Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • Valentine Week List
  • Rose Day Shayari
  • Propose Day Shayari
  • Chocolate Day Shayari
  • Teddy Day Shayari

Best 101 Happy New Year Message SMS 2023 in Hindi

By : Ravi Kumar

जैसे-जैसे दिसंबर का महिना बीतता जाता है, वैसे-वैसे हवायों में घुली मनमोहक खुशबू हमें नए साल के स्वागत के लिए अनुभूति करती जाती है।

वैसे भी नया साल कई मायनों में हम सभी के लिए खास होता है। कोई इस दिन अपने नए सपने की शुरुआत करता है, कोई अपनी बुरी आदत को अलविदा कहता है।

मतलब सभी एक सार्थकता के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहते है। जिसकी शुरुआत आप Happy New Year Message भेजने के साथ कर सकते है।

अनुक्रम

  • Happy New Year Message
    • Read Also: Best 101 Happy New Year Motivational Quotes 2023
    • Happy New Year SMS
    • Read Also: Best 101 Happy New Year Greeting Wishes Card 2023
    • New Year Message For Friends
    • Read Also: Best 50 Happy New Year Status in Hindi 2023
    • New Year Thank You Message
    • Read Also: Best 50 Happy New Year Shayari 2023
    • New Year Message To Boss
    • New Year Message For Boyfriends
    • Read Also: Best 50 Happy New Year Quote & Message 2023
    • Happy New Year Message With Images
    • Read Also: Best 20 Happy New Year 2023 Images & HD Wallpaper
    • New Year Message For Girlfriend

Happy New Year Messagehapp new year-7

#उम्र का एक और साल गया,
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया।
#हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुल ना पाएगा
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

#एक साल गया, एक साल नया हैं आने को,
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।

#पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा

happ new year-2Read Also: Best 101 Happy New Year Motivational Quotes 2023

#ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,
आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।

#सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो।

Happy New Year SMS

#फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।

#सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन
सितारों सा झिलमिलाए आपका आँगन
इन्ही दुआओ के साथ, आपको नये साल की खूब सारी शुभकामनाएं।

#सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।

#जाने अनजाने में अगर 2021 में
मुझ से आपका दिल दुखा हो ……!!
या
…
…
…
…
…
…
…
…
आप दुखी हुए हो तो उस के लिए 2023 में भी तैयार रहना
क्यों के…!!
सिर्फ कलेंडर बदला है हम नही !!

#नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू
जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।

YouTube video

#इस साल आपके घर
खुशियों की धमाल हो
दौलत की ना हो कमी
आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा
ऐसा सबका हाल हो
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

#ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।

#तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।

happy new yearRead Also: Best 101 Happy New Year Greeting Wishes Card 2023

#बीते वर्ष को विदा इस कदर करते है
जो नही किया अब तक वो करते हैं
नया वर्ष आने की खुशियाँ तो सब मनाते है
चलो इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!

New Year Message For Friends

#कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
जीवन का इक और सुनहरा साल गया।

#बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों आपके
नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

#कल, 365 पेज वाली किताब का पहला,
सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना।

YouTube video

#गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने थे दिल से ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

happy new yearRead Also: Best 50 Happy New Year Status in Hindi 2023

#अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे।

#ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये,
मैं फिर से 21 का और तू 20 की हो जाये।

#जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

#नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।

#कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी
अपनों की चाहत सबके साथ होगी
फिर गम की न कोई बात होगी
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।

New Year Thank You Message

#उस मोड़ से शुरू करना हैं फिर से नया साल,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

#उसके साथ जीने का एक साल और दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।

#मुबारक हो आपको नया साल
इस साल आपके दामन खुशियो से भर जाये
जो आप माँगो, वो तुम्हे मिल जाये
इस नए साल पर यही दुआ है हमारी
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

happy new yearRead Also: Best 50 Happy New Year Shayari 2023

#ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब हैं,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं।

#अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन,
साल का सबसे अच्छा दिन हैं।

#नए वर्ष का दिन सभी का जन्मदिन होता हैं।

New Year Message To Boss

#तुम जियो हज़ारों साल दिल से बस अब यही दुआ निकले
दूर हो जाऊ उस वक़्त से पहले, जब जिस्म से रूह निकले

नव वर्ष मुबारक दोस्त…

#इंकार किया जिन्होंने मेरा समय देखकर
वादा है मेरा, ऐसा समय भी लाऊंगा
की मिलना पड़ेगा मुझसे समय लेकर

#कोई दूर हो जाता है मुझसे तो कोई बिछड़ जाता हैं
दर्द को आघोश में लिए, मेरा हर साल आता हैं !

#नया साल अपने साथ कई सपने लेकर आता है
हर एक महीना जिसका मन ही मन गुनगुनाता है
कई मौसम आते हैं यहाँ, कई मौसम जाते हैं यहाँ
आख़िर में तो बस चंद गुज़रे पल रह जाते हैं यहाँ
किसी की पैदाइश होती है, तो किसी की मौत यहाँ
फिर भी जलती रहती है, जीवन की वह जोत यहाँ
हर साल के साथ, अनगिनत यादें जुड़ी रहती हैं
वक्त की दहलीज पर यूँ, बाहें खोले खड़ी रहती हैं

New Year Message For Boyfriends

#नये साल का करो स्वागत,
पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर।

#हर दिल में हो सबके लिए प्यार
हर दिन बने खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद से, आओ भूले सारे गम
न्यू इयर का हम सब करें वेलकम
नए साल की शुभकामनाये

#इस नये साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो
नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी चाहत हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

#करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।

happ new year-4Read Also: Best 50 Happy New Year Quote & Message 2023

#ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं?
सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं।

#उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया।

#मेरे महबूब तेरी साँसों की गर्माहट में,
बहक जाना अच्छा लगता है |
मेरे साथ चलना तेरा, हर नया साल सा लगता है |
हैप्पी न्यू ईयर माय लव

#कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।

#गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बता दो इतना जाना,
दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना।

#किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश नए साल पर तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।

#साल की हैं ये आखरी रात, सुबह के नये सूरज के साथ,
करनी हैं एक दिल की बात, क्यो ना खुशियों बांटे साथ-साथ।

#सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.

#पुराना साल सबसे अब हो रहा हैं दूर,
क्या करे यही हैं,. कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नया साल तहे दिल से मुबारक हो

Happy New Year Message With Images

#आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.

#इस नए साल में खुशियों की बरसाते हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी चाहतें हो…….
Happy New Year 2023

happy new yearRead Also: Best 20 Happy New Year 2023 Images & HD Wallpaper

#नया साल भी क्या नया लाएगा
नया साल भी युही सताएगा
ख़्वाब दिखायेगा, कदम बेहकहायेगा
ठोकरे देकर फिर संभालना सिखाएगा
याद दिलाएगा, फिर हमे रुलाएगा
दे के वास्ते फिर से चुप कराएगा
नया साल भी क्या नया लाएगा
दिल में आरज़ू जगायेगा, नीदें उड़ाएगा
दिलासे देकर हमे फिर से सुलाएगा
यादे महकाएगा, गीत लिखवाएगा
आंसू छलका के अकेला छोड़ जायेगा
नयी उमीदें लाएगा, हसरते जगायेगा
जीना सिखाएगा, और कुछ यादे दे जायेगा
नया साल भी क्या नया लाएगा
नया साल भी युही गुजर जायेगा

#नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।

#शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
Happy New Year

New Year Message For Girlfriend

#ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।

#मेरी चाह हैं नया साल हो कुछ ऐसा
ना हो जिसमे कोई किसी का दिल दुखाने वाला
दुनिया में नहीं हैं, जिनका कोई
नया साल में हो उनको कोई गले लगाने वाला
उजड़ी हुयी आँखें, जिनकी ज़िन्दगी में हैं अँधेरा
नया साल हो उनके दुबारा सपने दिखाने वाला
तनहा और उदास लोगो के आशियानों में
नया साल हो खुशियो की बारिश करने वाला
दुःख, दर्द, दुश्मनी सब को मिटाकर
नया साल हो सबसे दोस्ती कराने वाला
ऐसी चाह मेरी, कुछ ऐसा हो साल आने वाला

#भूल जाओ बीते हुए कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी पल हो
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल
ऐसा आने वाला नया साल हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

#हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे
इसलिए आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।

#नए साल का उद्देश्य यह नहीं हैं कि हमारे पास एक नया साल हो
वह यह हैं कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो।

#इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो

#दुआ मिले बंडो से,
साथ मिले अपनो से,
रहमत मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से,
के आप खुश रहे सबसे,
नए साल कि शुभकामनाये ।

#है एक रंग नया सा, रूप नया सा
दिल में है आज एहसास नया सा
नयी चाहते हैं और नयी उमंगें
मन में है एक ख्वाब नया सा
नयी है साल, नया हैं दिन
रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा
नया साल मुबारक हो

#ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी, नए साल में
हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना

#नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।

#भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।

#नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिवस एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नव वर्ष मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ

Spread the love

Related Posts

  • happy new yearBest 101 Happy New Year Quotes in Hindi [Motivational 2023]
  • happ new year-10Best 100 हैप्पी न्यू ईयर 2023 इमेजेज HD वॉलपेपर डाउनलोड
  • happy new yearBest 51 Happy New Year Shayari 2023 in Hindi [Friends Teacher]
  • happ new year-3Best 51 Happy New Year 2023 Wishes Quotes Message in Hindi

Filed Under: New Year

Comments

  1. anuj says

    at

    thanks bhai

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • Best 30 Teddy Day Images
  • [Best 51] Teddy Day Message Status in Hindi [Romantic 2023]
  • [Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • [Best 51] Promise Day Message Status in Hindi- Romantic
  • [Best 60] Valentine Day Wishes Shayari in Hindi

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status