यदि गलत का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम गलत के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको गलत का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Galat Ka Paryayvachi Shabd
गलत का पर्यायवाची शब्द – दुष्कर्म, त्रुटिपूर्ण, भुलयुक्त, अनुचित, बुरा, बेजा, अघ, चुक, अपराध, जुर्म, कसूर, दोष, अपकर्म, अभियोग, खता, पाप, गुनाह|
Galat Ka Paryayvachi Shabd – Dushkarm, Trutipurn, Bhulayukt, Anuchit, Bura, Beja, Agh, Chuk, Apradh, Jurm, Kasoor, Dosh, Apkarm, Abhiyog, Khata, Pap, Gunah.
गलत के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 मोहित ने अपने ही गाँव की लड़की के साथ दुष्कर्म किया|
2 मीनाक्षी स्कूल में सबका बुरा करती हैं|
3 रोहित ने अपने पिताजी को घर से निकाल कर बहुत गलत किया|
4 कोमल ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया|
5 राहुल को उसके गुनाह की सजा जरुर मिलेगी|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में गलत का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, गलत के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|
Leave a Reply