने से
#47.हर मौज गले लग के ये कहती है ठहर जाओ
दरिया का इशारा है कि हम पार उतर जाएँ
#48.लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Wish you Happy Hug Day
#49.गले मिला न कभी चाँद बख़्त ऐसा था
हरा-भरा बदन अपना दरख़्त ऐसा था
#50.काश एक दिन ऐसा भी आये,
हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और वक्त वही ठहर जाए।
#51.क़रीब-ए-मर्ग हूँ लिल्लाह आईना रख दो
गले से मेरे लिपट जाओ फिर निखर लेना
#52.मैं लड़खड़ाया तो मुझ को गले लगाने लगे
गुनाहगार भी मेरी हँसी उड़ाने लगे
#53.बाँहों के दरमियान अब दूरी न रहे,
सीने से लगालो कोइ चाहत अधूरी न रहे।
एक ही तमन्ना एक ही आरजू,
बाहों की पनाह में तेरे, सारी जिंदगी गुजर जायें।
#54.जैसे भी हो
जो भी हो
मेरे लिए
तुम ही सबसे
Perfect हो….
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताए कि यह post आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरूर करे। हमे follow करना ना भूले।
Bhupendra says
Nice post
Mayra Gupta says
Mast hai sabhi shayari
Gayatri says
Lovely Shayaries….
Gayatri says
Lajawab Shayaries!
Geeta Namdev says
Wonderfur Hug Day Shayari.